CG Ration Card Download 2024: राशन कार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड कैसे करें

राशन कार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड कैसे करें cg ration card download : सीजी खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड होल्डर के लिए डिजिटल राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। अगर आपको राशन कार्ड नहीं मिला हो, या राशन कार्ड गुम गया हो या खराब हो गया हो तब आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करके राशन दुकान से राशन ले सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन ई राशन कार्ड डाउनलोड करने की सही प्रक्रिया नहीं मालूम है। इसलिए यहाँ हम इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बता रहे है।

Ration Card Download Chhattisgarh Online

जानकारीछत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड (cg ration card download)
माध्यमऑनलाइन (online)
राज्यछत्तीसगढ़ (chhattisgarh)
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
लाभई राशन कार्ड डाउनलोड करना
आधिकारिक वेबसाइटkhadya.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 khadya.cg.nic.in को ओपन करें

CG Ration Card Download करने के लिए सबसे पहले khadya.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में वेबसाइट को टाइप करके एंटर कीजिये या यहाँ दिए गए लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 जनभागीदारी विकल्प को चुनें

सीजी खाद्य विभाग की वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग सर्विस की लिस्ट दिखाई देगा। अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ जनभागीदारी विकल्प को चुनें।

cg-ration-card-download

स्टेप-3 राशन कार्ड हितग्राहियों की जानकारी

अब राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी वाले बॉक्स में देखें। यहाँ आपको राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी का विकल्प दिखाई। इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे -स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

cg-ration-card-download

स्टेप-4 अपने जिला का नाम चुनें

अब छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की लिस्ट स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ आप जिस जिला में रहते है, उस जिले का नाम खोजें। नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये।

cg-ration-card-download

स्टेप-5 विकासखंड का नाम चुनें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी विकासखंड होंगे, उसकी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ अपने विकासखंड का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्रामीण को चुनें। अगर आप शहरी क्षेत्र से है तब शहरी विकासखंड को सेलेक्ट कीजिये।

cg-ration-card-download

स्टेप-6 राशन दुकान का नाम चुनें

अब उस विकासखंड के अंतर्गत संचालित सभी राशन दुकान का नाम स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ अपने राशन दुकान का नाम खोजें। फिर आपका कौन सा राशन कार्ड है, उसका नाम सेलेक्ट कीजिये। अंत्योदय, निराश्रित या बीपीएल या एपीएल।

cg-ration-card-download

स्टेप-7 राशन कार्ड नंबर को चुनें

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए राशन कार्ड के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे, उसकी लिस्ट स्क्रीन में खुलेगा। यहाँ अपना नाम खोजें और नाम के सामने राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें।

cg-ration-card-download

स्टेप-8 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करें

राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपके राशन की डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ ऊपर PDF / Print विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद सेव बटन को सेलेक्ट करके अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

cg-ration-card-download

सारांश –

राशन कार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले khadya.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद सर्विस में राशन कार्ड को चुनें। अब अपने जिला का नाम, विकासखंड का नाम और राशन दुकान का नाम चुनें। अब राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजकर राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें। फिर आपका राशन कार्ड स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ PDF / Print विकल्प को सेलेक्ट करके सीजी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मैं सीजी में राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?

सीजी में राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए khadya.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद राशन कार्ड की जानकारी को सेलेक्ट करें। अब अपने जिला, तहसील एवं राशन दुकान का नाम चुनें। अब राशन कार्ड लिस्ट में अपना राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट कीजिये। फिर PDF / Print विकल्प को सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है ?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट है – khadya.cg.nic.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इस वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया का पालन करके डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

क्या ई राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकते है ?

हाँ, आप ई राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकते है। अगर आपका राशन कार्ड खो गया है या ख़राब हो गया है तो आप डुप्लीकेट राशन कार्ड भी जल्दी से बनवा लें। तब तक आप ऑनलाइन डाउनलोड किये हुए राशन कार्ड के द्वारा राशन ले सकते है।

राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की नई पात्रता सूची

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें 

राशन कार्ड छत्तीसगढ़ डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब सीजी के कोई भी राशन कार्ड धारक बहुत आसानी से अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी सभी सीजी के राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें