Ration Card Download Gujarat 2024: राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड कैसे करें

राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड कैसे करें 2024 gujarat ration card download : सरकारी राशन दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड का होना आवश्यक है। अगर आपको राशन कार्ड नहीं मिला है और राशन लिस्ट में नाम है तो आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। इसके अलावा अगर आपका राशन कार्ड गुम जाए या ख़राब हो जाये तब भी ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करके राशन प्राप्त कर सकते है।

गुजरात की राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की सही प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है, कि गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।

Ration Card Download Gujarat Online

जानकारीगुजरात राशन कार्ड डाउनलोड (Gujarat ration card download)
माध्यमऑनलाइन (online)
राज्यगुजरात (Gujarat)
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
लाभई राशन कार्ड डाउनलोड करना
आधिकारिक वेबसाइटipds.gujarat.gov.in

गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 ipds.gujarat.gov.in में जाइये

Ration Card Gujarat Download करने के लिए सबसे पहले गुजरात की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में ipds.gujarat.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकेंगे – Ration Card Gujarat

स्टेप-2 वर्ष और माह का नाम चुनें

गुजरात राशन कार्ड वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करें। फिर माह का नाम सेलेक्ट करके Go ऑप्शन को चुनें। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में हमने बताया गया है।

gujarat-ration-card-download

स्टेप-3 अपने जिला का नाम चुनें

अब गुजरात के सभी जिलों की लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। इसमें आपको अपना जिला (Region) का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

gujarat-ration-card-download

स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें

अब आपके द्वारा चुनें हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जायेगा। इसमें अपना block का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

gujarat-ration-card-download

स्टेप-5 राशन कार्ड को सेलेक्ट करें

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी एरिया की लिस्ट खुलेगा। यहाँ सबसे पहले आपको अपने area name सर्च करना है। एरिया नाम मिल जाने पर उसके सामने राशन कार्ड का प्रकार के नीचे राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट कीजिये।

gujarat-ration-card-download

स्टेप-6 राशन कार्ड में अपना नाम खोजें

जैसे ही राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे, उस एरिया की पूरी राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जायेगा। इसमें आप अपना नाम खोजना है। यहाँ card holder name के साथ ration card number दिया रहेगा।

gujarat-ration-card-download

स्टेप-7 राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड करें

राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम मिलने के बाद ब्राउज़र मेनू बटन को चुनें। अब यहाँ print विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर destination में save as pdf विकल्प को चुनें। फिर नीचे save बटन को सेलेक्ट करके गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

gujarat-ration-card-download

सारांश –

राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड करने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ipds.gujarat.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद वर्ष और माह का नाम सेलेक्ट करके सबमिट कीजिये। फिर अपने जिला, ब्लॉक और एरिया का नाम चुनें। इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें। अब ब्राउज़र में प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके गुजरात की राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

बीपीएल सूची में नाम कैसे जोड़े

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

अपने गांव के राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें

राशन कार्ड किसका किसका आया है देखें

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें घर बैठे

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मैं गुजरात में राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?

गुजरात में राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ipds.gujarat.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक और एरिया का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें। अब ब्राउज़र मेनू में प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके गुजरात में राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है ?

राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड करने की वेबसाइट है – ipds.gujarat.gov.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर स्क्रीन में दिए गए निर्धारित प्रक्रिया को करते जाइये। इसके बाद आप अपना राशन कार्ड बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

राशन कार्ड गुम जाये या ख़राब हो जाये तो क्या करें ?

राशन कार्ड गुम जाये या ख़राब हो जाये तो ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर लें। इससे आपको राशन दुकान से राशन मिलता रहेगा। फिर आप फ़ौरन डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दें। आपके आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर आपको दूसरा राशन कार्ड मिल जायेगा।

राशन कार्ड गुजरात डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ हमने बताया है। अब गुजरात के कोई भी राशन कार्ड होल्डर बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर पायेगा। अगर राशन कार्ड डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

गुजरात राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी सभी गुजरात के निवासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें