हरियाणा का राशन कार्ड कैसे देखें haryana ration card kaise dekhe : देश के लगभग सभी राज्यों के द्वारा अपने राज्य में रहने वाले राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए आधिकारिक वेबसाइट अथवा ऑफिशियल पोर्टल की शुरूआत की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को राशन कार्ड से संबंधित बेहतर सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना।
अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं तथा अपना हरियाणा राशन कार्ड आप ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हरियाणा के खाद आपूर्ति डिपार्टमेंट की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको “हरियाणा का राशन कार्ड कैसे देखें” अथवा “हरियाणा का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखे” की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं।
हरियाणा राशन कार्ड देखने की जानकारी
आर्टिकल का नाम | हरियाणा का राशन कार्ड कैसे देखें |
विभाग | खाद्य विभाग |
वर्ष | 2022 |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | राशन कार्ड धारक |
ऑफिसियल वेबसाइट | hr.epds.nic.in |
हरियाणा के राशन कार्ड को ऑनलाइन देखने के लिए अथवा हरियाणा के राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन होना चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन राशन कार्ड देखने के लिए आपको खाद आपूर्ति डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना पड़ेगा।
इसके अलावा आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बेहतर होनी चाहिए। अगर यह सभी चीजें आपके पास उपलब्ध है तो आप बड़ी सरलता के साथ हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और चाहे तो हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
हरियाणा का राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन ?
- अपना हरियाणा राशन कार्ड देखने के लिए अर्थात हरियाणा राशन कार्ड की लिस्ट में अपने नाम को चेक करने के लिए आपको हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- विजिट वेबसाइट-: hr.epds.nic.in
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको MIS & REPORTS वाले ऑप्शन को ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर आपको एमआईएस एंड रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर dropdown-menu ओपन होगा। उसमें आपको रिपोर्ट वाले ऑप्शन को ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर आपको रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा। उस पेज में आप को राशन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आगे बढ़ जाना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर हरियाणा राज्य के डीएफएसओ नेम की लिस्ट ओपन हो करके आएगी।
- ओपन हुई लिस्ट में से आपको अपने डीएफएसओ नेम को ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर उस पर क्लिक कर देना है। उदाहरण के लिए हमने अंबाला कैंट को चुना हुआ है। आप चाहे तो यमुनानगर, करनाल, कैथल या अन्य किसी डीएफएसओ को चुन सकते हैं।
- डीएफएसओ को चुनने के बाद आपकी स्क्रीन पर सरकारी राशन कार्ड की दुकान की लिस्ट ओपन होगी। उसमें से आपको अपनी दुकान के ऊपर क्लिक कर देना है।
- जब आप दुकान के नाम के ऊपर क्लिक करेंगे तो उस दुकान के साथ अटैच सभी राशन कार्ड की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुल करके आ जाएगी
- ओपन हुई लिस्ट में आप अपने इलाके के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों के राशन कार्ड की संख्या को देख सकते हैं, साथ ही यह भी देख सकते हैं कि राशन कार्ड किसके नाम पर जारी किया गया है।
- अब अगर आपको अपना राशन कार्ड देखना है तो आपको अपने राशन कार्ड की संख्या के ऊपर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपका राशन कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
अब आप अपने राशन कार्ड में यह देख सकते हैं कि आपके राशन कार्ड में कौन से लोगों का नाम शामिल है और आपके राशन कार्ड में कितने यूनिट हैं।
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका
कई लोग जब हरियाणा राशन कार्ड को ऑनलाइन देख लेते हैं तब उनके मन में यह सवाल भी पैदा होता है कि कैसे वह हरियाणा के राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, तो बता दे कि ऊपर आपको जो प्रक्रिया हमने बताएं हुई है उसी प्रक्रिया को करते हुए आपको आखरी स्टेप तक आना है।
आखिरी स्टेप तक आने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर हरियाणा राज्य में बना हुआ आपका राशन कार्ड ओपन हो करके आ जाएगा। अब अगर आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंप्यूटर में माउस के द्वारा डबल क्लिक करना है।
ऐसा करने पर अपनी स्क्रीन पर आपको प्रिंट अथवा डाउनलोड वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर थोड़ी ही देर के अंदर हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। अगर आप मोबाइल में राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको जब आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड आ जाए तो उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है।
क्या हम हरियाणा में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ?
जी हां आप हरियाणा में ऑनलाइन अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया हमने ऊपर पहले ही बताई हुई है। जब आप हरियाणा राज्य के राशन कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन करते हैं और जब आपका राशन कार्ड बन जाता है तो आप के राशन कार्ड के नंबर को हरियाणा के खाद्य डिपार्टमेंट के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर फीड कर दिया जाता है।
ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि व्यक्ति जब चाहे तब ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड को चेक कर सके अथवा ऑनलाइन हरियाणा के राशन कार्ड को डाउनलोड कर सके।
इस प्रकार से यह सिद्ध होता है कि आप वास्तव में हरियाणा राज्य में बने हुए राशन कार्ड को ऑनलाइन देख भी सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं अथवा प्रिंट आउट ले सकते हैं।
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन चेक हेल्पलाइन नंबर
आर्टिकल के द्वारा हमने आपको हरियाणा का राशन कार्ड कैसे देखें अथवा हरियाणा का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करे, की जानकारी उपलब्ध करवाई परंतु अगर अभी भी आपको हरियाणा राशन कार्ड के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है।
तो आप हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं। हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन चेक टोल फ्री नंबर नीचे बताए अनुसार है।
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-2087 |
सारांश -:
हरियाणा राशन कार्ड देखने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके बाद दिए गए विकल्प में से राशन कार्ड विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपना डीएफएसओ सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद सभी राशन कार्ड धारकों की जानकारी स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप अपना राशन कार्ड देख सकते हो।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कैसे करते है?
नाम चेक करने हेतु हरियाणा खाद्य डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद एमआईएस रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके पश्चात अपने डीएफएसओ और एफपीएस तथा एएफएसओ का सिलेक्शन करके लिस्ट हासिल करें।
राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा में नाम नहीं है क्या करें?
नाम ना होने की अवस्था में फिर से आवेदन करें और अगर कुछ गलती है तो उसे ठीक करवाने का प्रयास करें।
हरियाणा राशन कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करे?
ऑफलाइन संपर्क करने के लिए अपने इलाके के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक अथवा तहसील में जाए। ऑनलाइन संपर्क करने के लिए आधिकारिक ईमेल आईडी अथवा टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करें।