बीपीएल सूची में अपना नाम कैसे देखें 2024

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें gram panchayat bpl list : आज अधिकांश सरकारी योजना का लाभ ग्राम पंचायत बीपीएल लिस्ट में जिनका नाम है, उन्हें मिलता है। क्योंकि इन्हें ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ देकर इन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करना है। ये लिस्ट सरकार द्वारा कराई गई सर्वे एवं आर्थिक जनगणना के आधार पर होती है। लेकिन कई ऐसे गरीब परिवार है जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं होता। अगर हम ये जानना चाहे कि हमारा नाम बीपीएल सूची में है या नहीं तब इसे घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है।

गवर्नमेंट ने बीपीएल सर्वे सूची ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी अपने गांव या ग्राम पंचायत बीपीएल लिस्ट में नाम अपना नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप और सरल तरीके से बता रहे है कि bpl list में अपना नाम कैसे देखें। तो चलिए शुरू करते है।

BPL List क्या है ?

BPL List भारत सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की सूची है। इस लिस्ट में जिन परिवारों का नाम होता है उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। बीपीएल लिस्ट में उन परिवारों का नाम शामिल किया जाता है, जो सरकार द्वारा कराये जाने वाले सर्वे में पात्र होते है।

सरकार की कई योजनाएं बीपीएल परिवारों को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जाता है। जिससे इन परिवारों का स्तर गरीबी रेखा से ऊपर उठ सकें। आज कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए bpl list में नाम होना आवश्यक है। तो चलिए यहाँ जानते है कि घर बैठे ऑनलाइन बीपीएल सूची में नाम कैसे देखते है ?

बीपीएल सूची में नाम ऐसे देखें ऑनलाइन

  • बीपीएल सूची में नाम देखने के लिए mnregaweb2.nic.in वेबसाइट को ओपन करें।
  • फिर अपने राज्य का नाम चुनें।
  • अब अपने जिला का नाम चुनें।
  • अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें।
  • फिर अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें।
  • सभी डिटेल्स सेलेक्ट करके सबमिट करें।
  • बीपीएल सूची में अपना नाम देखें।

ऊपर हमने स्टेप बताया है कि कैसे आप अपने पंचायत की बीपीएल लिस्ट को चेक कर सकते है। चलिए आपको इसे विस्तार से बताते है। लिस्ट हम दो अलग – अलग वेबसाइट में देख सकते है। चलिए सबसे पहले मनरेगा की वेबसाइट पर बीपीएल सूची देखने की जानकारी आपको बताते है। फिर स्टेट वाइज ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक भी आपको देंगे।

स्टेप-1 बीपीएल सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में मनरेगा वेबसाइट को ओपन करें। आपकी सुविधा के लिए हमने यहाँ ऑफिसियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने जिला का नाम चुनें। इसी तरह अपने ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Submit कर दें।

bpl-suchi

स्टेप-3 जैसे ही डिटेल्स सेलेक्ट करके Submit करेंगे, आपके ग्राम पंचायत की बीपीएल सूची खुल जाएगी। इस सूची में आप अपना नाम देख सकते हो। लिस्ट बहुत लम्बी हो सकती है इसलिए सभी पेज में अपना नाम जरूर देखें।

bpl-suchi

ऊपर हमने मनरेगा की वेबसाइट में बीपीएल सूची देखने की जानकारी बताया है। इसके अलावा आप अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर बीपीएल लिस्ट में नाम देख सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं बीपीएल सूची देखने का लिंक दे रहे है। आप अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें।

क्रमांकराज्य का नामबीपीएल सूची देखें
1.मध्यप्रदेशयहाँ क्लिक करें
2.झारखंडयहाँ क्लिक करें
3.पुडूचेरीयहाँ क्लिक करें
4.राजस्थानयहाँ क्लिक करें
5.महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
6.ओडिशायहाँ क्लिक करें
7.तमिलनाडुयहाँ क्लिक करें
8.गुजरातयहाँ क्लिक करें
9.आंध्रप्रदेशयहाँ क्लिक करें
10.छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
11.कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
12.मणिपुरयहाँ क्लिक करें
13.गोवायहाँ क्लिक करें
14.त्रिपुरायहाँ क्लिक करें
15.उत्तरप्रदेशयहाँ क्लिक करें
16.अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
17.हरयाणायहाँ क्लिक करें
18.केरलयहाँ क्लिक करें
19.मेघालययहाँ क्लिक करें
20.पंजाबयहाँ क्लिक करें
21.जम्मू और कश्मीरयहाँ क्लिक करें
22.हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
23.मिजोरमयहाँ क्लिक करें
24.उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
25.पश्चिम बंगालयहाँ क्लिक करें
26.बिहारयहाँ क्लिक करें
27.असमयहाँ क्लिक करें
28.नागालैंडयहाँ क्लिक करें
29.सिक्किमयहाँ क्लिक करें
30.तेलंगानायहाँ क्लिक करें
31.दादरा और नगर हवेलीयहाँ क्लिक करें
32.अंडमान और निकोबार द्वीप समूहयहाँ क्लिक करें
33.दमन और दीवयहाँ क्लिक करें
34.लक्षद्वीपयहाँ क्लिक करें
35.दिल्लीयहाँ क्लिक करें
36.चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें

सारांश –

बीपीएल सूची में नाम देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट mnregaweb2.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करके सबमिट कीजिये। फिर ग्राम पंचायत बीपीएल लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते है।

बीपीएल सूची से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

बीपीएल में नाम कैसे चेक किया जाता है ?

बीपीएल में नाम चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट mnregaweb2.nic.in को ओपन करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बीपीएल लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। इस तरह बीपीएल में नाम चेक किया जाता है।

बीपीएल सूची में नाम कैसे डालें ?

बीपीएल सूची में नाम सामाजिक और आर्थिक जनगणना के अनुसार आता है। बीपीएल सर्वे के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का नाम बीपीएल सूची में शामिल किया जाता है। अगर आपका नाम इसमें नहीं है तब आपको अगले सर्वे का इंतजार करना होगा। अगर आप बीपीएल परिवार की केटेगरी में आते होंगे तब आपका नाम नई बीपीएल सूची में आ जायेगा।

बीपीएल सर्वे सूची में नाम नहीं आया क्या करें ?

बीपीएल सर्वे सूची में नाम नहीं आया है, तब आप अन्य केटेगरी में सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। जैसे – आप एपीएल राशन कार्ड बनवा सकते है। इसके अलावा बीपीएल परिवार की तरह ही और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (नया तरीका)

नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें, इसकी स्टेप by स्टेप सरल जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा bpl list चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये बीपीएल सूची से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

ग्राम पंचायत बीपीएल सूची में नाम देखने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर करते है तब अन्य लोगों को भी मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप राशन कार्ड के बारे में नई – नई एवं उपयोगी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तब गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते हो। धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें