किसान सम्मान निधि योजना आधार कार्ड से कैसे चेक करें pm kisan check by aadhar card : पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को साल भर में ₹6000 की आर्थिक सहायता देने के लिए प्रारंभ की गई थी। हालांकि ₹6000 किसानों को एक साथ नहीं मिलते हैं, बल्कि उन्हें तीन किस्त में यह पैसे प्राप्त होते हैं।
किसान सम्मान निधि योजना में मुख्य तौर पर दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड को मान्यता दी गई है। इस प्रकार आधार कार्ड के द्वारा आप किसान सम्मान निधि योजना चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको “किसान सम्मान निधि योजना आधार कार्ड से कैसे चेक करें” के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक
योजना का नाम | प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
लाभ | 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष |
किश्त | 2000 रूपये की 3 किश्तों में |
यहाँ क्या जानकारी मिलेगा ? | आधार कार्ड से पैसा चेक करना |
अन्य जानकारी | आधार फेलियर को सही करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.pmkisan.gov.in |
किसान सम्मान निधि योजना आधार कार्ड से तो आप चेक कर ही सकते हैं। इसके अलावा सरकार के द्वारा योजना को चेक करने के लिए दो और ऑप्शन दिए गए हैं, वह है फोन नंबर और अकाउंट नंबर। मतलब की आधार कार्ड से तो आप योजना चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप चाहे तो फोन नंबर ऑप्शन का इस्तेमाल करके योजना चेक कर सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करके योजना चेक कर सकते हैं। आप अपने आधार कार्ड नंबर के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक कर सकते हैं। लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य कई काम कर सकते हैं।
आधार कार्ड से पीएम किसान योजना का पैसा चेक कैसे करें ?
- किसान सम्मान निधि योजना का बेनेफिशरी स्टेटस आधार कार्ड से देखने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है। विजिट वेबसाइट : www.pmkisan.gov.in
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। वहां पर आपको फार्मर सेक्शन के अंतर्गत बेनेफिशरी स्टेटस वाला ऑप्शन प्राप्त होगा। आपको इसी बेनेफिशरी स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- बेनेफिशरी स्टेटस वाले ऑप्शन पर जब आपके द्वारा क्लिक कर दिया जाएगा तो एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा। उसमें आपको आधार नंबर,फोन नंबर और अकाउंट नंबर इस प्रकार के तीन ऑप्शन मिलेंगे।
- अब क्योंकि हमें आधार कार्ड नंबर के द्वारा बेनिफिशियरी स्टेटस को देखना है तो इसके लिए हम आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर टिक मार्क करेंगे।
- आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर टिक मार्क करने के बाद आपको जहां पर इंटर आधार लिखा हुआ है वहां पर अपने 12 अंकों के आधार कार्ड के नंबर को इंटर करना है।
- आधार कार्ड के नंबर को इंटर करने के बाद आपको सामने देखना है, वहां पर आपको जो गो डाटा वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया आपके द्वारा कंप्लीट करने के पश्चात आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना आधार कार्ड से देख सकेंगे।
आधार फेलियर रिकार्ड्स को एडिट कैसे करे ?
- जो किसान भाई किसान सम्मान निधि योजना में आधार फैलियर रिकॉर्ड को एडिट करना चाहते हैं, वह नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके ऐसा कर सकते हैं।
- आधार फेलियर रिकॉर्ड को एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- होम पेज पर जाने के पश्चात आपको नीचे की साइड में आधार फैलियर रिकॉर्ड को एडिट करें का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जब आप ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा। उसमें आपको कैटेगरी का सिलेक्शन करना है जो कि निम्नानुसार होगी। आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, फार्मर नेम।
- इसके बाद जिन जानकारियों को आपको भरने के लिए कहा जा रहा है उन्हें सभी जानकारियों को आप को एक-एक करके निश्चित जगह में दर्ज कर देना है। अब आपको सर्च वाले ऑप्शन अथवा बटन पर क्लिक कर देना है
- ऐसा करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसमें आप जो भी एडिटिंग करना चाहते हैं वह आप कर सकते हैं।
- एडिटिंग करने के पश्चात आपको नीचे की साइड जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है, उसे दबा देना है।
इस प्रकार हमने ऊपर जो प्रक्रिया बताई हुई है, उसका पालन करके आप आधार फेलियर रिकॉर्ड को एडिट कर सकते हैं।
सारांश –
किसान सम्मान निधि योजना आधार कार्ड से चेक करने के लिए www.pmkisan.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस विकल्प को चुनें। अब अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर को एंटर करके सबमिट कीजिये। फिर ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये। जैसे ही कोड वेरीफाई होगा पीएम किसान योजना का पैसा कितने किश्त आया है ये स्क्रीन में देख सकेंगे।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
अपने मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करने के लिए पीएम किसान की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस विकल्प को चुनें। फिर दिए गए विकल्प में से मोबाइल नंबर ऑप्शन को चुनें। अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करके और ओटीपी वेरीफाई करके अपना पैसा चेक कर सकते है।
पीएम किसान केवाईसी हुआ है या नहीं ये पता करने के लिए www.pmkisan.gov.in को ओपन करें और होमपेज में eKYC विकल्प को चुनें। इसके बाद अपना आधार नंबर एंटर करके सबमिट कर दें। अगर आपका केवाईसी पूरा हुआ होगा तब स्क्रीन में आपको दिखाया जायेगा।
अपने किसान योजना 2022 की जांच करने के लिए पीएम किसान की वेबसाइट खोलें। इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना मोबाइल नंबर, खाता नंबर या आधार नंबर के द्वारा पीएम किसान योजना का पैसा की जाँच कर सकते है।