बीपीएल सूची में नाम कैसे जोड़े bpl suchi mein naam kaise jode : गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बीपीएल सूची में जाता है। इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ अन्य लोगों की तुलना में अधिक मिलता है। जैसे – बीपीएल राशन कार्ड वालों को सबसे कम दाम में राशन मिलता है। लेकिन ऐसे परिवार जो पात्रता रखते है, लेकिन उनका नाम बीपीएल सूची में नहीं है, तो उन्हें लाभ नहीं मिल पाता है।
खाद्य विभाग ने ऐसे परिवार जो बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्रता रखते है, लेकिन उनका नाम सूची में नहीं है, तो वे आवेदन करके अपना नाम बीपीएल सूची में शामिल करवा सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए यहाँ हमने बीपीएल सूची में नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी प्रक्रिया को बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ?
- बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले यहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये – यहाँ क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म आपको नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी मिल जायेगा।
- अब आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, पता एवं परिवार के सभी सदस्यों का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि विवरण भरें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई अन्य जानकारी को भी ध्यान पूर्वक भरें। जैसे – जनपद का नाम, तहसील एवं विकासखंड का नाम, राजस्व ग्राम का नाम आदि।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान जरूर लगाएं।
- आवेदन फॉर्म के साथ निर्धारित सभी दस्तावेज की कॉपी भी लगा दें। जरुरी एवं मान्य दस्तावेज की लिस्ट नीचे दिया गया है।
- अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म में ग्रामीण क्षेत्र के निवासी ग्राम पंचायत से एवं शहरी क्षेत्र के निवासी नगरीय निकाय से अनुमोदन करवा लें।
- इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय में जहाँ पर आवेदन स्वीकार किये जाते है, वहां जमा कर दें।
- अगर आपके शहर में ग्राहक सेवा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है, तो वहां से भी अपना आवेदन जमा कर सकते है।
- छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जांच किया जायेगा। जाँच उपरांत सही पाए जाने पर आपका नाम भी बीपीएल राशन कार्ड में जोड़ दिया जायेगा।
बीपीएल लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बीपीएल राशन कार्ड की सूची में नाम जोड़ने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे। नीचे हमने इसकी पूरी लिस्ट दिया है, जो मान्य किये जाते है –
- आवेदक का तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ।
- मुखिया एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
- बीपीएल सर्वे क्रमांक।
- पता प्रमाण के लिए पानी या बिजली बिल मान्य है।
- जॉब कार्ड या श्रमिक कार्ड भी मान्य किये जाते है।
- ग्रामीण के लिए ग्राम पंचायत एवं शहरी के लिए नगर पंचायत का अनुमोदन।
सारांश –
बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। फिर आवेदन फॉर्म को पूरा भरें और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी अटैच कर दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपका नाम बीपीएल लिस्ट में नाम जुड़ जायेगा।
बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें ऑनलाइन
अपने गांव के राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें
सामान्य प्रश्न (FAQ)
बीपीएल सूची में नाम डालने के लिए खाद्य विभाग या ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। फिर आवेदन फॉर्म को भरें और निर्धारित सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर दें। अब तैयार किये गए फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपका नाम बीपीएल लिस्ट में जुड़ जायेगा।
जिसका नाम बीपीएल लिस्ट में हो उनका बीपीएल कार्ड बन सकता है। इसके अलावा सभी जरुरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का नाम बीपीएल लिस्ट में शामिल किया जाता है और इन्ही लोगों का बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है।
बीपीएल कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। फिर आवेदन फॉर्म को भरें और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दें। अब तैयार किये गए फॉर्म को राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दें। आवेदन और डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद बीपीएल राशन कार्ड जारी हो जाता है।
बीपीएल सूची में नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी पात्रता रखने वाला परिवार अपना नाम बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में शामिल करवा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या बीपीएल सूची से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
बीपीएल सूची में नाम जोड़ने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप या फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Sir Mai vikalang hu mera ration card apl hai BPl kaise banega
मेरी पतनी का नाम नही जोड रहा बीपीएल मे
Bpl me new nam kese jode
बीपीएल में नाम जोड़ना है जल्द से जल्द जोड़ दें
Mera nam bpl me nahi h panchayat me kase darj karen
Humare paas Apl card hai par humari aarthik stithi bhut kharab hai,humara BPL card kese banega.
Bpl me nam jodna
Kya me bhi apna naam jod skti hu bpl such me
Mere pita ki jagah mere dada ka name hai o
Rekha Devi ke name jodwana hai
मुझे सरकारी लाभ नहीं मिलता है मेरा निवेदन सुइकार करें
बीपीएल में नाम जोड़े
Muje bpl me name jodna
मेरा राशनकार्ड नहीं बन रहा है bpl वाला वर्तमान में बैतूल मैं रहता हूं चैतराम करोचे मुकाम दूधिया पोस्ट दूधिया तहसील चिंचोली जिला बैतूल
Mai apne ek sadashy ka name BPL me jodna chhta hu
Bpl me nam jode
Bpl m name jode pless help me i am a poor man
में Love Kumar Prajapat
में एक गरीब परिवार से हूं जो की मेरे पास खुद का मकान भी नहीं हैं
में एक किराए के मकान में रहता हूं
आप से निवेदन है कि मेरे BPL कार्ड बनाने
बाबत!
B p l kard chahiye jee
सर मेरी समस्या है ना मेरे पास घर है ना मेरे पास खेत है मैं बहुत गरीब आदमी हूं और मैं बीपीएल सूची में हूं और ना मेरा बीपीएल कार्ड बन रहा है और ना मेरा बीपीएल सूची में नाम है कृपया करके बीपीएल सूची में नाम करवा दिया जाए बहुत-बहुत धन्यवाद
Sir meri Mata ji ka finger Nahi lagta hai. Islie BPL card me unit judwane ke lie
BPL card mein family ke member kaise juden
Bpl nahi ban raha he