कोटेदार कैसे बने आवेदन, वेतन, पात्रता kotedar kaise bane : सरकारी राशन दुकान से राशन वितरण करने के लिए कोटेदार नियुक्त किये जाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि कोटेदार बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? अगर आप किसी रोजगार की तलाश में है या अतिरिक्त आय का साधन खोज रहे है तो उचित मूल्य की दुकान पर कोटेदार का लाइसेंस प्राप्त करके अतिरिक्त आमदनी का श्रोत बना सकते है।
सभी ग्राम पंचायतों में संख्या के अनुसार एक, दो या तीन उचित मूल्य की दुकान संचालित होते है। इसे संचालित करने का जिम्मा कोटेदार को दिया जाता है। अगर आप भी कोटेदार का लाइसेंस लेकर राशन वितरण करना चाहते है तो ये आपके अतिरिक्त आय का जरिया बन सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता कि कोटेदार कैसे बनते है, इसके लिए आवेदन कैसे करें ? इसलिए यहाँ हम कोटेदार बनने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।
कोटेदार बनने के लिए आवेदन कैसे करें ?
- कोटेदार बनने के लिए सबसे पहले हमें आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म आपको खाद्य विभाग से मिलेगा।
- कोटेदार का फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप पीडीएफ में फॉर्म का नमुना प्राप्त कर सकते है – लिंक
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद सबसे पहले कोटेदार हेतु आवेदक का का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता साफ अक्षरों में भरें।
- आवेदक की जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य रूप से ध्यान से भरें।
- आवेदन फॉर्म में स्व – सहायता समूह का विवरण भी ध्यान से भरें।
- किस उचित मूल्य की दुकान पर कोटेदार बनने के लिए आवेदन करना चाहते है, उसका स्पष्ट उल्लेख कीजिये।
- व्यक्तिगत जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। अधूरे आवेदन जमा करने से आपका आवेदन अस्वीकार हो सकता है।
- आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। कोटेदार हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
- कोटेदार बनने के लिए पूर्ण रूप से तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा करें।
- कोटेदार के लिए प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
- चयन समिति द्वारा जाँच में पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को कोटेदार का लाइसेंस जारी किया जायेगा।
कोटेदार बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची
कोटेदार के लिए आवश्यक दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। तभी आप आवेदन कर पाएंगे। आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे चेक कर सकते है – Source – fcs.up.gov.in
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र।
- शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई राशन दुकान आबंटित न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रूपये होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
- जिला अधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
कोटेदार बनने के लिए पात्रता क्या है ?
कोटेदार का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता के अंतर्गत आपको आना चाहिए। कोटेदार के लिए क्या पात्रता राखी गई है, उसकी जानकारी नीचे चेक कर सकते है –
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को चयन में लाभ मिलेगा।
- आवेदनकर्ता के विरुद्ध न्यायालय में कोई अपराध पंजीकृत ना हो।
- आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को पहले से ही राशन दुकान आबंटित नहीं होनी चाहिए।
- कोटेदार बनने हेतु आवेदक के बैंक अकाउंट में न्यूनतम 40 हजार रूपये होना चाहिए।
कोटेदार का वेतन कितना है ?
कोटेदार का वेतन नहीं मिलता, उन्हें कमीशन मिलता है। यानि अन्य सरकारी कर्मचारी की तरह प्रतिमाह वेतन निर्धारित नहीं किया है। कोटेदार को कमीशन पर काम करना होता है। ये कमीशन 75 से 80 पैसे प्रति किलो के हिसाब से मिलता है। ये कमीशन अलग – अलग राज्यों के अनुसार अलग – अलग हो सकता है। कमीशन के अलावा बचे हुए राशन एवं अन्य सामान से भी कोटेदार को थोड़ी आमदनी हो जाती है।
सारांश –
कोटेदार बनने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। कुछ राज्यों में ये ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाते है। आवेदन करने के लिए फॉर्म में सभी डिटेल्स भरें। इसके बाद जहाँ से राशन कोटा लेना चाहते है उसकी डिटेल्स भरें। अब कोटेदार के लिए सभी जरुरी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटैच कर दें। अब तैयार किये गए, आवेदन फॉर्म को सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी के पास जमा कर दें। निर्धारित प्रक्रिया और पात्रता की जाँच उपरान्त कोटेदार का लाइसेंस जारी हो जायेगा।
कोटेदार बनने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
पहले से कोटेदार है तो क्या करें ?
अगर आपके ग्राम या ग्राम पंचायत में पहले से ही कोटेदार है, तो वहां के राशन कार्ड धारकों की संख्या के अनुसार कोटेदार की जगह खाली होगा। इसे आप खाद्य विभाग में जाकर पता कर सकते है।
कोटेदार का फॉर्म कैसे मिलेगा ?
कोटेदार का फॉर्म आपको आपके राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट में मिल जायेगा। इसके अलावा आप खाद्य विभाग में जाकर भी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हो।
कोटेदार बनने के लिए आवेदन कैसे करते है ?
कोटेदार बनने के लिए आवेदन किसी राज्य में ऑनलाइन मंगाया जाता है तो किसी राज्य में ऑफलाइन। आप खाद्य विभाग में या ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसकी प्रक्रिया पता कर सकते है।
कोटेदार कैसे बने इसके लिए आवेदन, वेतन, पात्रता क्या है इसकी पूरी जानकारी यहाँ हमने बताया है। अब कोई भी इच्छुक व्यक्ति बिना किसी परेशानी के आवेदन करके कोटेदार का लाइसेंस प्राप्त कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या कोटेदार बनने से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
कोटेदार का लाइसेंस प्राप्त करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित सभी लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !