Punjab Ration Card Search With Aadhar Card & RC Number

Punjab ration card search with aadhar card & rc number : यहाँ हम जानेंगे कि आधार कार्ड और राशन कार्ड नंबर के द्वारा पंजाब राशन कार्ड सर्च कैसे करें ? पिछले पोस्ट में हमने पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की जानकारी बताया था। अगर आप उस पोस्ट को नहीं पढ़ें है, तब जरूर पढ़िए। अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं मिले तब आप आधार कार्ड के द्वारा इसे सर्च कर सकते है। इसके साथ ही राशन कार्ड नंबर के द्वारा भी ऑनलाइन डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे।

खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों का विभाग पंजाब सरकार ने आधिकारिक वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपना राशन कार्ड सर्च कर सकता है। लेकिन इस सुविधा की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम सरल तरीके से बता रहे है कि how to search ration card with aadhar card & rc number ?

Ration Card Search With Aadhar Card Punjab

आधार कार्ड के द्वारा राशन कार्ड सर्च करने के लिए department of food civil supplies and consumer affairs की ऑफिसियल वेबसाइट ercms.punjab.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद ऊपर मेनू में Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर इसके नीचे Know Your Ration Card के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

know-your-ration-card

इसके बाद स्क्रीन पर कॅप्टचा कोड वेरिफिकेशन आएगा। यहाँ दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और Verify बटन को सेलेक्ट करें।

verify-captcha-code

अब सबसे पहले अपना 12 अंको का आधार नंबर भरें। इसके बाद Report Name सेलेक्ट करें। दोनों डिटेल्स भरने के बाद View Report के ऑप्शन को चुनें।

enter-aadhar-number

जैसे ही आधार नंबर भरकर सबमिट करेंगे, आपके राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी स्क्रीन में खुल जायेगा। इसमें आप पूरी डिटेल्स चेक कर सकते है। आधार नंबर के साथ साथ राशन कार्ड नंबर के द्वारा भी सर्च किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

Ration Card Search With RC Number Punjab

राशन नंबर के द्वारा राशन कार्ड सर्च करने के लिए भी department of food civil supplies and consumer affairs की ऑफिसियल वेबसाइट ercms.punjab.gov.in में जाना है। इसके बाद मेनू में Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके नीचे Ration Card Search with RC Number के ऑप्शन को चुनें।

select-know-your-ration-card

इसके बाद स्क्रीन पर कॅप्टचा कोड वेरीफाई करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ दिए गए कॅप्टचा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और Verify ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

verify-captcha-code

अब दिए गए निर्धारित बॉक्स में अपना राशन कार्ड का नंबर भरें। इसके बाद View Report के ऑप्शन को चुनें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

enter-rc-number

जैसे ही राशन कार्ड नंबर भरकर सर्च करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी। इसमें आप राशन कार्ड से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी जैसे – राशन कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों का नाम आदि देख सकते है।

check-ration-card-details

सारांश : how to search ration card with aadhar card & rc number punjab की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीका बताया गया है। अब पंजाब के कोई भी व्यक्ति घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन सर्च कर पायेगा। अगर सर्च करने में आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

आधार कार्ड और राशन कार्ड नंबर के द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड सर्च करने की जानकारी हमारे पंजाब वासियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें भी शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते हो तो गूगल पर myrationcard.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

2 thoughts on “Punjab Ration Card Search With Aadhar Card & RC Number”

    • क्या आपने सम्बंधित विभाग में आवेदन जमा किया है ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें