कोटेदार कैसे बने आवेदन, वेतन, पात्रता kotedar kaise bane : सरकारी राशन दुकान से राशन वितरण करने के लिए कोटेदार नियुक्त किये जाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि कोटेदार बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? अगर आप किसी रोजगार की तलाश में है या अतिरिक्त आय का साधन खोज रहे है तो उचित मूल्य की दुकान पर कोटेदार का लाइसेंस प्राप्त करके अतिरिक्त आमदनी का श्रोत बना सकते है।
सभी ग्राम पंचायतों में संख्या के अनुसार एक, दो या तीन उचित मूल्य की दुकान संचालित होते है। इसे संचालित करने का जिम्मा कोटेदार को दिया जाता है। अगर आप भी कोटेदार का लाइसेंस लेकर राशन वितरण करना चाहते है तो ये आपके अतिरिक्त आय का जरिया बन सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता कि कोटेदार कैसे बनते है, इसके लिए आवेदन कैसे करें ? इसलिए यहाँ हम कोटेदार बनने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।
कोटेदार बनने के लिए आवेदन कैसे करें ?
- कोटेदार बनने के लिए सबसे पहले हमें आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म आपको खाद्य विभाग से मिलेगा।
- कोटेदार का फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप पीडीएफ में फॉर्म का नमुना प्राप्त कर सकते है – लिंक
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद सबसे पहले कोटेदार हेतु आवेदक का का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता साफ अक्षरों में भरें।
- आवेदक की जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य रूप से ध्यान से भरें।
- आवेदन फॉर्म में स्व – सहायता समूह का विवरण भी ध्यान से भरें।
- किस उचित मूल्य की दुकान पर कोटेदार बनने के लिए आवेदन करना चाहते है, उसका स्पष्ट उल्लेख कीजिये।
- व्यक्तिगत जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। अधूरे आवेदन जमा करने से आपका आवेदन अस्वीकार हो सकता है।
- आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। कोटेदार हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
- कोटेदार बनने के लिए पूर्ण रूप से तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा करें।
- कोटेदार के लिए प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
- चयन समिति द्वारा जाँच में पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को कोटेदार का लाइसेंस जारी किया जायेगा।
कोटेदार बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची
कोटेदार के लिए आवश्यक दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। तभी आप आवेदन कर पाएंगे। आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे चेक कर सकते है – Source – fcs.up.gov.in
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र।
- शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई राशन दुकान आबंटित न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रूपये होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
- जिला अधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
कोटेदार बनने के लिए पात्रता क्या है ?
कोटेदार का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता के अंतर्गत आपको आना चाहिए। कोटेदार के लिए क्या पात्रता राखी गई है, उसकी जानकारी नीचे चेक कर सकते है –
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को चयन में लाभ मिलेगा।
- आवेदनकर्ता के विरुद्ध न्यायालय में कोई अपराध पंजीकृत ना हो।
- आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को पहले से ही राशन दुकान आबंटित नहीं होनी चाहिए।
- कोटेदार बनने हेतु आवेदक के बैंक अकाउंट में न्यूनतम 40 हजार रूपये होना चाहिए।
कोटेदार का वेतन कितना है ?
कोटेदार का वेतन नहीं मिलता, उन्हें कमीशन मिलता है। यानि अन्य सरकारी कर्मचारी की तरह प्रतिमाह वेतन निर्धारित नहीं किया है। कोटेदार को कमीशन पर काम करना होता है। ये कमीशन 75 से 80 पैसे प्रति किलो के हिसाब से मिलता है। ये कमीशन अलग – अलग राज्यों के अनुसार अलग – अलग हो सकता है। कमीशन के अलावा बचे हुए राशन एवं अन्य सामान से भी कोटेदार को थोड़ी आमदनी हो जाती है।
सारांश –
कोटेदार बनने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। कुछ राज्यों में ये ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाते है। आवेदन करने के लिए फॉर्म में सभी डिटेल्स भरें। इसके बाद जहाँ से राशन कोटा लेना चाहते है उसकी डिटेल्स भरें। अब कोटेदार के लिए सभी जरुरी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटैच कर दें। अब तैयार किये गए, आवेदन फॉर्म को सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी के पास जमा कर दें। निर्धारित प्रक्रिया और पात्रता की जाँच उपरान्त कोटेदार का लाइसेंस जारी हो जायेगा।
नई खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची देखें
नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
अगर आपके ग्राम या ग्राम पंचायत में पहले से ही कोटेदार है, तो वहां के राशन कार्ड धारकों की संख्या के अनुसार कोटेदार की जगह खाली होगा। इसे आप खाद्य विभाग में जाकर पता कर सकते है।
कोटेदार का फॉर्म आपको आपके राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट में मिल जायेगा। इसके अलावा आप खाद्य विभाग में जाकर भी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हो।
कोटेदार बनने के लिए आवेदन किसी राज्य में ऑनलाइन मंगाया जाता है तो किसी राज्य में ऑफलाइन। आप खाद्य विभाग में या ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसकी प्रक्रिया पता कर सकते है।
कोटेदार कैसे बने इसके लिए आवेदन, वेतन, पात्रता क्या है इसकी पूरी जानकारी यहाँ हमने बताया है। अब कोई भी इच्छुक व्यक्ति बिना किसी परेशानी के आवेदन करके कोटेदार का लाइसेंस प्राप्त कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या कोटेदार बनने से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
कोटेदार का लाइसेंस प्राप्त करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित सभी लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
हमें कोटेदार का लाइसेंस बनवाना है कैसे बनेगा हमें कोटा लेना है इसकी पूरी जानकारी कि कहां से क्या होता है कौन से विभाग से क्या करना पड़ेगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा कितना अमाउंट जमा करना पड़ेगा
kota me aarchad kya hai
Last age limit
Sar 8th class pas hu mai nahi banskta hu keya
Hmare gaav mai ek glt ensaan ka Kota हटवाना है
कोटा हटाना है
श्रीमान जी, मैं विकलांग हूँ, इंटरमीडिएट पास हूँ, कंप्यूटर कौर्स मेरा कम्पलीट है, मेरे गाँव में कोटेदार का चयन होना है क्योंकि मेरे गाँव के कोटेदार की मृत्यु 12 दिन पहले हो चुकी है
श्रीमान जी, क्या मैं कोटेदार बन सकता हूँ
Sir sab ki tarah kotedar ka bhi election hona chahiye
Kya Kota me viklong ko chot miltee he
Kiya government job Wale ki wife kotedaar ban sakti hai
kotedar kaise bane
Rasan Kam dena
Mujhe bna hai lekin meri age 21 nhi hai lekin mere 10 class me 90percent hai to kya mai ban sakta hu please sir batai mp jila sidhi
सर ये सरकार द्वारा ही रासन 25 किलो पर 1 किलो कम आता है या कोटेदार ही कम देते है
See available
Sir sahayata samjha me Naam kese jode kya usme pati and patni me se kisi ka Naam Hoda ja Sakta h
स्व सहायता समूह ना हो तो क्या यह फॉर्म भर सकते हैं
अगर आवेदक का उमार 20 साल होगया हो तथा 21 वा लग गया हो तो आवेदक कोटेदार बन साकता है की नही । अतः आप से निवेदन है की बाताने कृपया कारे।
Reply
अगर हमारे ग्राम मैं पहले से कोटेदार है तब भी हम अबेदन कर सकते हैं क्या
Computer chalane ka gyan jaruri hai kya
Dist .Raisen mp kotedar ka licence prapt karne ke liye shaikshnik yogyata kya hai
Main kota Lena chat a hun
Camputer ki jankari nahi rahi to Kota nahi le sakte hai kya
Mujhe ye jankari chaiye ye kisi bhi ward me le sakte haya hum jha pr nivasi ho ye kota har sal chenj hota ya life time 1 kotedar hi calata ha saab thaks sir
हमें कोटेदार का लाइसेंस बनवाना है कैसे बनेगा हमें कोटा लेना है इसकी पूरी जानकारी कि कहां से क्या होता है कौन से विभाग से क्या करना पड़ेगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा कितना अमाउंट जमा करना पड़ेगा
Aavedak ke parsnal account me ki svanm sahayak samooh me hona chahiy
Bharti kotedar
मेरे राशन कार्ड पर दूसरे गांव की मशीन का नंबर लिखा हुआ है जिससे मेरे गांव का कोटा धारक मुझे ना देने से मना करता है क्या करें
हमारे गाँव बरसुआ मे राशन 20किलो मे 10किलो मिलता है जिसने भी विरोध किया तो उसको मारता है फिर हम क्या करें
हमारे गाँव बरसुआ मे राशन 20किलो मे 10किलो मिलता है जिसने भी विरोध किया तो उसको मारता है फिर हम क्या करें
Hamare yanha ka kotedar chor aur battmiz hai uska लाइसेंस निरस्त करवाना है
अयोध्या usru ग्रामसभा से
40hajar khata me n ho to
Me Dhawari charkhari mahoba 210425 ke Dhawari gai ka kotedar ke liye from aaply karna chaheta hoo
Kotedar kese bne
सरकार कोटेदार से फ्री रासन वितरण करवा रही है कोटेदार को गोदाम से भी 2 से 3.4 कुंतल रासन कम मिलता है और कुछ अधिकारी भी पैसे लेते है और जहां कोटेदार जाता है वहां वह लूटा जाता है
और पल्लेदारी भी 9 से 10 रूपए कुंतल लेते है और एक टैक्टर का भाड़ा 1700 से 1800 रुपए लेते है जो कि टैक्टर गोदाम से ही मिलते है और पल्लेदार भी उसे लूटते रहेते है कहीं कोलड्रिंक के लिए पैसे लेते है तो कहीं गुटखा के लिए पैसे लेते है अगर नहीं है आपके पास तो कहीं बोरी कटी फटी डालते है 35 ,40 किलो की बोरियां निकलती है जो कि एक बोरी का वजन गेंहू 51.500 में और चावल 50.500 में लगा के दिया जाता है अगर कोई फर्जी सिकायत कोटेदार की कर देता है जैसे कोई आपसी लड़ाई को लेकर सिकायात करता है तो कोटेदार कि भी नहीं सुनी जाती है उससे पैसे की मांग होती है अगर नहीं देता है तो उसको काफी परेशान किया जाता है कोई भी काम करवाना हो तो हर काम के पैसे मांगे जाते है कोटेदारों से
जब राशन फ्री वितरण हो रहा है तो कोटेदार पैसे कहा से लाएगा जिसके कारण वो घटतौली करता है एक बार राशन उठाने में 5 से 6 हजार रूपए लगते है और लाभांश मिलता है वो भी 5,6 महीने के बाद लाभांश मिलता भी है तो इतना ही मिलता है जितना उससे खर्च होता है राशन उठाने में क्या दुकान चलाने से फायदा है सबको पैसे चाहिए कहा से देगा कोटेदार अधिकारियों का पेट उसकी सेलरी से नहीं भरता है क्या कोटेदार पब्लिक के साथ कुछ भी कर दे लेकिन उसको गालियां ही मिलती है और
हर अधिकारी भी उसको चोर समझता है इससे अच्छा तो कोटेदार के हांतो में कटोरा पकड़ा दे भीख मांगने के लिए
सर काफी कोटेदार दबंगई करते है ये उनकी गलती है लेकिन कुछ कोटेदार कमजोर भी है उनके पास ना ही खेत पात है ना ही कोटे के अलावा कुछ और है वो बेचारे क्या करे
अगर किसी का नया राशन कार्ड बनवाए तो उसके भी पैसे लेते है और पब्लिक को लगता है कि कोटेदार लेता है
सर कोटेदार बहुत परेशान है
वो अपने बच्चे नहीं पाल पा रहा है
कुछ तो कीजिए उसके लिए
Apne gaw ke liy rasan ki dukan karna chahate hia darsal logo ko bahut parsani ka samna karna padta hai koe aasa upay batay taki ham sab ko khush rakha sake aap koi sudhao denge to aap ki kirpa hogi dhnwad
main berojgar Hun main matric pass kar diya hun aur hamen abhi koi rojgar nahin hai ham dealer banne ke liye kya Karen ration deale
my berojgar hun hamen ration dealer banne ke liye kya karna chahie Sarkar hamen kaise madad karegi berojgari hatane ke liye
कोटेदार बनने के लिए किस विभाग से संपर्क करे ?
क्या इसमे कुछ रुपये एडवांस सिक्योरिटी के रूप में भी जमा की जाति है ?
Ration ki dukaan
MUJHE KOTEDAR KA LICENCE CHAHIYE
Kotedar ke jitne customer hai sab ko barabar hona chahie nahin to ek saman ne vetan hona chahie commission se pet nahin bharta aahar jharkhand
Kotedar dwara ration card se Naam hata dena aur Naam dobara Naam nahi chadre dena yah hamari samasya hai Kai bar shikayat karne ke bavjud bhi uska pahunch bahut lambi tak hai koi bhi Jaat prakriya me de lekar ke bache jata hai yah samasya hamari gram ka hai bade bade rajneta adhikariyon Tak uska pahuche hai aur Paisa rishwat dekar ke apna Kota chalata rahata hai koi kuchh kar nahin pata hai.
क्या बहन के नाम से भाई के नाम कोटे का लाईसेंस ट्रांसफर हो सकता है कृपया उचित सुझाव दे
हमें गरीब हूं मेरे को रासन नहीं मिलता है ऐ मेरा मोबाइल नम्बर,9828602311
सर
अगर हमारा कोटेदार सही काम नहीं कर रहा और मै उसकी दुकान कैसे ले सकता हुँ
कोटेदार का फॉर्म जमा करने की आख़री तारीख क्या है
Apne pass Kota Lena chahta hun
Mere ghar 8 aadmi hai lekin mere ghar rashan 3 aadmi ka name hai rashan 3 aadmi ko hi milta hai
Hamara kote daar but axcha hai our but badhiya batta hai galla
एक पंचायत मे 4400 बोट है और 870 रशन कार्ड है मगर सारे लोगों को लाभ नहीं मिलपारहा है इसी लिये दुसरी दुकान लेना चाहता हूँ दुसरी दुकान के लिये कितने राशन कार्ड तयार होने चाहिये
एक ग्राम पंचायत मे दुसरी दुकान लेना चाहता हूँ
Bhadohi jile ke Aurai Tahasil kagaw 6000 awadi hai kya dusari dukan ho sakti hai
Main bahut Kareeb hun mera ration card aandolan mein Kar Diya jaaye
कोटे की दुकान पर राशन कम मिलता है 5 होना चाहिए डीलर लेकिन 4 किलो राशन डीलर देता है
Hamare Yahan ration card per 5 kg Milana chahie tha per kotedar Katkar Hamen 4 kg deta hai Ham Kya kar sakte hain Hamare Sath hi Nahin balki Hamare aaspaas bhi Aisa Hi Ho Raha Hai
लाइसेंस बनवाने में कितना लगता है और कहा से बनता है
पहले से कोटेदार है तो
Sir mujhe bhi kota dene me sahyog dilaye
जिला अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र कैसे बनवाते है
सर अगर हम आवेदन कर भी दें और कोटेदार बन भी जाएं ठीक है
लेकिन मेरे गांव में जो पहले से कोटेदार है उसका क्या होगा
Me dukaan lena hai
हमारे गांव में तो सेल्समेन सहाब अनाज बाटने का काम करते है फीर कोटेदार का क्या काम रहेगा
Kay kotedar ka election bhi hota hai ! Agar hum lisence banva le to ration ki dukan kaise open karege ! Jabki alarediy village panchayat me hai
Kotedar banne ka pura process kya karna padega
Sir mujhe a gotedar banna hai uske liye kya Karen
Kotedar ka form download karne par Government of west Bengal likha hua aa raha hai aur hume UP Government me Apply Karna Hai
Sir mujhe kotedaatr ka license chahiye
Ye licence India me kisi bhi district ke liye hai .plz reply me
Muje कोटेदार बनना हे b.a fainal hu
Sir general log is post ke liye apply kar sakate hai ya nahi mujhe ye janana tha jaise khan ya sekh.
From download karne ka link send kare please
Sir hamare yaha ka kotedar ka death ho gaya hai. Tou kaise license banega.
Ek Gaon Mein Kitne vyakti ko licence mil sakta hai