आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें aadhar card se ration card check : राशन कार्ड की जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध हो चुका है। इससे अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे राशन कार्ड चेक कर सकता है। लेकिन इस सुविधा की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए हम यहाँ स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें ? अगर आप एक राशन कार्ड धारक है तो इस जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़िए।
Ration Card Management System (RCMS) पर राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। वहां आप अपने राशन कार्ड की डिटेल्स जैसे – राशन कार्ड का प्रकार, किसके नाम पर राशन कार्ड है, कितने सदस्यों का नाम है, किस राशन दुकान से राशन मिलेगा आदि महत्वपूर्ण विवरण चेक कर सकते हो। इसके लिए वेब पोर्टल पर आपको निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। तो चलिए आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करने की प्रक्रिया शुरू करते है।
आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 RCMS वेबसाइट को ओपन करें
आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक करने के लिए हमें राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में rcms और अपने राज्य का नाम टाइप करके सर्च करें। जैसे – rcms punjab इसके बाद उस स्टेट गवर्नमेंट की वेबसाइट आये उसे सेलेक्ट करें। जैसे पंजाब राज्य के लिए – ercms.punjab.gov.in
स्टेप-2 Know Your Ration Card को चुनें
जैसे ही RCMS की वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर आपको अलग – अलग सर्विस का विकल्प मिलेगा। हमने आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करना है, इसलिए मेनू में Ration Card विकल्प को चुनें। इसके बाद Know Your Ration Card ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-3 Captcha कोड वेरीफाई करें
अब स्क्रीन पर captcha वेरिफिकेशन आएगा। यहाँ स्क्रीन पर दिए गए कोड को निर्धारित खाली बॉक्स में भरें। इसके बाद Verify बटन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-4 आधार कार्ड नंबर एंटर करें
कॅप्टचा कोड वेरीफाई होने के बाद अगले स्टेप में आपसे आधार नंबर पूछा जायेगा। यहाँ निर्धारित बॉक्स में अपना आधार कार्ड का नंबर भरें एवं View Report का ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-5 राशन कार्ड चेक करें
जैसे ही आप अपना आधार नंबर एंटर करके view report करेंगे, स्क्रीन पर आधार कार्ड से सम्बंधित विवरण खुल जायेगा। यहाँ आप राशन कार्ड धारक का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड नंबर, राशन दूकान का नाम, सदस्यों का विवरण आदि जानकारी चेक कर सकते है।
इसी तरह Ration Card Management System (RCMS) की वेबसाइट पर अन्य सभी राज्यों के निवासी आधार नंबर से राशन कार्ड चेक कर सकते है। अगर आपको इसमें कोई परेशानी आये तब आप सीधे स्टेट पोर्टल पर भी अपना राशन कार्ड देख सकते है। इसके लिए इसे पढ़ें – अपना राशन कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन
सारांश –
आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट ercms.punjab.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में Know Your Ration Card विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करके view report विकल्प को सेलेक्ट करें। अब आपके राशन कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे देखें ?
आधार नंबर से राशन कार्ड देखने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाइये। इसके बाद know your ration card विकल्प को चुनें। अब निर्धारित बॉक्स में अपना आधार नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। आपका आधार नंबर वेरीफाई होने के बाद डिटेल्स स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप राशन कार्ड देख सकते है।
राशन कार्ड चेक करने की वेबसाइट क्या है ?
राशन कार्ड चेक करने की सरकारी वेबसाइट है – nfsa.gov.in इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन कीजिये। फिर अपने राज्य, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, गांव और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है।
राशन कार्ड से आधार नंबर लिंक कैसे करें ?
राशन कार्ड से आधार नंबर लिंक करने के लिए अपने परिवार के सभी सदस्यों की आधार कार्ड की फोटोकॉपी या ओरिजिनल कार्ड लेकर राशन दुकान में जाइये। वहां आपके आधार कार्ड का नंबर एंटर करके और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करके राशन कार्ड से आधार नंबर लिंक कर देंगे।
आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें, इसकी जानकारी हमने स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपना राशन कार्ड चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
आधार कार्ड से राशन कार्ड चेक करने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए अगर आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर करेंगे, तब काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई एवं लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Hamara rashan card nahi ban Raha hai
क्या परेशानी आ रही है सर ?
My rationcrad. Gum ho geya pls आधार कार्ड से निकाल दो आप की मर्बानी होगी
सर आप इसे पढ़ें – डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
I want to my rashan card
Ration card cheak