MP बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें : बीपीएल लिस्ट में शामिल परिवारों को सरकार की कई योजनाओं में प्राथमिकता मिलती है। अन्य की अपेक्षा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की योजना बनाई जाती है। लेकिन प्राथमिकता के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ तभी आपको मिलेगा जब आपका नाम बीपीएल सूची में हो। तो क्या आप जानते है कि आपका नाम इस BPL List में है या नहीं ?
मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए समग्र नाम का वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। यहाँ सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है। अन्य जानकारी के साथ आप इस वेब पोर्टल पर बीपीएल सूची में नाम देख सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हमने स्टेप by स्टेप बताया है कि एमपी बीपीएल सूची में अपना नाम कैसे देखें ?
MP बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें ?
- MP बीपीएल सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले यहाँ से samagra.gov.in वेब पोर्टल में जाना है।
- समग्र वेब पोर्टल खुल जाने के बाद बीपीएल परिवार में पंजीकृत विकल्प को चुनें।
- इसके बाद सबसे पहले अपना जिला का नाम चुनें।
- फिर अपना तहसील या लोकल बॉडी का नाम सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अपना ग्राम पंचायत का नाम या जोन का नाम सेलेक्ट करें।
- नीचे दिए गए कॅप्टचा को निर्धारित बॉक्स में भरें और Go बटन को चुनें।
- जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत का बीपीएल सूची खुल जाएगी।
- इस तरह समग्र वेब पोर्टल पर MP बीपीएल सूची में नाम देख सकते है।
मध्य प्रदेश बीपीएल सूची में नाम होने के लाभ
- बीपीएल सूची में नाम होने से बहुत कम दाम में राशन दुकान से राशन मिलेगा।
- बीपीएल परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिलता है, ताकि वे आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकें।
- सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं में बीपीएल परिवारों को विशेष प्राथमिकता मिलता है।
- सरकारी नौकरी में भी बीपीएल परिवार के आवेदकों को विशेष लाभ दिया जाता है।
- बीपीएल कार्ड के द्वारा आप सरकारी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि बनवा सकेंगे।
- अस्पताल में इलाज के लिए बीपीएल परिवारों को विशेष लाभ मिलता है।
MP बीपीएल सूची में नाम हम समग्र वेब पोर्टल में जाकर चेक कर सकते है। अगर समग्र पोर्टल पर लिस्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी आये तो नजदीकी CSC सेंटर यानि ग्राहक सेवा केंद्र में भी जाकर भी देख सकते है।
एमपी बीपीएल सूची से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
मैं एमपी में अपना बीपीएल कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं ?
एमपी में अपना बीपीएल कार्ड चेक करने के लिए rationmitra.nic.in की वेबसाइट में जाइये। इसके बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम चुनें। अब अपने राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें आप अपना बीपीएल कार्ड चेक कर सकते है।
बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं Online MP ?
मध्यप्रदेश में बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कीजिये। फिर सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करें। अब आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। आवेदन सही पाए जाने के उपरांत 30 दिनों के भीतर आपका बीपीएल राशन कार्ड जारी हो जायेगा।
बीपीएल सर्वे क्रमांक क्या होता है ?
बीपीएल लिस्ट जारी करने से पहले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का सर्वे किया जाता है। ये सर्वे सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किया जाता है। सर्वे पूरा होने के बाद पात्र परिवारों का लिस्ट जारी किया जाता है। इस लिस्ट में सभी परिवारों को अलग – अलग सर्वे क्रमांक दिया जाता है। यही बीपीएल सर्वे क्रमांक होता है।
MP बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीका यहाँ बताया गया है। अब मध्य प्रदेश के कोई भी निवासी ऑनलाइन बीपीएल लिस्ट में अपना नाम चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बीपीएल लिस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।
मध्य प्रदेश बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देखने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !