My Ration Card » राशन कार्ड » पुराना राशन कार्ड कैसे चालू करें 2023

पुराना राशन कार्ड कैसे चालू करें 2023

1.3/5 - (3 votes)

पुराना राशन कार्ड कैसे चालू करें purana ration card kaise chalu kare : कई ऐसे राशन कार्ड धारक है जिनका पुराना राशन कार्ड बंद हो गए है। इसका प्रमुख कारण समय – समय पर होने वाले वेरिफिकेशन में वेरीफाई नहीं करवाना या आधार लिंक नहीं करवाना है। अगर आपका पुराना राशन कार्ड बंद हो चूका है, तो आप उसे आसानी से चालू करवा सकते है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग समय – समय पर राशन कार्ड को वेरीफाई करता है ताकि अपात्र लोगों को पहचानकर उनका नाम हटाया जा सकें। लेकिन कई पात्रता रखने वाले लोग किसी कारणवश वेरिफिकेशन नहीं करवा पाते जिससे उनका राशन कार्ड बंद हो जाता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि पुराना राशन कार्ड कैसे चालू कटवाएं ? तो चलिए शुरू करते है।

purana-ration-card-kaise-chalu-kare

पुराना राशन कार्ड कैसे चालू करवाएं ?

  • पुराना राशन कार्ड चालू करवाने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड को चालू करने के लिए आवेदन करना पड़ेगा।
  • आवेदन फॉर्म आपको खाद्य विभाग के कार्यालय या नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में मिल जायेगा।
  • आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है। यहाँ से पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते है – लिंक
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आवेदक का नाम, राशन कार्ड नंबर, पता आदि जानकारी को ध्यान से भरें।
  • ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। जैसे – राशन कार्ड नंबर, आवेदक का नाम, आधार नंबर आदि।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद निर्धारित सभी स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान जरूर लगाएं।
  • फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। सभी जरुरी दस्तावेजों की लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
  • आवेदन फॉर्म पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसे राशन दुकान या सम्बंधित खाद्य विभाग में जमा करें।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरांत सही पाए जाने पर आपका पुराना राशन कार्ड फिर से चालू हो जायेगा।
  • जैसे ही आपका राशन कार्ड चालू होगा, आप भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे।

पुराना राशन कार्ड चालू करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • पुराना राशन कार्ड की फोटोकॉपी।
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • मतदाता पहचान पत्र।

सारांश -:

पुराना राशन कार्ड चालू करवाने के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र को भरें। इसके साथ सभी जरुरी दस्तावेजों को लगाएं। फिर तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित खाद्य विभाग में जमा करें। इसके बाद खाद्य विभाग के आपके आवेदन की जाँच करेगा। जाँच उपरांत सही पाए जाने पर आपका पुराना राशन कार्ड फिर से चालू हो जायेगा। इसके बाद आपको भी राशन दुकान से राशन मिलने लगेगा।

राशन कार्ड बनाने के नए नियम

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें 

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

पुराने राशन कार्ड चालू करवाने के लिए क्या करें ?

पुराने राशन कार्ड को चालू करवाने के लिए आपको निर्धारित सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके बाद वेरिफिकेशन पश्चात् आपका राशन कार्ड फिर से चालू हो जायेगा।

राशन कार्ड चालू नहीं हो रहा क्या करें ?

अगर आपका राशन कार्ड चालू नहीं हो रहा हो तब खाद्य विभाग में इसका कारण पता करें। अगर खाद्य विभाग के अधिकारी जानबूझकर राशन कार्ड को चालू नहीं कर रहे है तब उच्च अधिकारी को शिकायत करें।

पुराना राशन कार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें ?

अगर आपके पास पुराने राशन कार्ड का नंबर नहीं है तब ऑनलाइन अपना राशन कार्ड नंबर निकाल सकते है। इसके लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाइये और राशन कार्ड लिस्ट को ओपन करें। वहां आपका राशन कार्ड नंबर भी उपलब्ध होगा।

पुराना राशन कार्ड कैसे चालू करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक अपने पुराने राशन कार्ड को चालू करवाकर फिर से राशन प्राप्त कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

पुराना राशन कार्ड कैसे चालू करवाएं इसकी जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

शेयर करें :
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

97 thoughts on “पुराना राशन कार्ड कैसे चालू करें 2023”

  1. Humara मेरा राशन कार्ड ब्लॉक हो गया है! मेरा एड्रेस चेंज हो जाने के वजाह से और राशन नहीं लेने के लिए अब मुझे अपना राशन कार्ड पुन: चालू करना है! में पूर्वी दिल्ली रही थी अब में उत्तर दिल्ली रहती हूं!

    प्रतिक्रिया
  2. मेरा गरीवी रेखा का रासन कार्ड रीवा में बना है,मैं दश वर्ष से इन्दौर में रह रहा हूं उस रास्ता कार्ड का फायदा इन्दौर में कैसे ले?गांव में छोटे भाई (मुखिया) के कार्ड में घर के सदस्य के रुप में मेरा नाम है

    प्रतिक्रिया
  3. मेरे पास खुद का एड्रेस नहीं है राशन कार्ड पुराना है मैं क्या करूं सर बताइए पुराना मकान पिताजी का था जो बीत चुका है अब मेरे पास कुछ भी नहीं किराए के मकान में रहता हूं

    प्रतिक्रिया
  4. रमेश कुमार मेरा राशन कार्ड में से कान में का बना हुआ था जो कि आप बंद हो चुका है किसी कारण बस मैं दोबारा चालू करना चाहता हूं पर मेरा पहचान पत्र बंद हो गया है उसका आईडी नंबर है मैं पहचान पत्र का आईडी नंबर है क्या उसको लगाने से मेरा पूरा दस्तावेज पूरा हो जाएगा

    प्रतिक्रिया
  5. मुझे नया राशन कार्ड बनाना है, मेरा घर दिवा शहर जिला ठाणे (महाराष्ट्र) ४००६१२ है, यहां बहुत दबंगई है ,राशन दुकान वाला नया कार्ड बनाने के लिए 10000 रूपये मांग रहा है । मेरे पास सभी लीगल पेपर है।
    मेरा नाम गुप्त रखना सर 🙏

    प्रतिक्रिया
  6. हमारा राशनकार्ड दुसरे राज्य में आधार नंबर जोङ दिया गया है।मैं किया करु मेरा वहा से कोई मतलब नही है।और रेगुलर जहां रह रहा हुं।वहा कार्ड निरस्त कर दिया गया है। इस लिए मैं बहुत प्रेशान हुं। यहां का कोटेदार बोलते हैं।कि वहां का राशन कार्ड कटबाना पङेगा मैं कैसे कटबाउ ओनलाइन कोई सुबिधा नहीं है। मैं कमाने खाने बाला परिवार हुं ।3. तिन माह से मेरा राशन रोक दिया गया है।

    प्रतिक्रिया
  7. मेरा राशन कार्ड करीब पिछले बारह तेरा साल से बंद है जो पहले दिल्ली में था अब मैं गाजियाबाद के प्रताप विहार उत्तर प्रदेश में रहता हूं इसको किस प्रकार से पुनः चालू किया जा सकता है बताएं

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें