हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024 haryana ration card download : नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद अगर आपको राशन कार्ड नहीं मिला है, तब आप पीडीएफ में ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अगर आपका राशन कार्ड गुम गया है या ख़राब हो गया है, तब हरियाणा खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाकर अपना डिजिटल राशन कार्ड निकाल सकते है।
राशन कार्ड हरियाणा डाउनलोड करने की सुविधा खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड होल्डर्स को राशन कार्ड डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है, कि घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।
Ration Card Download Haryana Online
जानकारी | हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड (Haryana ration card download) |
माध्यम | ऑनलाइन (online) |
राज्य | हरयाणा (Haryana) |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग |
लाभ | ई राशन कार्ड डाउनलोड करना |
आधिकारिक वेबसाइट | hr.epds.nic.in |
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 hr.epds.nic.in वेबसाइट में जाइये
Haryana Ration Card Download करने के लिए epds portal of haryana में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में hr.epds.nic.in टाइप करके सर्च करें या इसका डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ दे दिया है। जिससे आप बिना कोई परेशानी के वेब पोर्टल को ओपन कर सकेंगे – hr.epds.nic.in
स्टेप-2 Ration Card विकल्प को चुनें
हरियाणा खाद्य विभाग की वेबसाइट खुलने के बाद लेफ्ट साइड में आपको राशन कार्ड रिपोर्ट चेक करने के लिए अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना राशन कार्ड को डाउनलोड करना है, इसलिए यहाँ Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
स्टेप-3 अपना DFSO का नाम सेलेक्ट करें
इसके बाद हरियाणा के सभी DFSO की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आप जिस भी DFSO से है उसे सेलेक्ट करना है। जैसे मैं DFSC AMBALA से हूँ तब इसे सेलेक्ट किया। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है।
स्टेप-4 अपना AFSO का नाम सेलेक्ट करें
जिस तरह आपने DFSO सेलेक्ट किया है, ठीक उसी तरह AFSO भी सेलेक्ट करना है। जैसे मैं AFSO Ambala Cantt से हूँ, तब इसे सेलेक्ट किया है। आप भी अपना AFSO सेलेक्ट कर लीजिये।
स्टेप-5 अपना FPS ID सेलेक्ट करें
AFSO सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले FPS यानि सरकारी राशन दुकान की पूरी लिस्ट आएगा। यानि आपको जिस राशन दूकान से राशन मिलता है, उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपना FPS ID को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-6 नाम के सामने View विकल्प चुनें
जैसे ही FPS ID सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारक होंगे, उसकी पूरी लिस्ट ओपन हो जायेगा। यहाँ राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता / पति का नाम और अन्य डिटेल दिए रहेंगे। इसमें आप अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के नाम के सामने View विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-7 राशन कार्ड हरियाणा डाउनलोड करें
अब स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड खुल जायेगा। इसमें मुखिया का फोटो, परिवार के सभी सदस्यों का नाम और राशन कार्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी दिया रहेगा। यहाँ सबसे नीचे Print बटन को सेलेक्ट करके हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
सारांश –
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट hr.epds.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में ration card को चुनें। अब अपना DFSO और AFSO का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने राशन दुकान का नाम चुनें। अब हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें। नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने View विकल्प को चुनें। फिर Print बटन को सेलेक्ट करके हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए hr.epds.nic.in वेबसाइट में जाइये। इसके बाद अपना DFSO और AFSO का नाम सेलेक्ट करके सबमिट कीजिये। फिर अपना FPS ID चुनें। अब लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
हरियाणा राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है ?
हरियाणा राशन कार्ड की वेबसाइट है – hr.epds.nic.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर राशन कार्ड सर्विस में राशन कार्ड ऑनलाइन को चुनें। अब अपने जिला और ब्लॉक का नाम चुनें। इसके बाद लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करके डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
हरियाणा राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कैसे करें ?
हरियाणा राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए हरियाणा खाद्य विभाग की वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने DFSO और AFSO का नाम चुनें। फिर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चुनें। इसके बाद प्रिंट बटन को चुनें। फिर ब्राउज़र में save as pdf विकल्प को सेलेक्ट करके राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा डिजिटल राशन कार्ड पीडीएफ में निकाल पायेगा। अगर राशन कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
राशन कार्ड हरियाणा डाउनलोड करने की जानकारी सभी राशन कार्ड होल्डर्स के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !