Ration Card Download Himachal Pradesh 2023: हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ration card download himachal pradesh : हिमाचल प्रदेश ई राशन कार्ड डाउनलोड/प्रिंट कैसे करे pdf में, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको बताएँगे। आप बहुत आसानी से घर बैठे duplicate ration card download कर सकेंगे। ePDS Transparency Portal, Himachal Pradesh पर राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। कोई भी राशन कार्ड धारी अपने आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर के द्वारा ऑनलाइन rashan card print कर सकता है।

लेकिन बहुत लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बस दो मिनट में अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। तो आपके request है कि इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। जिससे राशन कार्ड प्रिंट करने की प्रोसेस में आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना आये। तो चलिए शुरू करते है।

Ration Card Download Himachal Pradesh Online

जानकारीहिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड (hp ration card download)
माध्यमऑनलाइन (online)
राज्यहिमाचल प्रदेश (himachal pradesh)
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
लाभई राशन कार्ड डाउनलोड करना
आधिकारिक वेबसाइटepds.co.in

राशन कार्ड हिमाचल प्रदेश डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

1. epds.co.in को ओपन करें

Ration Card Himachal Pradesh Download करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन कर लें। जैसे-गूगल क्रोम। इसके बाद सर्च बॉक्स में epds.co.in टाइप करके सर्च करें। या आप सीधे इस लिंक से भी वेबसाइट पर जा सकते है – ePDS Transparency Portal Himachal Pradesh

2. FPS Ration Card को सेलेक्ट करें

हिमाचल प्रदेश की epds वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद मेनू विकल्प में FPS Ration Card का विकल्प मिलेगा। e ration card download करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

ration card download himachal pradesh1

3. Print Ration Card को सेलेक्ट करें

FPS Ration Card मेनू के नीचे आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको Print Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

ration card download himachal pradesh2

4. आधार/राशन कार्ड नंबर सर्च करें

इसके बाद आपको select input type वाले बॉक्स में aadhaar या ration card id सेलेक्ट करना है। इसमें से जिसे भी आप सेलेक्ट करेंगे उसका नंबर आपके पास होना चाहिए। जैसे हम ration card id सेलेक्ट करके आई डी नंबर भरकर search करेंगे।

ration card download himachal pradesh3

5. Print विकल्प को सेलेक्ट कीजिये

जैसे ही Aadhaar या ration card id भरकर सर्च करेंगे, आपका ई राशन कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें दिए गए डिटेल को चेक करें। डिटेल सही होने पर Print विकल्प पर क्लिक करें।

ration card download himachal pradesh4

6. राशन कार्ड डाउनलोड हिमाचल प्रदेश

इसके बाद अगर आपके कंप्यूटर से प्रिंटर कनेक्टेड होगा तो प्रिंट कर सकते है। या आप pdf format में ration card download भी कर सकते है। इसके लिए प्रिंट ऑप्शन में आपको save as pdf के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

ration card download himachal pradesh5

इस तरह हम himachal pradesh ration card online download या print कर सकते है। इसके बाद आप चाहे तो इसे pvc कार्ड में प्रिंट करवा सकते है। या पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव रख सकते है।

HP Ration Card Download Apps

हिमाचल प्रदेश food department ने अपना ऑफिसियल एंड्राइड एप्प भी उपलब्ध कराया है जिसका नाम है – ePDS HP इस एप्प को आप अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करके फ़ोन पर ही सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

अगर आपको ऑनलाइन epds वेब पोर्टल पर राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी लेने में किसी तरह कोई परेशानी आये तो यहाँ से आप ऑफिसियल एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हो।

ePDS HP android app डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। फिर एप्प मेनू में जाकर राशन कार्ड प्रिंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर डिटेल एंटर करके e ration card आप अपने मोबाइल में भी स्टोर कर सकते है।

ration-card-download-himachal-pradesh

इस तरह ePDS HP के द्वारा भी राशन कार्ड से सम्बंधित सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। ध्यान दें कि आपको सिर्फ इसके ऑफिसियल एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है। इसका लिंक हमने आर्टिकल में दे ही चुके है।

सारांश –

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले epds.co.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में FPS Ration Card विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। अब अपना आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर एंटर करके सर्च कीजिये। इसके बाद आपका ई राशन कार्ड स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ दिए गए प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की नई पात्रता सूची

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें 

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड से प्रश्न (FAQs)

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें ?

अगर आपको हिमाचल प्रदेश की नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करना हो तो food department की ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in में विजिट करना होगा। इसके बाद Depot wise ration card list चेक कर सकते हो।

राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या डिटेल देने की जरुरत पड़ेगी ?

ऑनलाइन e ration card print करने के लिए आप आधार नंबर दे सकते है। या आप राशन कार्ड आई डी के द्वारा भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम नई लिस्ट में नहीं आया है तब आपको निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देना होगा। इसके लिए निर्धारित फॉर्म और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ सम्बंधित विभाग में संपर्क करें।

राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत/सहायता के लिए टोल फ्री नंबर क्या है ?

हिमाचल प्रदेश खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए toll free नंबर उपलब्ध कराया है। अगर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो इन नुम्बरो पर कॉल कर सकते है –
Consumer Helpline Number – 1967
ePDS Call Center – 1967
Toll Free Number – 1800-180-8026

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से अपना e ration card print कर सकेंगे। दोस्तों अगर राशन कार्ड डाउनलोड करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही हो या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। हम बहुत जल्द आपको रिप्लाई करेंगे।

ई राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी हमारे सभी हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को नीचे शेयर बटन के द्वारा इस आर्टिकल को उन्हें शेयर करना ना भूलें। अगर आप राशन कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी एवं नई अपडेट पाना चाहते है तो गूगल पर myrationcard.in टाइप करके सर्च कीजिये और इस साइट पर विजिट करें। Thank You !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

2 thoughts on “Ration Card Download Himachal Pradesh 2023: हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें”

  1. About Ration Card Transferred from id 4306 Kala Amb Nahan to id 3845 Sujanpur Chauri Old Permanently. 🙏

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें