प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें pradhan mantri awas yojana new list : भारत के ऐसे लोग जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है उनके लिए सरकार द्वारा लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। जो लोग शहरी इलाकों में रहते हैं उनके लिए सरकार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का संचालन करती है और जो लोग भारत के ग्रामीण इलाको में रहते हैं उनके लिए सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना चलाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि व्यक्ति योजना में आवेदन करें और उसका नाम पीएम आवास योजना 2023 की नई लिस्ट में आए। इस आर्टिकल में हम आपको पीएम आवास योजना 2023 की नई लिस्ट देखने का तरीका बता रहे हैं।

pradhan-mantri-awas-yojana-new-list-name

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
साल2022
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार  
लाभार्थीग्रामीण एवं शहरी पात्र परिवार
उद्देश्यपक्का मकान दिलाना  
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in
हेल्पलाइन नंबर23014155

सरकार ने पीएम आवास योजना की नई लिस्ट को चेक करने के लिए पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर ही ऑप्शन उपलब्ध करवाया है, क्योंकि सरकार के द्वारा इसी वेबसाइट पर योजना के लाभार्थी लोगों की लिस्ट को अपलोड किया जाता है।

इसलिए आगे आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही नई लिस्ट देखने का तरीका बताया जाएगा। लिस्ट चेक करके आप यह जान सकते हैं कि योजना के अंतर्गत किन लोगों का नाम आया है अथवा आपका नाम योजना की लिस्ट में है या नहीं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें ?

पीएम आवास योजना 2023 की नई लिस्ट को आप अपने घर पर बैठकर ही कंप्यूटर अथवा डेस्कटॉप या फिर स्मार्टफोन के जरिए चेक कर सकते हैं क्योंकि सरकार ने पीएम आवास योजना के लिए जो आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है उसमें यह सुविधा दी हुई है।

आवास योजना 2023 की नई लिस्ट चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट देखने के लिए आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है जिसका लिंक आपके सामने नीचे प्रस्तुत किया गया है।
  • विजिट वेबसाइट : pmayg.nic.in
  • जब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे तो वहां पर आपको स्टेकहोल्डर वाले ऑप्शन को ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके डिवाइस की स्क्रीन पर एक नई लिस्ट ओपन होगी। उसमें आपको IAY/ PMAYG Beneficiary वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो करके आएगा। उसमें निश्चित जगह में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर कर देना है।
  • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध नहीं है तो आप एडवांस सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ओपन हुए पेज में जो इंफॉर्मेशन मांगी जा रही है, जैसे कि स्टेट, ब्लॉक, जनपद, पंचायत, योजना का नाम, साल, नाम, बीपीएल कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/पति का नाम इत्यादि जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करें।
  • अब आपको नीचे जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाएगी तो तुरंत ही 1 से 2 सेकेंड के अंदर आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट ओपन हो करके आ जाएगी।

अब आप चाहे तो लिस्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। बता दें कि इस लिस्ट में जिन लोगों के नाम होते हैं उन्हें योजना के अंतर्गत फायदा प्राप्त होता है।

पीएम आवास योजना का उद्देश्य

सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना 2023 की नई लिस्ट को जारी किया जाता है। इस लिस्ट में व्यक्ति योजना के लाभार्थी लोगों के नाम को देख सकता है। अगर किसी व्यक्ति ने खुद इस योजना में अप्लाई किया हुआ है तो वह इस लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकता है।

अगर लिस्ट में उसका नाम होगा तो वह योजना के लिए आर्थिक सहायता पाने का हकदार होगा परंतु अगर व्यक्ति का नाम लिस्ट में नहीं होगा तो उसे लिस्ट में उसका नाम क्यों नहीं आया इसके बारे में पता लगाना चाहिए और फिर से अप्लाई करना चाहिए।

पीएम आवास योजना 2023 की नई लिस्ट के उद्देश्य में यह बातें शामिल है कि लोग घर बैठे ही इस योजना की लिस्ट को चेक कर सके और यह जान सके कि उनका नाम पीएम आवास योजना की लिस्ट में है अथवा नहीं।

इस लिस्ट की वजह से लोगों को किसी दूसरे व्यक्ति के पास या फिर गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, वह घर बैठे ही जान सकते हैं कि उनका नाम पीएम आवास योजना की लिस्ट में है या नहीं।

पीएम आवास योजना लिस्ट में नाम आने के फायदे

पीएम आवास योजना की नई लिस्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि पीएम आवास योजना की लिस्ट में आपका नाम है अथवा नहीं। अगर आपका नाम है तो आपको योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता घर तैयार करवाने के लिए मिलेगी और अगर आपका नाम नहीं है तो आप योजना में फिर से आवेदन कर सकते हैं।

जिन लोगों का नाम पीएम आवास योजना की नई लिस्ट में होगा सरकार के द्वारा उन्हें ही पक्के घर का निर्माण करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को 130000 और शहरी इलाके में रहने वाले लोगों को ₹120000 की सहायता दी जाती है। इसलिए अगर आप भी यह सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पीएम आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहिए।

सारांश

पीएम आवास योजना 2023 की नई लिस्ट डेस्कटॉप, स्मार्टफोन अथवा कंप्यूटर में देख सकते हैं। इसके लिए pmayg.nic.in वेबसाइट को आपको विजिट करना पड़ेगा। इसके बाद आपको स्टेकहोल्डर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा और निश्चित जानकारियों को भरना पड़ेगा। इतनी प्रक्रिया करने के बाद योजना की नई लिस्ट दिखाई देगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें

किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

पीएम आवास योजना की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

पीएम आवास योजना की लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट है – pmayg.nic.in इस वेबसाइट में जाकर अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना नाम देख सकते है।
 

क्या हम प्रधानमंत्री आवास योजना में खुद से आवेदन कर सकते हैं ?

हाँ, प्रधानमंत्री आवास योजना में खुद से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए निर्धारित फॉर्म को भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करें। आपके पात्रता के अनुसार आपका नाम आवास लिस्ट में आ जायेगा।

पीएम आवास योजना के लिए मुख्य तौर पर किसे आधार बनाया गया है ?

साल 2011 की सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना को पीएम आवास योजना के लिए मुख्य तौर पर आधार बनाया गया है। अगर आपका नाम आर्थिक जनगणना में है तब आपको आवास योजना का लाभ मिलेगा।

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें