राशन कार्ड में नाम कट गया है क्या करें

राशन कार्ड में नाम कट गया है क्या करें : खाद्य विभाग द्वारा समय – समय पर राशन कार्ड का वेरिफिकेशन किया जाता है। जिसमें ऐसे सभी राशन कार्ड धारकों का नाम लिस्ट से हटाया जाता है जो राशन कार्ड हेतु अपात्र है और फिर भी उनका राशन कार्ड बन गया है। लेकिन कभी ऐसा भी होता है कुछ परिवार समय पर वेरफिकेशन नहीं करवा पाते या जरुरी दस्तावेजों को जमा नहीं कर पाते जिसके कारण उनका नाम राशन कार्ड से हट जाता है।

राशन कार्ड से नाम कट जाने के बाद क्या करना चाहिए इसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है। जिसके कारण पात्र होते हुए भी वे परिवार राशन कार्ड के लाभ से वंचित हो जाते है। लेकिन अगर आप पात्र है और किसी त्रुटि वश आपका नाम राशन कार्ड से कट गया है तो आप फिर से जुड़वा सकते है। चलिए यहाँ आपको राशन कार्ड में नाम कट गया है तो क्या करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताते है।

name-deleted-in-ration-card-what-to-do

राशन कार्ड में नाम कट गया है क्या करें ?

  • राशन कार्ड से नाम कट जाने के बाद फिर से नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। ये फॉर्म खाद्य विभाग या नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में मिल जायेगा।
  • अलग – अलग राज्य के लिए आवेदन फॉर्म हमने उपलब्ध कराया है। पीडीएफ में फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – यहाँ क्लिक करें
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद उसे ध्यान से भरें। जैसे – आवेदक का पूरा नाम, घर के सदस्यों का नाम आदि।
  • फॉर्म में आवेदक का पूरा नाम, सदस्यों का नाम एवं आधार नंबर ध्यान से भरें। क्योंकि बिना आधार नंबर के फॉर्म अस्वीकार हो जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करें। अगर आवेदक साक्षर नहीं है तो अंगूठे का निशान लगवाएं।
  • फॉर्म के साथ निर्धारित सभी दस्तावेजों को लगाना अनिवार्य है। नहीं तो आपका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पायेगा। सभी दस्तावेज की लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
  • इस तरह तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अपने राशन दुकान या खाद्य विभाग में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें। आवेदन की पावती लेना ना भूलें।
  • राशन कार्ड में नाम कट गया है और आप फिर से नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क करें।
  • खाद्य विभाग आपके आवेदन एवं दस्तावेजों की जाँच करेगा। अगर जाँच में आपका आवेदन सही पाया जाता है तो राशन कार्ड में नाम फिर से जुड़ जायेगा।

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

  • मुखिया का पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटोग्राफ।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • सभी सदस्यों की आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • वर्तमान की टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो।
  • एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो।
  • मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी।
  • सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र।

राशन कार्ड में नाम कट गया है तो आप खाद्य विभाग में फिर से आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान दें कि आप राशन कार्ड हेतु पात्रता रखते है इसके बारे में कन्फर्म जरूर कर लें। क्योंकि अगर आप पात्र नहीं है और फिर भी आवेदन कर दिए है तो आपका आवेदन अस्वीकार हो जायेगा। लेकिन अगर आप पात्रता की श्रेणी में आते है तो खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित समय में आपका नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

सारांश –

राशन कार्ड में नाम कट गया है तो आप उसे फिर से जुड़वा सकते है। इसके लिए आपको निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म जमा करना होगा और पात्रता हेतु निर्धारित सभी दस्तावेज को जमा करने होंगे। फिर खाद्य विभाग आपके आवेदन की छानबीन करेगा। जाँच में आपका आवेदन सही पाया जाता है, यानि आप पात्र मिलते है तो फिर से राशन कार्ड में आपका नाम जुड़ जायेगा। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए नीचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करें –

न्यू राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

राशन कार्ड की सूची में अपना नाम कैसे देखें

पुराना राशन कार्ड कैसे चालू करें

राशन कार्ड में बच्चों के नाम कैसे जोड़े

राशन डीलर का कंप्लेंट कैसे करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड से नाम कट गया है कैसे जुड़ेगा ?

राशन कार्ड से नाम कट गया है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के बाद जुड़ेगा। कई लोगों का नाम अपात्र होने के कारण कट गया है। ऐसे लोगों का नाम फिर से नहीं जुड़ेगा। अगर आप पात्र है और फिर भी नाम कट गया है, तो पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट जमा करना होगा। तब जाकर फिर से राशन कार्ड में नाम जुड़ेगा।

राशन कार्ड से नाम क्यों कट जाता है ?

राशन कार्ड का लाभ केवल पात्र गरीब परिवारों को देना है। लेकिन कई अपात्र लोग फर्जी तरीके से अपना राशन कार्ड बनवाकर लाभ ले रहे है। इसे रोकने के लिए सरकार राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करती है। इसमें जो लोग अपात्र पाए जाते है, उनका नाम राशन कार्ड से कट जाता है।

पात्र होते हुए भी राशन कार्ड से नाम कट गया, क्या करें ?

अगर आप पात्र है फिर आपका नाम राशन कार्ड से कट गया है, तब आप फिर से जुड़वा सकते है। इसके लिए आवेदन फॉर्म के साथ पात्रता सम्बन्धी सभी दस्तावेज खाद्य विभाग में जमा करना है। फिर आपके आवेदन एवं डॉक्यूमेंट की जाँच उपरांत आपका नाम फिर से राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

राशन कार्ड में नाम कट गया है क्या करें, इसकी जानकारी हमने स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया है। अब कोई भी हितग्राही जिनका नाम कट गया है वे फिर से अपना नाम राशन कार्ड में शामिल करवा पाएंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड से नाम कट जाने पर क्या करना चाहिए इसकी जानकारी उन सभी लोगों के लिए उपयोगी है जिनका नाम हटाया गया है। इसलिए इस पोस्ट को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप राशन कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

35 thoughts on “राशन कार्ड में नाम कट गया है क्या करें”

  1. हमारा राशन कार्ड है उसका नाम कट गया क्या करें हम कैसे नाम जुड़वाएं ताकि फिर हमारा राशन मिलने लगे

    Reply
  2. Mai adhar card se ration leta tha aaj me jb ration lene gaya to mera details lock dekha raha hai kaya card band hogaya

    Reply
  3. Mera nam ration card se kat gya h fir bhi online nhi ho pa rha online krne pr your adhar is exit in following state bol rha h kya kru

    Reply
  4. Mein gram rapadigujjar mein beti hu mere marriage 2017 mean uee thi
    But mein apne Maa ke gear rahti hu mera ek baby bhi Hai to mein Apna
    Or at e bete ka name apne papa ke rasan card mein kese add Kru

    Reply
  5. मेरा राशन कार्ड नहीं बना हा सर हम लोग बहुत गरीब हा

    Reply
  6. Mera naam sunil mistri hai mai 3 shal se rason card ka form bhar rahahu mere pas uska receving bhi hai mai bahut paresan rahta hu mera ghar gaya jila Guraru konchi ka rahne wala hu mai kiya karu

    Reply
  7. मै अपना रासनकार्ड कई बार ओंलाइन् अप्लाई कर चुका हूं पर आगे कोई कारबाई नही बड़ ही नहीं रही है ऐसे में मै क्या करू

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें