राशन कार्ड चालू है या बंद है कैसे पता करें 2024

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करें how to check ration card active or not : जब राशन दूकान से राशन लेने गए हो और वहां बोल दिया जाता है कि आपको राशन नहीं मिलेगा। आपका राशन कार्ड बंद हो चुका है। ऐसे में क्या करें समझ नहीं आता। लेकिन हम खुद से भी पता कर सकते है कि हमारा राशन कार्ड चालू है या बंद। खाद्य विभाग ने राशन कार्ड लाभार्थियों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। आप घर बैठे राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

सभी राज्यों के खाद्य विभाग ने ऑफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। उस वेब पोर्टल में राशन कार्ड धारकों से सम्बंधित जानकारी मिलती है। लेकिन अधिकांश लोग इस सुविधा के बारे में नहीं जानते है। इसके लिए आपको ऑफिसियल वेब पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। उसके बाद आप जान पाएंगे कि आपका राशन कार्ड चालू है या बंद। नीचे हमने इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी स्टेप by स्टेप बताया है। आप इसे ध्यान दे पढ़िए।

राशन कार्ड चालू है या बंद है ऐसे पता करें ऑनलाइन

स्टेप-1 nfsa.gov.in वेब पोर्टल में जाइये

राशन कार्ड चालू है या बंद ये पता करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट वेब ब्राउज़र को खोलें और सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें। या आप यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक के द्वारा भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते है – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें

एनएफएसए की वेब पोर्टल खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना राशन कार्ड चालू है या बंद ये पता करना है इसलिए मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद नीचे दिए गए Ration Card Details On State Portals ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

ration-cards

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे – अगर कोई छत्तीसगढ़ से है तब यहाँ Chhattisgarh को चुनें। अगर आप अन्य राज्य से है तब उस राज्य का नाम इस लिस्ट में चुनें।

select-state

स्टेप-4 अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें

राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद एक नई टैब में उस राज्य का स्टेट पोर्टल खुल जायेगा। उसमे आपको उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है। ध्यान दें कि अलग राज्य का स्टेट पोर्टल अलग हो सकता है।

select-district-food

स्टेप-5 अपने विकासखंड का नाम सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस जिले अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंड की लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने विकासखंड का नाम सेलेक्ट करना है। ध्यान दें कि ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय का अलग – अलग ऑप्शन है। आपको अपने क्षेत्र के अनुसार विकासखंड का चुनाव करना है।

select-block-food

स्टेप-6 राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें

विकासखंड का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी राशन दूकान का नाम खुलेगा। यहाँ राशन दूकान का नाम और राशन कार्ड का अलग अलग प्रकार दिखाई देगा। आपका जो भी राशन कार्ड है यहाँ उसे सेलेक्ट करें। जैसे – किसी का अंत्योदय राशन कार्ड है तो यहाँ अंत्योदय को सेलेक्ट करें। अगर आपका अन्नपूर्णा या प्राथमिकता या एपीएल में नाम है तब यहाँ उसे सेलेक्ट करें।

select-ration-card-type

स्टेप-7 राशन कार्ड चालू है या बंद पता करें

जैसे ही राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक है उसका नाम खुल जायेगा। इस लिस्ट में आपको अपना नाम खोजना है। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तब आपका राशन कार्ड चालू है। अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं मिले तब आपका राशन कार्ड बंद हो चुका है।

राशन-कार्ड-चालू-है-या-बंद

राशन कार्ड चालू है या बंद है ये ऑनलाइन पता करने के लिए राज्यवार लिंक

राशन कार्ड चालू है या बंद ये पता करने के लिए आपको नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना होगा। क्योंकि इस लिस्ट को समय समय पर अपडेट किया जाता है। अगर इस नई लिस्ट में आपका नाम है तब आपका राशन कार्ड चालू है। अगर आपका नाम नई लिस्ट में नहीं मिले तब आपका राशन कार्ड बंद हो चुका है। नीचे टेबल में हमने राज्य के अनुसार नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की जानकारी दिया है। आप अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें।

राज्य का नामराशन कार्ड चालू है या बंद
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सारांश –

राशन कार्ड चालू है या बंद पता करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद मेनू में ration card को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम और ब्लॉक का नाम चुनें। अब अपने ग्राम पंचायत और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें। फिर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करें। अगर लिस्ट में आपका नाम है तब आपका राशन कार्ड चालू है।

राशन कार्ड चालु बंद से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड बंद होने पर चालू कैसे करें ?

राशन कार्ड बंद होने पर चालू करने के लिए खाद्य विभाग में आवेदन कीजिये। सबसे पहले पता करें कि डॉक्यूमेंट जमा नहीं होने से आपका राशन कार्ड बंद हुआ है या पात्रता नहीं होने से। अगर आप पात्र है और डॉक्यूमेंट की कमी कारण बंद हुआ है तो सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करके राशन कार्ड बंद होने पर चालू कर सकते है।

राशन कार्ड क्यों बंद हो रहा है ?

राशन कार्ड बंद होने का मुख्य कारण है अपात्र होते हुए भी राशन कार्ड बनवा लेना। बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारक है जो अपात्र है फिर भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे है। ऐसे लोगों का राशन कार्ड बंद हो रहा है। कभी कभी वेरिफिकेशन के दौरान सही डॉक्यूमेंट जमा नहीं करने के कारण भी राशन कार्ड बंद हो जाता है।

राशन कार्ड चालू नहीं हो रहा क्या करें ?

राशन कार्ड चालू तभी होगा जब आप इस योजना के लिए पात्र होंगे और किसी गलती के कारण आपका राशन कार्ड बंद हो गया हो। जैसे डॉक्यूमेंट की कमी से वेरीफाई नहीं हो पाना। लेकिन अगर आप पात्रता नहीं रखते है, तब आपका राशन कार्ड चालू नहीं हो सकता है।

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक ऑनलाइन जान पायेगा कि उसका राशन कार्ड चालू या बंद। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड एक्टिव है या नहीं ये चेक करने की जानकारी सभी राशन कार्ड लाभार्थी के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर अवश्य करें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई नई एवं उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता जाता है। अगर आप लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तब गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

27 thoughts on “राशन कार्ड चालू है या बंद है कैसे पता करें 2024”

  1. Ration card online dekhato chalu he par rashan vale de nahi rahe or keherahe ki tumara ration card near me he de nahi rahe doqumant magarahe he
    Halp me🙏😞

    Reply
    • सर, डॉक्यूमेंट जमा कर दें। वेरिफिकेशन के लिए मांग रहे होंगे।

      Reply
  2. Meri mummy ji u.p ki hai unka rasan card band ho gaya hai use dubara start krne k liye kya karna hoga. Agar dubara online chalu ho sakti hai to plz bataye wo bahut paresan hai .unke ghar se FCI bahut dur hai

    Reply
  3. मुझे पिछले 2-3 वर्ष से मेरे राशनकार्ड का कोई भी फायदा नहीं हो रहा ह,राशन भी नहीं मिल रहा हे, कृपा करके बताए कि मुझे इसका लाभ कैसे मिलेगा

    Reply
  4. Mera rashan card band ho chuka he ab mei Rohini shift ho gai hu ab nangloi office ke karmchari Mera rashan card na to Rohini me shif kar rahe he na riopne kar rahe he mujhe kya karna chahiy pls btayen

    Reply
    • अगर खाद्य विभाग के कर्मचारी बिना किसी वजह के परेशान कर रहे है तब आप सीधे जिला कलेक्टर से शिकायत कीजिये।

      Reply
  5. सर मेरा राशन कॉर्ड दो तीन साल से बंद है राशन कॉर्ड की दुकान जाते हे तो बोलते तुम्हारा राशन आगे से बंद हे

    Reply
    • सर, आप कारण पता करें कि बंद है। अगर अधिकारी कारण नहीं बताये तब RTI (सुचना का अधिकार) आवेदन लगा दें।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें