Odisha ration card download: ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024 – ओडिशा खाद्य विभाग ने मोबाइल नंबर या आवेदन नंबर के द्वारा अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। अगर आपको राशन कार्ड नहीं मिला है या आपका राशन कार्ड ख़राब हो गया है, तब आप ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
फूड सप्लाई विभाग ओड़िशा ने ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड होल्डर को राशन कार्ड डाउनलोड करने की सही प्रक्रिया नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ? तो चलिए शुरू करते है।
Ration Card Download Odisha Online
जानकारी | ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड (Odisha ration card download) |
माध्यम | ऑनलाइन (online) |
राज्य | ओड़िशा (Odisha) |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग |
लाभ | ई राशन कार्ड डाउनलोड करना |
आधिकारिक वेबसाइट | foododisha.in |
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 foododisha.in को ओपन करें
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उड़ीशा खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में foododisha.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट में जा सकेंगे – foododisha
स्टेप-2 सिटीजन सर्विसेज को सेलेक्ट करें
खाद्य विभाग की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित कई विकल्प दिखाई देंगे। इसमें online services को सेलेक्ट कीजिये। फिर citizen services विकल्प को चुनें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-3 Download Ration Card को चुनें
अब सिटीजन सर्विसेज का अलग – अलग विकल्प खुलेगा। इसमें हमने download ration card विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-4 राशन कार्ड डाउनलोड को सेलेक्ट करें
अब राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिखाई देंगे। इसे ध्यान से पढ़ें। अब click here download ration card बटन को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-5 अपना मोबाइल नंबर सबमिट करें
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिये। अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं तब राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद मिला हुआ आवेदन नंबर एंटर करें। इसके बाद download ration card विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-6 Odisha Ration Card Download
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प[पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कीजिये। जैसे ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, राशन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करके आप चेक कर सकते है।
सारांश –
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले foododisha.in वेबसाइट में जाइये। इसके बाद मेनू में सिटीजन सर्विसेज को सेलेक्ट कीजिये। फिर सर्विस लिस्ट में डाउनलोड राशन कार्ड को चुनें। अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये। फिर ओटीपी कोड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। यहाँ ओटीपी वेरीफाई करके Odisha ration card download कर सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
क्या मैं ओडिशा में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं ?
ओडिशा में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए foododisha.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में सिटीजन सर्विसेज विकल्प को चुनें। अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट करें। फिर ओटीपी कोड को वेरीफाई करके ओडिशा में राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
ओडिशा राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है ?
ओडिशा राशन कार्ड की वेबसाइट है – foododisha.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड सर्विसेज को सेलेक्ट करके राशन कार्ड की ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते है। जैसे – राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड करना, राशन कार्ड अप्लाई करना।
मुझे ओडिशा में डुप्लिकेट राशन कार्ड कैसे मिल सकता है ?
ओडिशा में डुप्लिकेट राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म को भरकर खाद्य विभाग में जमा कीजिये। आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपको डुप्लीकेट राशन कार्ड मिल जायेगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन ओडिशा राशन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हो।
ओडिशा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर पायेगा। अगर आपको राशन कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
Odisha ration card download करने की जानकारी सभी ओडिशा के राशन कार्ड होल्डर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम ऑनलाइन राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !