राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए

राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ration card ke liye document : अगर आपको खाद्य सुरक्षा योजना या राशन कार्ड योजना का लाभ लेना है तब आपके पास राशन कार्ड का होना बहुत जरुरी है। अगर आपके पास कार्ड नहीं है तब इसके लिए आवेदन कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं पता कि राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से कागज लगते हैं ? इससे उनके आवेदन रिजेक्ट हो जाते है और राशन कार्ड जारी नहीं हो पाता। इसलिए आवेदन करने से पहले आपको ये जाना बहुत आवश्यक है कि राशन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए होता है।

सभी राज्यों के खाद्य विभाग ने राशन कार्ड में नाम ऐड फॉर्म जारी किये। जिससे आवेदक इस फॉर्म को भरकर एवं सम्बंधित डॉक्यूमेंट लगाकर जमा कर सकें। इसके साथ ही खाद्य विभाग ने ये भी बताया है राशन कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से जरुरी डॉक्यूमेंट लगेंगे। नीचे हमने इन सभी दस्तावेज की लिस्ट दे रहे है। आप इन सभी दस्तावेज का उपयोग राशन कार्ड आवेदन के लिए कर सकते हो।

ration-card-banane-ke-liye-dastavej

राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज मान्य किये जाते है। आप पहचान एवं पता प्रमाणीकरण के लिए इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट को राशन कार्ड आवेदन के साथ अटैच कर सकते हो –

  • पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटोग्राफ।
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • वर्तमान की टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो।
  • एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो।
  • मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी।
  • सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र।

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

ऊपर हमने बताया है कि राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए। अब इन दस्तावेज के साथ राशन कार्ड के लिए आवेदन दो तरह से कर सकते है – ऑफलाइन एवं ऑनलाइन।

  • सबसे पहले राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। आप यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड होने के बाद इसे प्रिंट कर लें।
  • अब आवेदक का पूरा विवरण के साथ फॉर्म को ध्यान से भरें।
  • आवेदन फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भी ध्यान से भरना है।
  • फॉर्म को अच्छे से भरने के पश्चात् नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएं।
  • अब आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब इसे सम्बंधित विभाग में अधिकारी या निर्धारित राशन दुकान में जमा कर दें।
  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब इस फॉर्म को CSC सेंटर यानि ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर जमा कर दें।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरांत राशन कार्ड जारी हो जायेगा।

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे निकाले ऑनलाइन

राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें ऑनलाइन

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड बनवाने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?

राशन कार्ड बनवाने के लिए हमें खाद्य विभाग में आवेदन करना चाहिए। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन करते समय ध्यान दें कि अपनी पात्रता के अनुसार ही राशन कार्ड में आवेदन करें। साथ ही आवेदन में कोई त्रुटि नहीं हो और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा होने चाहिए।

राशन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा लगेगा ?

राशन कार्ड बनवाने में सिर्फ 5 से 50 रूपये का खर्चा लगेगा। ये खर्चा आपके डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी के लिए है। इसके साथ ही फॉर्म का कुछ पैसा लग सकता है। ध्यान दें कि राशन कार्ड बनाने का कोई भी पैसा नहीं लगता है। अगर कोई आपसे पैसे मांगे तब बिलकुल नहीं दें।

राशन कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट नहीं है क्या करें ?

राशन कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट नहीं है तब पहले सभी डॉक्यूमेंट बनवा लें। जैसे अपना आधार कार्ड, बैंक खाता और आय सम्बंधित प्रमाण पत्र जरुरी होते है। इसके बिना आपका राशन कार्ड नहीं बन पायेगा। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड भी बनवाकर रखें।

राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए और राशन कार्ड के आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ हमने बताया है। अब कोई भी व्यक्ति इन आवश्यक दस्तावेज के साथ राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी सभी पात्र लाभार्थी के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को आप व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करेंगे तब अन्य लोगों को भी काफी मदद मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित नई नई एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई नई लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें