खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें घर बैठे

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें khadya suraksha me naam kaise dekhe : खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाने के बाद अब राशन कार्ड धारकों को पहले की अपेक्षा ज्यादा लाभ मिलेगा। लेकिन ये लाभ केवल उन्ही लोगों को मिलेगा जिनका नाम खाद्य सुरक्षा में हो। तो क्या आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में है ? अगर आपको नहीं मालूम तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से देख सकते है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा में है या नहीं।

खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए National Food Security Portal बनाया गया है। यहाँ कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। जिसके कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है कि खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट को ओपन करें

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं ये देखने के लिए हमें इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें। या हमने आपकी सुविधा के लिए इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे दिया है। इसके द्वारा आप सीधे खाद्य सुरक्षा वेब पोर्टल पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Ration Cards विकल्प को चुनें

जैसे ही खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए ऊपर मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details on State Portals को सेलेक्ट करें।

khadya-suraksha-me-naam-dekhe

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद स्क्रीन पर सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम खोजना है। राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

khadya-suraksha-me-naam-dekhe

स्टेप-4 अपने जिले का नाम सेलेक्ट करे

राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी जिलों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ अपने जिले को खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

khadya-suraksha-me-naam-dekhe

स्टेप-5 अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र ब्लॉक की लिस्ट खुलेगा। अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो यहाँ शहरी ब्लॉक का नाम चुनें। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है तो यहाँ ग्रामीण का नाम सेलेक्ट करना है।

khadya-suraksha-me-naam-dekhe

स्टेप-6 ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

khadya-suraksha-me-naam-dekhe

स्टेप-7 राशन कार्ड के प्रकार को चुनें

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले राशन दुकानदार का नाम खुलेगा। यहाँ राशन कार्ड का प्रकार दिखाई देगा। आपको जिसमें भी अपना नाम देखना हो उसकी राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

khadya-suraksha-me-naam-dekhe

स्टेप-8 खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं देखें

जैसे ही आप राशन कार्ड को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर सभी खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप अपना नाम देख सकते है।

khadya-suraksha-me-naam-dekhe

राज्यवार खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे चेक करें ?

यहाँ हमने एक राज्य का खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से बताया है। ठीक इसी तरह अन्य राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से खाद्य सुरक्षा में अपना नाम चेक कर पायेगा। नीचे टेबल में राज्य का नाम एवं खाद्य सुरक्षा में नाम देखने का लिंक दिया है। इस टेबल में अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामखाद्य सुरक्षा में नाम देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)
यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सारांश -:

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं इसे चेक कर करने के लिए सबसे पहले खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनना है। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करेंगे। फिर सभी राशन कार्ड होल्डर्स की लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप देख सकेंगे कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा में है या नहीं।

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

नई खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें ?

नई खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए NFSA की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं गांव का नाम सेलेक्ट करके खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नहीं आया है, तब आपको फिर से निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे जोड़ें ?

खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जोड़ने के लिए निर्धारित फॉर्म एवं सभी डॉक्यूमेंट को खाद्य विभाग में जमा करना होगा। इसके बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन पश्चात् आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में आ जायेगा।

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में अपना नाम चेक कर पायेगा। अगर अपना नाम देखने में आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें इसकी जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च करें – myrationcard.in धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

37 thoughts on “खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें घर बैठे”

  1. सर मुझे गेहुं नहीं मिलते कारमीक न होने पर भी 007823615720

    Reply
  2. मुझे राशन कार्ड मे खाद्य सुरक्षा चालू करना है पिछले 6साल से राशन नहीं मिलता कभी मेरा परिवार बहोत गरीब है ओर हमारी अधिकारी सूनता नहीं प्लीज हेल्प

    Reply
  3. Mane emitter me khadesurcksya yojna me ragistretion karaaya tha 2 mahine ho gay nahi huwa ratankumar nam h rajsthan jhunjhunu se hu sahayta kare

    Reply
  4. खाद्य सुरक्षा का फॉर्म ऑनलाइन हुआ या नहीं

    Reply
  5. 2 साल पहले खाद्य सुरक्षा फॉर्म जमा करवाया हुआ है फिर भी मुझे गेहूं नहीं मिल रहा है कृपया जल्दी से स्टार्ट करवाना

    Reply
  6. मैंने 2 साल पहले खाद्य सुरक्षा फार्म एसडीएम ऑफिस में जमा करवाया था मेरा नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम है नॉन एन एफ एस ए में बोल रहा है तो मैं क्या मुझे नया फार्म भरना पड़ेगा या ऐसे ही ऑनलाइन चालू हो जाएगा

    Reply
  7. राशन कार्ड से मेरी नाम कटवाने के ( केशली से) आवेदन दिया फिर भी 200 रूपये काटने के लिए सचिव महोदया ने मांगी है! ग्राम पंचायत केशली पोस्ट भैसा तहसिल सिमगा जिला बलौदाबजार छ ग,!
    मेरी शादी के बाद मै अपनी राशनकार्ड ग्राम झीपन में जोड़वाना चाहती हूँ!

    Reply
  8. हमें अपना राशन कार्ड बनाना है कैसे बनाएं राशन कार्ड यह सब बताइए

    Reply
  9. हमारे यहां गेहूं नहीं आ रहे हैं और बहुत दिनों से प्रयास किया पर क्यों नहीं आ पा रहे हैं

    Reply
  10. मेरे को राशन कार्ड नहीं मिल रहा है मेरा कार्ड बना हुआ है

    Reply
  11. Mai ration card august 2020 me aan lion Kiya tha abhi tak kuch bhi nahi milta hai. Ration card no .218941322546 Babita Prajapati village+ post Malukahi KushiNagar up pin 274301

    Reply
  12. हमने कई बार प्रयास किया है आनलाइन करने के बाद संबधित विभाग मे फर्म आनलाइन चढाने के लिए।हमे विभाग की साइट बदं है ये कहकर वापिस कर दिया जाता है ।शिकायत भी की लेकिन अब तक नही बना ।

    Reply
  13. Ham Garib aadami hai hamare ko ration nahin diya jata hai isliye rshan dene ki kripa karke hamare ko khadi Suraksha judva jaaye dhanyvad

    Reply
  14. खाद सुरक्षा में नाम देखना पिछले चार साल से नाम नही मिला

    Reply
  15. मेरा राशन कार्ड नहीं है बनवाना चाहते हैं लेकिन बन नहीं रहा है मैं गरीब आदमी हूं मेरे तीन बच्चे हैं मैं जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं

    Reply
    • 5 साल से मेरा राशन का कोई गेहु नहीं दे रहा है शिकायत करें तो बोल रहे हैं खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़े गरीब परिवार से हैं हम मेरे पास कोई गाड़ी है मजदूरी करते हैं

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें