नए राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें 2024

नए राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें naye ration card ke liye aavedan kaise kare : सरकार की राशन कार्ड योजना से बहुत कम दाम में राशन प्रदान किया जाता है। लेकिन ये लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके पास राशन कार्ड हो। अधिकांश पात्र लोगों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है और उन्हें मालूम भी नहीं है की नए राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करते है ?

खाद्य विभाग NFSA ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की दो प्रक्रिया उपलब्ध कराया है। पहला कि आप आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें और दूसरा कि ऑनलाइन आवेदन जमा करें। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम है। जिसके कारण उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बता रहे है कि नए राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें ? तो चलिए शुरू करते है।

naye-ration-card-ke-liye-aavedan-kare

नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ?

  • नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। राशन कार्ड फॉर्म आपको ऑनलाइन या ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से मिल जायेगा।
  • अलग – अलग राज्य के लिए आवेदन फॉर्म हमने उपलब्ध कराया है। आप यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हो।
  • नए राशन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसे ध्यान से भरें। जैसे – आवेदक का पूरा नाम, घर के सदस्यों का नाम आदि।
  • आवेदन फॉर्म में आवेदक का पता एवं सभी सदस्यों का आधार नंबर भी जरूर भरें।
  • फॉर्म में आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लगेगा। इसे निर्धारित बॉक्स में जरूर लगाएं।
  • आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान जरूर लगाएं।
  • इसके बाद निर्धारित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी फॉर्म के साथ अटैच करें। सभी दस्तावेज की लिस्ट नीचे दिया गया है।
  • अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अपने राशन दुकान या खाद्य विभाग में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन जमा करने के उपरान्त आवेदन की पावती लेना ना भूलें।
  • अगर आप नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करना चाहते है तो नजदीकी CSC सेंटर यानि ग्राहक सेवा केंद्र में जाये। वहां कुछ शुल्क लेकर आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जायेगा।
  • आवेदन जमा होने के बाद आवेदन की छानबीन किया जायेगा। आवेदन सही पाए जाने पर निर्धारित समय में आपको राशन कार्ड जारी हो जायेगा।

न्यू राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

  • मुखिया का पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटोग्राफ।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • सभी सदस्यों की आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • वर्तमान की टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो।
  • एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो।
  • मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी।
  • सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र।

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के पश्चात आपको निर्धारित समय तक इन्तजार करना होगा। क्योंकि आवेदन की जाँच करके ये पता किया जाता है कि आवेदक राशन कार्ड के लिए पात्र है या नहीं। आप ऑनलाइन भी अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़िए – राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

सारांश –

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये। फिर ऑनलाइन आवेदन विकल्प को चुनकर आवेदन जमा करें। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करें और इसे भरकर सभी जरुरी दस्तावेज के साथ जमा कर दें। इस तरह हम नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े

नई राशन कार्ड में अपना नाम कैसे पता करें 2022

राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

अपने गांव के राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें घर बैठे

सामान्य प्रश्न (FAQ)

नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ऑनलाइन ?

नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाइये। वहां सभी डॉक्यूमेंट और राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन किया जायेगा। इसके बाद आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका नया राशन कार्ड बन जायेगा।

नई राशन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?

नया राशन कार्ड लगभग 30 दिनों के भीतर बन जाता है। लेकिन इसके लिए आपके आवेदन एवं डॉक्यूमेंट में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अगर आपके आवेदन में कोई त्रुटि हो तब राशन कार्ड मिलने में ज्यादा समय भी लग सकता है।

राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन रहा क्या करूँ ?

बहुत लोग ऐसे भी है जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है। लेकिन अभी तक उन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है। इसका कारण आपके आवेदन में कोई त्रुटि या जमा किये गए डॉक्यूमेंट में कोई समस्या होगा। आप खाद्य में जाकर सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी से संपर्क करके आवेदन को ठीक कराइये।

नए राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति बिना किसी परेशानी के नए राशन कार्ड हेतु आवेदन जमा कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की जानकारी सभी पात्र व्यक्तियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

42 thoughts on “नए राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें 2024”

  1. मैं सोनू अहिरवार गांव ग्राम पंचायत बरखेड़ी से मेरा राशन कार्ड नहीं बना है अभी तक मुझे राशन कार्ड बनवाना है हमारे घर में 4 सदस्य हैं पहला सोनू अहिरवार दूसरा माया ahirwar teesra संस्कार ahirwar chautha दिव्यांशी हमको राशन नहीं मिलता है हमको राशन नहीं मिलता है कृपया राशन कार्ड बनाएं

    Reply
  2. Ham kai baar ratin karde keliye aplay kiye lekin koi rispons nahi mila sir mera riqwest hai aap se hame tarika batae ration kard banane ka

    Reply
  3. Dear sir,
    Please apply to full ration my rationcord.bicouse i have 10 member my famly but i have received to 5 member ration.please add to 10 members my card

    Reply
  4. Seva mein Shriman Ji mera aapse nivedan hai ration card banvane ke liye aapki sahayata chahie aapka dhanyvad

    Reply
  5. Mere 3 bache hai 13 saal 11 saal 3 saal ke jinka aadhar card nahi bana hai unka rasncard me naam kaise padega

    Reply
    • आप पहले बाल आधार कार्ड बनवा लें। उसके बाद राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।

      Reply
  6. West chmparan gaunaha parkhand ke niwasi hu hamare parkhand me 2017 ke bad aaj tak 5 yars me hamare parkhand me rasan card se naam alag karne ka kaam suru nahi kiya gaya aur pata nahi hoga ki nahi hazaro log umid me he

    Reply
  7. मुझे दूसरा राशनकार्ड लेना था। मेरे पास राशनकार्ड था लेकिन वह खो गया है।

    Reply
  8. ग्राम पोस्ट रामस्थान तहसील रघुराज नगर जिला सतना मध्य प्रदेश मूल निवासी ग्राम ग्राम रामस्थान का पिछले बीते 20 साल में राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहा हूं श्रीमान महोदय से आवेदन है कि मेरा राशन कार्ड बनाने की अनुमति प्रदान करें

    Reply
    • सर, इनमे से सभी नहीं लगेंगे, ये मान्य डॉक्यूमेंट की लिस्ट है।

      Reply
  9. Mera rasan card nahi bana rahe he kirpa karke mera Rasan card baneye me bohat garib ho aur mere pass jamin bhi nahi he aur me aapne Pere se Lachar ho

    Reply
  10. Karya karte hain Suno aur Char bacche dekhna Kuchh time per rahata hai Kuchh Nahin rahata abhi khakar Gujara Karte Hain

    Reply
  11. Sir namaskar
    Sir Mera card white hai jab ki mujhe gulabi card Milan chahiye main dusre ki dukan par Kam karta hu mere sabhasad our kotedar be milkar Jo gulabi card pane ke haqdar Nahi the unka banwa Diya mahoday kaise banwaya ye mujhe maloom Nahi Maine in logo se Kai bar Kaha in logo ne yahi bat kah Kar Tal di abki bar banne do banwa denge sir main bahut gareeb aadmi Hu meri madad kare ward number 15 nanpara dist bahraich

    Reply
  12. Name Akhilesh kumar pita ka neme vedami Lal mhato patani Rekha Debi beta name Amit Kumar name beta mahi kumar beti sandheya Kumari

    Reply
  13. नीवेदन nivedan Hai Ki Main Apna ration card banana chahta hun meri ek wife hai aur ek Baccha Hai Jiska Naam Tika aur mera naam Shashikumar hai main Apna ration card banvana chahta hun

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें