परिवार आईडी कैसे निकाले parivar id kaise nikale : समग्र परिवार आईडी बहुत महत्वपूर्ण आईडी होती है। इसके अनुसार ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। मध्य प्रदेश सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए समग्र पोर्टल बनाया है। जहाँ सभी नागरिकों को रजिस्टर करके उन्हें परिवार एवं सदस्य आईडी प्रदान किया जाता है। सरकारी या गैर सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु इस परिवार समग्र आईडी की जरुरत पड़ती है।
अगर आप अपना परिवार आईडी भूल गए है या आपके नहीं है तो आप ऑनलाइन निकाल सकते है। समग्र पोर्टल पर इसकी सुविधा उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। जिसके कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके बता रहे है कि समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले ? तो चलिए शुरू करते है।
समग्र आईडी क्या है ?
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को अलग – अलग योजनाओं के लिए अलग – अलग आवेदन करना होता था। इससे योजनाओं के क्रिन्यान्वयन में पारदर्शिता नहीं थी। इसके साथ ही लाभार्थी को बार – बार आवेदन करना पड़ता था। इसी समस्या को ध्यान में रखकर घर – घर सर्वे कराया गया। सर्वे में परिवार की व्यक्तिगत जानकारी जैसे – परिवार किस जाति वर्ग, धर्म, परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करता हैं या नहीं, परिवार के मुखिया का नाम, सदस्य का नाम, आयु, लिंग, वैवाहिक स्तर, कार्यक्षेत्र, शैक्षणिक स्तर,विकलांगता, बचत खाते की जानकारी लिया गया।
अब सर्वे में प्राप्त सभी जानकारी को समग्र वेब पोर्टल में दर्ज किया गया। इसके बाद उस परिवार को 8 अंक का समग्र आईडी दिया गया है। इसके साथ ही सभी सदस्यों को 9 अंक का यूनिक सदस्य आईडी जारी किया गया। इस आईडी के द्वारा अलग – अलग सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
समग्र परिवार आईडी कैसे देखें ?
स्टेप-1 समग्र पोर्टल को ओपन करें
परिवार आईडी निकालने के लिए सबसे पहले हमें मध्य प्रदेश की ऑफिसियल समग्र पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में samagra.gov.in टाइप करके सर्च करें। यहाँ हमने इस पोर्टल का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे है। इसे द्वारा आप सीधे समग्र पोर्टल में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
स्टेप-2 सदस्य आईडी से जानकारी देखें
समग्र वेब पोर्टल खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें परिवार आईडी निकालना है, इसलिए समग्र आईडी जाने वाले भाग में जाइये। यहाँ दिए गए सदस्य आईडी से जानकारी देखें विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप-3 समग्र सदस्य आईडी एंटर करें
इसके बाद स्क्रीन पर आपसे समग्र सदस्य आईडी पूछा जायेगा। यहाँ परिवार के किसी भी सदस्य का आईडी एंटर कर दें। फिर दिए गए वेरिफिकेशन को निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद नीचे परिवार के सदस्यों की सूची विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप-4 परिवार समग्र आईडी देखें
जैसे ही समग्र सदस्य आईडी एवं वेरिफिकेशन कोड एंटर करके सबमिट करेंगे, परिवार की जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी। यहाँ सबसे ऊपर समग्र परिवार आईडी दिया रहेगा। इसे आप नोट करके रख सकते है।
स्टेप-5 परिवार समग्र आईडी प्रिंट करें
आप समग्र परिवार कार्ड को प्रिंट भी कर सकते है। जिससे समय आने पर इसका उपयोग किया सकें। प्रिंट करने के लिए नीचे Print बटन को सेलेक्ट करें। जैसे – नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
सारांश –
परिवार आईडी निकालने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल samagra.gov.in में जाना है। इसके बाद समग्र आईडी जानें वाले भाग में समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें, सदस्य आईडी से जानकारी देखें, परिवार आईडी से, परिवार सदस्य आईडी से, मोबाइल नंबर से, इनमें से किसी भी विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर पूछे गए विवरण को भरकर सबमिट करें। समग्र परिवार आईडी स्क्रीन में खुल जाएगी।
अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
फोन से समग्र आईडी कैसे निकाले ?
फोन से समग्र आईडी कैसे निकालने के लिए आपके घर के किसी भी सदस्य का सदस्य आईडी होना चाहिए। फिर समग्र वेब पोर्टल samagra.gov.in को मोबाइल पर ओपन करना है। इसके बाद निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करके आसानी से आप ऑनलाइन परिवार आईडी प्राप्त कर सकेंगे।
नाम से समग्र आईडी कैसे खोजें ?
नाम से समग्र आईडी खोजने के लिए समग्र वेब पोर्टल को ओपन कीजिये। इसके बाद समग्र आईडी खोजें विकल्प को चुनें। अब अपने जिला का नाम, स्थानीय निकाय का नाम और सदस्य का नाम सेलेक्ट करके खोजें बटन को चुनें। अब समग्र आईडी नाम लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ आप अपना राशन कार्ड की समग्र आईडी चेक कर सकते हो।
सदस्य आईडी कैसे प्राप्त करें ?
अगर आप अपना सदस्य आईडी भूल गए है, तो समग्र आई डी खोजे लिंक को ओपन करें। फिर जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, सदस्य का नाम, ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके खोजें। फिर आपको सदस्य आईडी मिल जायेगा।
परिवार आईडी कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपना समग्र परिवार आईडी पता कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
समग्र परिवार आईडी निकालने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
ग्राम पारा केरा ठंडा आदिवासी 21185187
Meri samarg aaid nikalni he
Samgra Parivar ID kaise dekhen
Mujhe samgra ID recover karvani hai mere sasural mein
Samgra id recover karvani hai
Mujhe
Please
Jaldi
Parivar I’d
रेखा साकेत ग्राम धरवार पोस्ट चौखंडी जिला रीवा मध्यप्रदेश आईडी नंबर समग्र
आईडी
Parivar I’d
Ritesh chouhan ka aadhar kardi nahiban raha hai
Samagr,pariwar,I’d
Mera smgr yd
Samagr I’d nikal ni hia
Mujhe apni samagr I’d nikal ni hai or me bhot pare San hu nikal nahi rahi
Samgra ID nikalna hai
Kisi Ki family I’d kese nikale yaha kuch to Bhi link diye hue h nahi no.. Se nikal rahi h na naam se so plzz ye faltu link hata
मेम यहाँ हमने समग्र परिवार आईडी निकालने का तरीका ही बताया है। प्लीज आप इसे ध्यान से पढ़ें।
Apni ID dekhni hai
समग्र आईडी कैसे देखें
I’d. Samagri. Kaha. He. Devendra. Kumar. Kumre
Samgra ID mein naam judvane ke liye kya karna hai
Parivar ID nikalna chahte Hain
समग्र आईडी निकालना है समग्र आईडी निकालना है
Parivar ID nikalna hai mobile se onley bus
Privar I’d
Samgra I’d
Muze I’d number do mere parewar ki
Parivar ID ward number
ADHAAR SE SAMGRA ID NIKAL NE HA
Myrasan card
Hirdesh kumar
Masram
Deepk kumar
Masram
समग्र आईडी
Ration card Asan card Nahin ban raha hai kaise banwaye main bahut Garib aadami hun Garibi Rekha ke niche Jivan yapan kar raha hun ration card banvane mein Main samasya yah hai hai a rahi hai hai ki ki koi Adhikari e Sunta hi nahin hai
Mine ration card ke liye aplaiye kiya magar aaj tak ho nahi paya please bataye kaise hoga
ऑनलाइन राशन कार्ड है और फिर भी राशन नहीं मिल पा रहा है
मुझे शुरु से ही राशन नहीं मिल पा रहा है एपीएल राशन कार्ड है कृपया करके मुझे राशन दिलवाने की कोशिश करें मेरा राशन कार्ड बना हुआ कि 4 साल हो चुके हैं अभी तक राशन नहीं मिल पा रहा है सब्जी के ट्राई कर ली सब्जी की जाकर देख लिया नौगांवा रामगढ़ अलवर कृपया करके मुझे राशन दिलवाले आप की बहुत बहुत मेहरबानी होगी
मुझे राशन कार्ड पर राशन नहीं मिल पा रहा है शुरू से ही कृपया करके मुझे राशन दिलवाए
Family rasam Card Naam
Aadhar card