नया राशन कार्ड कैसे बनेगा 2023 naya ration card kaise banega : राशन कार्ड योजना सरकार की एक बहुत बड़ी योजना है। इसमें पात्र राशन कार्ड धारकों को बहुत कम दाम में राशन मिलता है। लेकिन इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है। अगर किसी के पास ये कार्ड नहीं है तो वे भी अपना राशन कार्ड बनवा सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम है। इसलिए यहाँ हमने नया राशन कार्ड कैसे बनेगा इसका 2 तरीका बताया है।
खाद्य विभाग ने नया राशन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराया है। अगर किसी पात्र व्यक्ति को अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है तब वे दो तरीकों से अपना राशन कार्ड बनवा सकता है – पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। निर्धारित फॉर्म एवं दस्तावेज के द्वारा कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन करके कार्ड प्राप्त कर सकता है। चलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप जानते है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन नया राशन कार्ड कैसे बनेगा ?
- नया राशन कार्ड बनवाने हेतु सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। आप ये आवेदन फॉर्म की पीडीऍफ़ फाइल यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद इसे ध्यान से भरना है। जैसे – आवेदक का नाम, पिता / पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि।
- आवेदन फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भी ध्यान से भरें। क्योंकि सदस्य की संख्या के अनुसार ही आपको राशन मिलेगा।
- फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित डॉक्यूमेंट लगाना होगा। जैसे – फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि। पूरी दस्तावेजों की लिस्ट यहाँ देखें।
- आवेदन फॉर्म और दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद इसे लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र या CSC सेंटर में जाना होगा।
- जन सेवा केंद्र में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। आवेदन करने के बाद आपको पावती (Receipt) भी मिलेगी।
- आपके आवेदन और दस्तावेज की जाँच उपरांत खाद्य विभाग 30 दिनों के भीतर आपको नया राशन कार्ड जारी कर देगा।
इस तरह पात्र आवेदक ऑनलाइन नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। अगर आपके शहर में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है या आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसकी सुविधा भी उपलब्ध है। चलिए जानते है कि ऑफलाइन नया राशन कार्ड कैसे बनेगा ?
नया राशन कार्ड कैसे बनेगा ऑफलाइन ?
- ऑफलाइन नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। ये फॉर्म आपको सम्बंधित विभाग या किसी स्टेशनरी की दूकान में भी मिल जायेगा। या आप यहाँ से पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद इसे ध्यान पूर्वक भरें। अगर आपको फॉर्म भरने में परेशानी आ रही हो तो किसी जानकर व्यक्ति से मदद भी ले सकते है।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद इसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज अटैच करें। जैसे – पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी आदि।
- आवेदन फॉर्म तैयार होने के बाद इसे खाद्य विभाग के कार्यालय या खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित सेंटर में जमा कर दें।
- आवेदन जमा करने के बाद पावती लेना ना भूलें। क्योंकि आगे आपको इसकी जरुरत पड़ सकती है।
- फॉर्म जमा करने के बाद दस्तावेज की जाँच होगी। सभी चीजें सही पाए जाने पर पात्रता के अनुसार आपको नया राशन कार्ड मिल जायेगा।
- राशन कार्ड मिलने के बाद नजदीकी राशन दुकान से आपको भी कम कीमत में राशन मिलने लगेगा।
सारांश –
नया राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। अब फॉर्म के साथ सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगा दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में सम्बंधित अधिकारी या कर्मचारी के पास जमा कीजिये। आपके आवेदन की जाँच छानबीन समिति द्वारा किया जायेगा। जाँच में सही पाए जाने पर आपका राशन कार्ड बन जायेगा।
राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड नहीं बन रहा है, तो सबसे पहले इसका कारण पता कीजिये। जैसे आपके फॉर्म में कोई गलती है या डॉक्यूमेंट में कोई कमी है। अगर ऐसा है तो इसे सुधार कराइये। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के लापरवाही के कारण आपका राशन कार्ड नहीं बन रहा हो तब सीधे जिला कलेक्टर से शिकायत कीजिये। अगर आप पात्र है तो आपका राशन कार्ड जरूर बनेगा।
राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद 30 दिनों के भीतर राशन कार्ड बन जाता है। लेकिन इसके लिए आपके आवेदन में कोई गलती नहीं होना चाहिए और सभी डॉक्यूमेंट जमा होना चाहिए। अगर आवेदन में कोई त्रुटि हो या खाद्य विभाग की ऑनलाइन पोर्टल में कोई समस्या हो, तब राशन कार्ड के बनने के समय में देरी हो सकती है।
राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि राशन कार्ड ऑनलाइन हो गया है या नहीं। क्योंकि बिना ऑनलाइन हुए राशन दुकान से राशन नहीं मिल पाता। इसे चेक करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाना है। वहां राशन कार्ड सर्विस को सेलेक्ट करके देख सकते है कि आपका नाम ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं।
नया राशन कार्ड कैसे बनेगा, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति जिनका राशन कार्ड नहीं बना है वो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना नया राशन कार्ड बनवा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
नया राशन कार्ड बनवाने की जानकारी उन सभी पात्र लोगों के लिए उपयोगी है जिनका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प और फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड योजना से सम्बंधित नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक राशन कार्ड धारक है और इससे सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Mera nàam ravinder kumar hai mai delhi mai rahta hu mere pass koi rasan card nhi hai kya Karu please bata dijiye thankyou
सर, राशन कार्ड के लिए आवेदन करें।
2019 may apply kiya tha ration card. Ab tak koi update nahi , process may hai yaa center say form update ki gye koi jaankari nahi, 600 ₹ card banwane k mangte hai ….. Latest update k liye kya kiya jaye, ki pta chal sakke ki ration card k liye center ney apply kar diya hai…..
मेम, क्या अप्लाई करने के बाद जो आईडी मिलती है वो सेण्टर ने आपको दिए है ? अगर नहीं तो उनसे रिसिप्ट मांगिये। अगर नहीं दे पाए तब अप्लाई ही नहीं किये है।
Hum logo ka rashan card bihar ka bana hai ab yahan delhi mei rehte hai kaise transfer karwaaye
सर आप इसे पढ़ें – राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करे
Mera Rasan card banana he
Mujhe nya rashan card banana hi take mera majduri mne thoda shara mil ske