राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान 2023 : राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। नये राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म और आवेदन करने की पूरी प्रोसेस क्या होगी इसके लिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया है। आप ई मित्र / सीएससी सेंटर में जाकर राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन राजस्थान सबमिट कर सकते हो।
नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, और फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है इसकी जानकारी आगे आर्टिकल में बताया गया है। इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा और ध्यान से पढ़ें। ताकि नए राशन कार्ड या संशोधन करवाने हेतु आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको पता लग सकें। तो चलिए शुरू करते है।
- खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें
- राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2023
- नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023
- राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये आसान तरीका
- नया राशन कार्ड कैसे बनेगा 2023 (2 तरीका)
- राशन डीलर कैसे बने ऑनलाइन आवेदन
- राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े 2023
- बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करें 2023
राजस्थान के जिलों की लिस्ट जहाँ राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है –
Ajmer (अजमेर) | Jalor (जालौर) |
Alwar (अलवर) | Jhalawar (झालावाड़) |
Banswara (बांसवाड़ा) | Jhunjhunu (झुंझुनू) |
Baran (बारां) | Jodhpur (जोधपुर) |
Barmer (बाड़मेर) | Karauli (करौली) |
Bharatpur (भरतपुर) | Kota (कोटा) |
Bhilwara (भीलवाड़ा) | Nagaur (नागौर) |
Bikaner (बीकानेर) | Pali (पाली) |
Bundi (बूंदी) | Pratapgarh (प्रतापगढ़) |
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) | Rajsamand (राजसमंद) |
Churu (चुरु) | Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर) |
Dausa (दौसा) | Sikar (सीकर) |
Dholpur (धौलपुर) | Sirohi (सिरोही) |
Dungarpur (डूंगरपुर) | Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर) |
Hanumangarh (हनुमानगढ़) | Tonk (टोंक) |
Jaipur (जयपुर) | Udaipur (उदयपुर) |
Jaisalmer (जैसलमेर) | – |
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार Types of Ration Cards
राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किये है। इसमें पात्रता के अनुसार अलग-अलग राशन कार्ड हितग्राहियों को दिया जाता है। राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार कुछ इस तरह है –
- APL Ration Card (Above Poverty Line) – गरीबी रेखा से ऊपर वाले व्यक्ति को APL राशन कार्ड जारी किये जाते है।
- BPL Ration Card (Below Poverty Line) – गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति को BPL राशन कार्ड जारी किये जाते है।
- AAY Ration Card (Antyodaya Anna Yojna) – अंत्योदय अन्न योजना के तहत अत्यधिक गरीबी में जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को जारी किये जाते है।
- State BPL Ration Card – ग्राम सभा या नगर पालिका द्वारा चिन्हांकित व्यक्तियों को State BPL Ration Card जारी किये जाते है।
राजस्थान राशन कार्ड के लिए पात्रता Eligibility for Issue of Ration Card
अगर आप भी नए राशन कार्ड बनवाना चाहते है तब आपको इसके लिए आवश्यक पात्रता भी जानना जरुरी है। राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपमें ये सभी पात्रता की शर्तें होनी चाहिए –
- अस्थायी या वैधता समाप्त वाले राशन कार्ड धारी नए राशन कार्ड के लिए पात्र होंगे।
- राशन कार्ड बंधक नहीं होना चाहिए।
- वर्तमान में विवाह के बंधन में बंधे जोड़े राशन कार्ड के लिए पात्र होंगे।
- राशन कार्ड के अलग-अलग प्रकारों में तय मानकों को पूरा करते हो।
राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज Documents required for Ration Card
नई राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तब आपके पास सभी निर्धारित डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होने चाहिए। क्योंकि राशन कार्ड फॉर्म के साथ साथ इसे भी सबमिट करना होता है। डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पुरानी राशन कार्ड (वैकल्पिक)
- निवास का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- गैस कनेक्शन बिल
- बैंक पासबुक
- इनकम टैक्स सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन राजस्थान How to apply for Ration Card Rajasthan Online
ई मित्र वेब पोर्टल के माध्यम से राजस्थान नई राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है। ई मित्र / सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
1. राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें।
नई राशन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु इसके लिए निर्धारित राजस्थान राशन कार्ड फॉर्म आपके पास होना चाहिए। इसे खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इस लिंक से आप फॉर्म प्राप्त कर सकते है – ई मित्र/सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने/संशोधन हेतु फॉर्म
2. राशन कार्ड का प्रकार चुनें।
इस फॉर्म में आपको एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने हेतु प्रपत्र मिलेंगे। आप जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते है उसके आवेदन फॉर्म को प्रिंट करवा लें।
3. फॉर्म भरें।
प्रिंट किये गए फॉर्म को अच्छे से और साफ़ साफ़ भर लें। अगर आपको फॉर्म भरने में कोई परेशानी आ रही हो तो अपने आसपास के लोगों से मदद लेकर फॉर्म कम्पलीट कराये।
4. डॉक्यूमेंट अटैच करें।
फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज भी सबमिट करना है। जरुरी दस्तावेज की लिस्ट पहले ही इस आर्टिकल में बताया गया है। इसकी साफ़ साफ़ कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
5. ई मित्र/सीएससी सर्विस सेंटर में जाइये।
ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए ई-मित्र या सीएससी सर्विस सेंटर चुनें गए। यहाँ आपके द्वारा भरे गए फॉर्म के अनुसार ऑनलाइन अप्लाई करेंगे। इसके साथ ही सभी निर्धरित डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे।
6. आवेदन क्रमांक नोट करें।
ई मित्र या सीएससी सर्विस सेंटर के द्वारा अप्लाई करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको रिसीप्ट प्रदान करेंगे। इसमें आवेदन क्रमांक होगा जिसके द्वारा आप राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकेंगे। इसलिए इसे नोट करके रखें।
राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान Correction In Ration Card
राशन कार्ड में यूनिट चेंज करवाना हो या पता या कुछ अन्य करेक्शन की जरुरत हो तो इसके लिए भी ऑनलाइन सुविधा है। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले संशोधन फॉर्म डाउनलोड करें। यहाँ से – राशन कार्ड फॉर्म
- निर्धारित फॉर्म को भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करें।
- ई मित्र / सीएससी सेण्टर में विजिट करें।
- ऑनलाइन संशोधन प्रोसेस को पूर्ण कराइये।
- आवेदन क्रमांक नोट करें।
चेक राशन कार्ड स्टेटस राजस्थान Ration Card Status Online
नए राशन कार्ड के लिए आवेदन हो या संशोधन के लिए, आप ऑनलाइन इसका स्टेटस चेक कर सकते हो। इसके लिए यहाँ बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट food.raj.nic.in पर विजिट करें।
- RationCard Application Status विकल्प को सेलेक्ट करें।
- राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर भरें।
- राशन कार्ड स्टेटस चेक करें।
इस तरह हम rajasthan Ration Card Apply Online कर सकते है। इसके साथ ही ऑफलाइन सम्बंधित विभाग में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
Ration Card List Rajasthan नई शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान
Ration Card Form Rajasthan PDF Download राशन कार्ड नई या संशोधन फॉर्म डाउनलोड करे
राशन कार्ड संशोधन rajasthan से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 01 राशन कार्ड की लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ?
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते है। इसमें ग्राम पंचायत राशन कार्ड और शहरी लिस्ट अलग अलग उपलब्ध है।
प्रश्न 02 राशन कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे प्राप्त करें।
नई राशन कार्ड के लिए आवेदन या संशोधन करवाने के लिए फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है। एपीएल, बीपीएल या अंत्योदय के लिए हम खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसे प्राप्त कर सकते है।
प्रश्न 03 मेरा राशन कार्ड गुम गया है या ख़राब हो गया है। क्या डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ?
हाँ आप पुराने राशन कार्ड नंबर के आधार पर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरकर और निर्धारित डॉक्यूमेंट अटैच करके ऑनलाइन ई मित्र / सीएससी सेण्टर के माध्यम से अप्लाई कर सकते है।
प्रश्न 04 राशन कार्ड बनने में कितने दिनों का समय लगता है ?
आपके द्वारा सबमिट किये गए आवेदन को वेरीफाई करके खाद्य विभाग 30 दिनों में राशन कार्ड issue कर देता है। हालाँकि परिस्थिति के अनुसार ये समय कम ज्यादा हो सकता है। आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक भी कर सकते है।
सारांश –
राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान कैसे करे इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से इस आर्टिकल में बताया गया है। आप राजस्थान की नई राशन कार्ड या संशोधन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो। राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन राजस्थान सम्बन्धी आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।
दोस्तों, नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन राजस्थान कैसे करे इसकी जानकारी हमारे सभी राजस्थान वासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें शेयर जरूर करें। इस साइट में राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान किया जाता है। आप गूगल पर myrationcard.in सर्च करके भी इस साइट पर विजिट कर सकते हो। जिससे आपको न्यू अपडेट मिलता रहेगा।
Sir mere I Mitra he or MUJI kafi time Se rashan card me name add karna Ka opsan hi band a rah he ab Kese from bhara jayega
सर, कुछ कारणों से खाद्य विभाग कुछ टाइम के लिए रोक देती है। लेकिन ये फिर से शुरू हो जायेगा।
सर हमारे भीलवाड़ा जिले में रेत बंद होने की वजह से हम काम नहीं कर पा रहे हैं हैं और हमारे राशन कार्ड में हमें गेहूं भी नहीं मिलते हैं तो सर हम घर कैसे चला पाएंगे सर हम मजदूरी करते हैं पत्थर डालते हैं कृपया करके हमारी सहायता करे
सर अभी तो फ्री राशन दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़िए – फ्री राशन कब तक मिलेगा क्या-क्या मिलेगा
मुझे रासन कार्ड से रासन नहीं मिल रहा है । दुकानदार बोल रहा है कि तुम्हारा नाम कट गया है।।।।। आप बताएं में क्या करूं
किशन जी, आप यहाँ चेक करें – Ration Card List Rajasthan ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान अगर इस लिस्ट में आपका नाम होगा तब आपको राशन जरूर मिलेगा।
Sir mera Ration card online nahi haI kya karunga?
आप सम्बंधित विभाग में आवेदन करिये।
Gahau koni male ha pahle to meltha ha seeding calu kare bhad me koni mela hs
Mera rasan card online nhi h us me adhaar no nihi joda ha.adhar no keshe juva hu
आप आधार की कॉपी लेकर राशन दूकान या सम्बंधित विभाग में जमा करें।
पहले हमारा BPL रासन कार्ड था जो मेरी दादी के नाम था अब उनकी death चुकी है तथा BPL बन्द होगया है ।
दादी का नाम हटाकर नया रासन कार्ड बनाने का क्या prosses है
आप जिसके नाम से राशन कार्ड बनवाना चाहते है उसके नाम से आवेदन करें।
सर मेरे राशन कार्ड मैं इगलीश नाम में सपेलीग गलत नहीं है कहा से सुधार करवा सकते हैं
संशोधन फॉर्म भरकर खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा करें
Sir m Rajasthan ka nivasi hu
Meri sister ka nam ration card se hata diya gya or hamre pass uska koi prouf bhi nhi h isliye iska nam sasural ke ration card m nam nahi likha ja raha iska koi upay ho to batana sir
विजय जी, राशन कार्ड से नाम आपके आवेदन देने पर हटाया गया या विभाग ने खुद से ही हटा दिया ?
मेरा नया राशन कार्ड बनवाना है मैं एक का विकलांग हूं और मैं राजस्थान में रहता हूं प्रतापगढ़ जिला है मेरा पंचायत समिति धमोतर ग्राम पंचायत खेड़ा नारसिंह माता गांव उमर्दा में मेरा निवास स्थान है
सर, आप आवेदन कर दिए है या नहीं ?
सर हमारे भीलवाड़ा जिले में रेत बंद होने की वजह से हम काम नहीं कर पा रहे हैं हैं और हमारे राशन कार्ड में हमें गेहूं भी नहीं मिलते हैं तो सर हम घर कैसे चला पाएंगे सर हम मजदूरी करते हैं पत्थर डालते हैं कृपया करके हमारी सहायता करें
सर मैं हरियाणा का रहने वाला हूं मैं राजस्थान मैं पिछले 4 साल से रह रहा हूं लेकिन मेरा राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है एनोशी भी नहीं मिल पा रही है हरियाणा से
मेरे पास राजस्थान का आधार कार्ड और गैस कनेक्शन है क्या मेरा राशन कार्ड बन सकता है ?
क्या आपका नाम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में है ?
Mera ration card ban chuka hai use online karo sir
गणेश जी आप इस लिस्ट में चेक कीजिये – राशन कार्ड सूची राजस्थान
सर, मेरे राशन कार्ड को ना तो ऑनलाइन दिखाया जा रहा है तथा कुछ जानकारियां गलत प्रिन्ट हो रखी हैं उसमें संसोधन के लिए क्या किया जा सकता है
आप संशोधन फॉर्म भरकर जमा करिये।
राशन कार्ड से गेहू नही मिलता हैं कया करे।
सर सिर्फ आपको नहीं मिलता है या सबको ?
SIR JI Mera Ration Card alge se bana hua hai lekin meri wife ka name jodna hai uske liye mene sasural se n.o.c bhi layi hui 5 mahine se padi hai me kya kar sakta hu jab bhi emitra jata hu ek hi baat bich me aati hai govt. side band hai 10 din lagenge vo 10 din 5 mahine se abhi tak nahi aaya NOTE: Muje Ration Card banana bahut aavshayak hai jisse meri wife ka mamta card ruka hua pad hai or jan aadhar
सुरेश जी आप सीधे खाद्य विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है , सम्बंधित अधिकारी वहां होंगे।
Sir hmara rasn kard online nhi ho RHA h rise online krvane ke liye kya kre
Purana ration card ko chalu karana hai to sar kaise chalu kare
sir, aap khady vibhag ke karayaly me jakar sambandhit adhikari se miliye.
Naya Ration card kaise banvayen
New rasancardh kise banaye
Khadya samagri mein kaise Jude
सर मै ई मित्र चलाता हु लैकिन कुछ दिनो से राशन कार्ड के सभी फ़ार्म एव डोक्युमन्ट अपलोड नहि हो रहे है इसका उपाय बताय
RAMESH, ये साइट की सर्वर एरर की वजह से है। आप इ मित्र पोर्टल में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कीजिये।
सर मै ई मित्र चलाता हु लैकिन कुछ दिनो से राशन कार्ड के सभी फ़ार्म एव डोक्युमन्ट अपलोड नहि हो रहे है इसका उपाय बताय
सर, ये वेब पोर्टल में एरर के कारण है। जैसे ही ये ठीक होगा डाक्यूमेंट्स अपलोड होने लगेंगे।
भोमाराम संग पुटी देवी
Bhomaram
मेरा मेरी पत्नी व बच्चे का नाम मेरे पिताजी के राशन कार्ड में जुडा हुआ है जबकि वो (माता-पिता) मेरे बडे भाई के साथ रहते हैं । ऐसे मे मैं अपने राशन कार्ड के लिए कैसे और कहाँ आवेदन करूँ
संदीप आप अपने परिवार का अलग राशन कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए खाद्य विभाग में आवेदन कीजिये।
मेरा मेरी पत्नी व बच्चे का नाम मेरे पिताजी के राशन कार्ड में जुडा हुआ है जबकि वो (माता-पिता) मेरे बडे भाई के साथ रहते हैं । ऐसे मे मैं अपने राशन कार्ड के लिए कैसे और कहाँ आवेदन करूँ
आप संशोधन फॉर्म भरकर खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कीजिये।
पुराने राशन कार्ड को दुबारा कैसे चालू करे।
Anil Kumar इसके लिए विभाग कार्यालय में संपर्क करें। वही लोग इसे फिर से चालु कर सकते है।
पुराणै रासण को पुने चालु के सै क र
जेठू सिंह /Sita kanwar