अपने नाम का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2024

अपने नाम का राशन कार्ड कैसे चेक करें apne name ka ration card kaise check kare : राशन कार्ड योजना का लाभ लेना है, तो अपने नाम का राशन कार्ड जरूर होना चाहिए। क्योंकि बिना राशन कार्ड के राशन दुकान से राशन नहीं मिलेगा। पहले हमें पता नहीं लगता था की किसके – किसके नाम का राशन कार्ड बना हुआ है। लेकिन अब आप बहुत आसानी से घर बैठे अपने नाम का राशन कार्ड चेक कर सकते है।

खाद्य विभाग ने अब राशन कार्ड से सम्बंधित सुविधाएँ ऑनलाइन कर दिया है। जिससे अब आप घर बैठे ही राशन कार्ड से सम्बंधित कई सेवाओं का लाभ ले सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि ऑनलाइन अपने नाम का राशन कार्ड कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

अपने नाम का राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 nfsa.gov.in वेबसाइट को ओपन करें

अपने नाम का राशन कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे खाद्य विभाग की वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनिए

खाद्य विभाग की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। हमें अपने नाम का राशन कार्ड चेक करना है इसलिए यहाँ मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

apne-name-ka-ration-card-check

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम चुनिए

इसके बाद भारत के सभी राज्यों का नाम स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

apne-name-ka-ration-card-check

स्टेप-4 अपने जिले का नाम चुनिए

अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके राज्य का स्टेट फूड पोर्टल खुल जायेगा। यहाँ आपको सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको खोजना है कि आपका जिला कहाँ पर है। जिला का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट करें।

apne-name-ka-ration-card-check

स्टेप-5 अपने ब्लॉक का नाम चुनिए

अपना जिला चुनने के बाद उस जिले के अंतर्गत जितने भी ब्लॉक आते है उसका नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने ब्लॉक का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

apne-name-ka-ration-card-check

स्टेप-6 अपने पंचायत का नाम चुनिए

अपना ब्लॉक चुनने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत आते है उसका नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने पंचायत का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

apne-name-ka-ration-card-check

स्टेप-7 राशन कार्ड के प्रकार को चुनिए

ग्राम पंचायत का नाम चुनने के बाद उस पंचायत में संचालित राशन दुकान का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके साथ ही किस राशन कार्ड में कितने राशन कार्ड धारी है उसकी संख्या भी दिखाई देगा। आपको जिस राशन कार्ड में अपना नाम चेक करना है उसे सेलेक्ट कीजिये।

apne-name-ka-ration-card-check

स्टेप-8 अपने नाम का राशन कार्ड चेक करें

जैसे ही राशन कार्ड को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता/पति का नाम, यूनिट संख्या आदि विवरण दिया रहेगा। इसमें आप अपने नाम का राशन कार्ड चेक कर सकते है।

apne-name-ka-ration-card-check

राशन कार्ड चेक करने का राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य के द्वारा बताया कि अपने नाम का राशन कार्ड कैसे चेक करें। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों का भी चेक किया जा सकता है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम और अपने नाम का राशन कार्ड चेक करने का लिंक दिया है। आप इस टेबल में अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामराशन कार्ड चेक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सारांश –

अपने नाम का राशन कार्ड चेक करने के लिए अपने राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट nfsa.gov.in ओपन करना है। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। फिर अपने राशन दुकान का नाम चुनें। इसके बाद राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट कीजिये। जैसे ही राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करेंगे स्क्रीन में राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

नाम से राशन कार्ड चेक कैसे करते है ?

नाम से राशन कार्ड चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने राशन दुकान का नाम चुनें। अब राशन कार्ड नाम लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप नाम से राशन कार्ड चेक कर सकते हो।

मेरा राशन कार्ड चेक कैसे करें ?

मेरा राशन कार्ड चेक करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाइये। फिर अपने राज्य, जिला और ब्लॉक का नाम चुनें। अब अपने ग्राम पंचायत और गांव का नाम चुनें। इसके बाद राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिये। अब राशन कार्ड डिटेल्स स्क्रीन में खुल जाएगी। यहाँ आप मेरा राशन कार्ड चेक कर सकते हो।

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक कैसे करें ?

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करने के लिए खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। अब राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप राशन कार्ड चेक कर सकते है।

अपने नाम का राशन कार्ड कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपने नाम का राशन कार्ड देख पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड में आपके कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

अपने नाम का राशन कार्ड चेक करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

43 thoughts on “अपने नाम का राशन कार्ड कैसे चेक करें 2024”

  1. मैंने पांच 7 महीने पहले राशन कार्ड में नाम शुद्धीकरण करवाया था वह नाम जुड़ गया था जो गलत जोड़ा गया है उसके बारे में जानकारी देखना चाहता हूं

    Reply
  2. मेरे को राशन कार्ड चेक करना है मेरा राशन कार्ड में नाम जुड़ा है या नहीं जुड़ा है डिटेल देखनी है कृपया मेरे को मेरे राशन कार्ड संबंधित जानकारी देने की कृपा करें

    Reply
  3. Naam kaise joda jata hai ya kon sahi kaam karta hai ki uske pass jao aur naam jode wa lo problem hota hai 1unite kam hai hamare ghar me

    Reply
  4. Sation card me jodna hai sab paisa kha kar baith jate naam tak nhi jodne aata 2saal see naam jodwa rha hu kya malum kab judega 1unite ka naam jodna paisa le kar sab bolte hai ki naam jode diya hu aaj tak name hi nhi aaya

    Reply
  5. Online kiye mujy 6 mahiny ho gay kuch ni huya jb juo rasan cord bkuf bna dty h jo log passsa dty h sif unka rasan cord bnta h bas

    Reply
  6. संतोष कुमार भालचंद्र टो वार्ड नंबर 42 राशन कार्ड काले

    Reply
  7. छोटे बच्चे का और शादी के बाद का नाम ऑनलाईन घर बैठे जुड शकता है क्या?

    Reply
  8. भूरी देवी रोहन सिंह जालौर जिला जालौन जिला थाना चुर्खी तहसील कालपी तहसील कालपी बस इतना ही राशन कार्ड

    Reply
  9. सर मैं राजस्थान जिले से हु मेरा राशन कार्ड तो बना है लेकिन गेहूं नहीं मिलता है तो मैं क्या करूं
    और हमारे तो बिल्कुल ही खेती करने के लिए जमीन भी नहीं है

    Reply please

    Reply
  10. Mujhe new ration card banwana hai pls batayen kya karna hoga mera purana ration card update ho sakta hai? Ya phir naya banana hoga?

    Reply
  11. मेरा नाम रीता रानी है मैं यूपी रामपुर की रहने वाली हूं मेरी छोटी सी नौकरी है मेरे दो बच्चे हैं कोरोना की वजह से मेरे पति का काम भी नहीं चल रहा है मैं किराए पर रहती हूं मैं बहुत परेशान हूं मेरा राशन कार्ड भी नहीं बन रहा है मुझे इसकी बहुत जरूरत है कृपया बताएं राशन कार्ड मेरा कब तक बन जाएगा प्लीज मेरी मदद करें

    Reply
  12. इटावा की राशन डीलर की दुकान का प्रतिशत शेष राशन लिस्ट खोले।

    Reply
  13. मेरा राशनकार्ड कट गया है और मेने दोबारा जमा कर दिया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है मुझे अब क्या करना होगा आप मुझे बता सकते है

    Reply
  14. गांव धावड़ी मंगरी तहसील सेमारी जिला उदयपुर राजस्थान

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें