Ration Card List 2023 नया राशन कार्ड लिस्ट

Ration Card List 2023 नया राशन कार्ड लिस्ट : खाद्य सुरक्षा योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कम दाम में अनाज दिया जाता है। इसके लिए लाभार्थी को राशन कार्ड जारी किये जाते है, जिससे वे राशन दुकान से बिना किसी परेशानी के अनाज प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही समय – समय पर राशन कार्ड का वेरिफिकेशन भी किया जाता है, जिससे अपात्र लोगों को जारी हो चुके राशन कार्ड को निरस्त किया जा सकें।

अगर आप एक राशन कार्ड धारक है या आपने नई राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा किया है, तब आपको नई राशन कार्ड लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से लिस्ट को चेक कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हमने बहुत ही सरल तरीके बता रहे है कि नया राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें। तो चलिए शुरू करते है।

Ration Card List 2023 नया राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

स्टेप-1 राशन कार्ड देखने की वेबसाइट को खोलें

नई राशन कार्ड की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले हमें राशन कार्ड देखने की वेबसाइट में जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेब पोर्टल में जा सकेंगे – nfsa.gov.in

स्टेप-2 Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें

जैसे ही राशन कार्ड देखने की वेबसाइट खुल जाए, स्कीन पर आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ मेनू में Ration Card विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को चुनें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

new-ration-card-list

स्टेप-3 राज्य का नाम को सेलेक्ट करें

अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम खोजना है। राज्य का नाम मिल जाने पर उसे सेलेक्ट करें।

new-ration-card-list

स्टेप-4 जिला का नाम को सेलेक्ट करें

जैसे ही आप राज्य का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्टेट फ़ूड पोर्टल खुलेगा। वहां आपको सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। इस लिस्ट में आपको अपने जिले का नाम खोजकर सेलेक्ट करना है।

new-ration-card-list

स्टेप-5 विकासखंड/ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद सभी विकासखंड या ब्लॉक का नाम खुलेगा। यहाँ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अनुसार अपने ब्लॉक के नाम को करें।

new-ration-card-list

स्टेप-6 राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करें

विकासखंड/ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अन्तर्गत आने वाले सभी राशन दुकान की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपने राशन दुकान का नाम खोजना है। दुकान का नाम मिल जाने के बाद राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें। आपका राशन कार्ड जो भी प्रकार है, उसके नीचे दिए गए संख्या को सेलेक्ट करें।

new-ration-card-list

स्टेप-7 नया राशन कार्ड लिस्ट देखें

जैसे ही आप अपने राशन कार्ड के प्रकार के अंतर्गत राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन में ration card list खुलेगा। यहाँ राशन कार्ड क्रमांक, उपभोक्ता का नाम, पिता/पति का नाम आदि विवरण दिया रहेगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है।

new-ration-card-list

नया राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का राज्यवार लिंक

राशन कार्ड देखने की वेबसाइट पर सभी राज्यों का राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है। नीचे टेबल में हमने अन्य सभी राज्यों का नाम एवं नई राशन कार्ड की लिस्ट देखने का लिंक दिया है। आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें –

राज्य का नामनया राशन कार्ड लिस्ट
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

सारांश –

New ration card list चेक करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड विकल्प को चुनें। अब अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और ग्राम पंचायत का नाम चुनें। फिर लिस्ट में अपने राशन दुकान का नाम चुनें। अब राशन कार्ड होल्डर की लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप नया राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हो।

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

नया राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

नया राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in में जाना है। इसके बाद अपना राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं विकासखंड का नाम सेलेक्ट करके नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते हो।

नए राशन कार्ड की लिस्ट में नाम नहीं आया क्या करें ?

नए राशन कार्ड की लिस्ट में नाम नहीं आया है, तब आपको खाद्य विभाग में फिर से आवेदन करना होगा। आप विभाग के कार्यालय में जाकर भी पता करें कि आपका नाम क्यों नहीं आया। अगर कोई दस्तावेज की कमी है तो दस्तावेज को जमा करें।

नया राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे जोड़ें ?

राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आपको निर्धारित फॉर्म को भरना होगा और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी करवा लें। फिर आप ऑनलाइन माध्यम या ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

New ration card list ऑनलाइन चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा राशन कार्ड की फुल लिस्ट देख पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नया राशन कार्ड लिस्ट देखने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारियों एवं पात्र लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अगर आप व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करेंगे, तो काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक राशन कार्ड धारक है, तो गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

24 thoughts on “Ration Card List 2023 नया राशन कार्ड लिस्ट”

  1. लड़के. लड़के का नाम राशन कार्ड पर नहीं चढ़ा है वैभव बाजपेई

    Reply
  2. मैं शहादत सन ऑफ अरशद जिला हापुर ब्लॉक सिंभावली ग्राम वैट तहसील गढ़मुक्तेश्वर निवेदन यह है कि मैं एक बहुत गरीब व्यक्ति हूं मेरा राशन कार्ड नहीं बन रहा है कई बार अप्लाई कर चुका हूं ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से भी गुहार लगा चुका हूं

    Reply
  3. Rajendra Kumar rationcard se name ctgaya 3bar ducomants jamakare but name nahi juda mare samasya ka samadhan Kare aap ki aathi kirpa hogi

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें