नाम से समग्र आईडी कैसे देखें ऑनलाइन

नाम से समग्र आईडी कैसे देखें name se samagra id kaise nikale : समग्र आईडी 8 अंक का यूनिक नंबर होता है। इसके माध्यम से हम अलग – अलग सरकारी योजनाओं में आवेदन कर सकते है। आज अधिकांश सरकारी योजनाओं में समग्र आईडी माँगा जाता है। अगर आपको अपना समग्र आईडी नहीं पता है तो अपने नाम से समग्र आईडी पता कर सकते है। क्योंकि समग्र वेब पोर्टल पर नाम से समग्र आईडी सर्च करने की सुविधा है।

समग्र वेब पोर्टल पर नाम से समग्र आईडी निकालने की सुविधा दे दिया गया है लेकिन अधिकांश लोगों को समग्र आईडी सर्च करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि नाम से समग्र आईडी कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

समग्र आईडी नाम से सर्च करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 samagra.gov.in को ओपन करें

नाम से समग्र आईडी देखने के लिए सबसे पहले समग्र वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में samagra.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे समग्र वेब पोर्टल पर जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 परिवार एवं सदस्य आईडी को चुनें

समग्र वेब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग कई विकल्प दिखाई देंगे। नाम से समग्र आईडी सर्च करने के करने के लिए समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

name-se-samagra-id-search

स्टेप-3 नाम से समग्र आईडी सर्च को चुनें

अब आपको समग्र आईडी के बारे में जानकारी मिलेगा। उसके नीचे समग्र आईडी सर्च करने के अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। अपने नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें विकल्प को चुनें।

name-se-samagra-id-search

स्टेप-4 जिला, स्थानीय निकाय सेलेक्ट करें

अब स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स खुलेगा। यहाँ सबसे पहले अपने जिला का नाम चुनें। फिर अपने स्थानीय निकाय का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर लिंग चुनें। अब समग्र आईडी पता करने के लिए नाम का पहला 3 अक्षर लिखें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

name-se-samagra-id-search

स्टेप-5 ग्राम पंचायत/जोन सेलेक्ट करें

अब अन्य जानकारी में अपने ग्राम पंचायत/जोन का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर स्क्रीन में दिए गए कोड को एंटर करें। इसके बाद खोजें बटन को सेलेक्ट कीजिये।

name-se-samagra-id-search

स्टेप-6 नाम से समग्र आईडी देखें

जैसे ही डिटेल्स सेलेक्ट करके सर्च करेंगे, स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत/जोन में पंजीकृत लोगों का नाम खुल जायेगा। यहाँ अपना नाम खोजें। आपका नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने परिवार आईडी एवं सदस्य आईडी चेक कर सकते है।

name-se-samagra-id-search

सारांश -:

नाम से समग्र आईडी पता करने के लिए सबसे पहले समग्र वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके बाद परिवार एवं सदस्य आईडी विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद दिए गए विकल्प में नाम से समग्र आईडी सर्च करने का विकल्प चुनना है। फिर जिला का नाम, स्थानीय निकाय का नाम, लिंग एवं नाम टाइप करना है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत/जोन का नाम सेलेक्ट करके सर्च करना है। इस तरह नाम से समग्र आईडी पता कर सकते है।

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

नाम से समग्र आईडी सर्च करने की वेबसाइट क्या है ?

नाम से समग्र आईडी सर्च करने की वेबसाइट है – samagra.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने नाम के द्वारा समग्र आईडी पता कर सकते है।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें ?

मोबाइल से समग्र आईडी पता करने के लिए समग्र वेब पोर्टल में जाइये। इसके बाद दिए गए विकल्प में मोबाइल नंबर से सर्च करने का विकल्प सेलेक्ट कीजिये।

ऑनलाइन समग्र आईडी नहीं निकल रहा है क्या करें ?

अगर ऑनलाइन उपलब्ध किसी भी माध्यम से आपको अपना समग्र आईडी नहीं मिलता है, तो आप अपने ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्रो में ) एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी जान सकते है।

राशन कार्ड बनाने के नए नियम

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें 

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

नाम से समग्र आईडी कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से अपने नाम से समग्र आईडी सर्च कर पाएंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या समग्र आईडी पता करने से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नाम से समग्र आईडी पता करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को शेयर बटन के द्वारा व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें