My Ration Card » राशन कार्ड लिस्ट » राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023

4.3/5 - (105 votes)

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023 ration card rajasthan list : नये राशन कार्ड शहरी और ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसमें आप देख सकेंगे कि अन्नपूर्णा, अंत्योदय, बीपीएल (BPL) और अन्य राशन कार्ड की नई लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं। खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट देखना चाहते है, तब इस आर्टिकल को आप पूरा और ध्यान से पढ़ें। Ration card check करने के लिए राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से rasan कार्ड लिस्ट rajasthan चेक कर सकता है।

लेकिन अधिकतर व्यक्तियों को ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। अगर आप राजस्थान के किसी भी जिला, तहसील, ग्राम पंचायत और गांव से है, तो इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसमें हम आपको बताएँगे कि ऑनलाइन राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे ?

Ration Card List Rajasthan Online

जानकारीराजस्थान राशन कार्ड नई लिस्ट (rajasthan ration card list)
माध्यमऑनलाइन (online)
राज्यराजस्थान (rajasthan)
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभराशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक
आधिकारिक वेबसाइटfood.raj.nic.in

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

1. food.raj.nic.in में जाइये

ration card rajasthan लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें और एड्रेस बार में food.raj.nic.in टाइप करके सर्च करें। या आप सीधे यहाँ से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है – food.raj.nic.in

2. जिलेवार राशन कार्ड विवरण को चुनें

जैसे ही ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाए, स्क्रीन पर महत्वपूर्ण लिंक का विकल्प मिलेगा। यहाँ राशन कार्ड रिपोर्ट में क्लिक करने पर जिलेवार राशन कार्ड विवरण का विकल्प मिलेगा। राशन कार्ड की नई लिस्ट में नाम सर्च करने के के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

ग्राम-पंचायत-राशन-कार्ड-सूची-राजस्थान

3. अपने जिला का नाम चुनें

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए सबसे पहले Rural विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों का लिस्ट आएगा। इसमें अपना जिला चुनना है। जैसे मैं अजमेर जिला से हूँ तो लिस्ट में Ajmer को सेलेक्ट करूँगा।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

4. अपने ब्लॉक का नाम चुनें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा। यहाँ आपको अपना ब्लॉक चुनना है। जैसे मैं अराई ब्लॉक से हूँ तो ब्लॉक में अराई को सेलेक्ट करूँगा।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

5. ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट मिलेगा। इसमें आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है। जैसे आप ढसूक पंचायत में रहते हो तो उसे सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

6. अपने गांव का नाम चुनें

इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट आएगा। इसमें से आपको अपना गांव चुनना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

7. राशन दुकान का नाम चुनें

अब आपके गांव में जितने भी एफपीएस है यानि राशन वितरण हेतु दूकान का नाम मिलेगा। इसमें आपको अपना राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करना है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

8. राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

एफपीएस सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड हितग्राहियों का नाम दिखाई देगा। इसमें आप अपना नाम चेक कीजिये। नाम मिल जाने पर नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

9. राशन कार्ड का पूर्ण विवरण देखें

इसके बाद राशन कार्ड का पूर्ण विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, पता, राशन कार्ड का प्रकार के साथ अन्य डिटेल चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

10. सदस्यों का विवरण देखें

राशन कार्ड का विवरण के नीचे अन्य सदस्यों का विवरण भी दिखाई देगा। यहाँ आप चेक कर सकते है कि आपके परिवार में किसका-किसका नाम राशन में जुड़ा है।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

इस तरह हम ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान ऑनलाइन चेक कर सकते है और पता कर सकते है कि नई लिस्ट में नाम है या नहीं। क्या इस लिस्ट में आपका नाम है ? नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

नये राशन कार्ड राजस्थान किन किन जिलों का राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है उसे आप नीचे लिस्ट में चेक कर सकते हो। इन सभी जिलों की सूची आप ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

राशन कार्ड राजस्थान लिस्ट में नाम चेक करने की वीडियो देखें

राशन कार्ड राजस्थान लिस्ट में नाम कैसे देखें इसके लिए हमने ये वीडियो भी बनाया है। अगर आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची एवं शहरी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हो तब इस वीडियो को जरूर देखें। इसे देखने के बाद अपने गांव की पूरी लिस्ट निकाल पाओगे।

सारांश –

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट food.raj.nic.in को ओपन कीजिये। इसके बाद जिलेवार राशन कार्ड विवरण को चुनें। अब अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, गांव का नाम और राशन दुकान का नाम चुनें। इसके बाद राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हो।

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (नया तरीका)

नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

राजस्थान राशन कार्ड सूची से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 राजस्थान राशन कार्ड की नई लिस्ट कैसे चेक करें ?

नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट food.raj.nic.in में जाना है। यहाँ शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक कर सकते है।

प्रश्न 02 नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करें ?

अगर अभी तक आपको राशन कार्ड नहीं मिला है तो नया राशन कार्ड हेतु आवेदन देना होगा। इसके लिए अगर आप APL राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तब A-1 फॉर्म और बीपीएल राशन कार्ड के लिए B-11 फॉर्म भरकर निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करें।

प्रश्न 03 एप्लीकेशन जमा करने के कितने दिन बाद राशन कार्ड बनकर आएगा ?

अगर आपने सही-सही फॉर्म भरे है और निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट को लगाकर सबमिट किये है एवं आप निर्धारित पात्रता रखते है तब आवेदन करने के 30 दिनों अंदर खाद्य विभाग की ओर से आपको राशन कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।

प्रश्न 04 मेरा नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं आया है क्या करें ?

अगर आपका नाम पहले इस लिस्ट में था लेकिन अभी नहीं है तब आप कुछ दिन इन्तजार करें। हो सकता है आने वाले दिनों में आपका नाम भी अपडेट हो जाये। अगर नया आवेदन दिए है और काफी दिन बीत चुके है तब आपको खाद्य विभाग के कार्यालय में संपर्क करना चाहिए।

प्रश्न 05 राशन कार्ड से सम्बंधित सुझाव या शिकायत कैसे करें ?

राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए खाद्य विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें और सूचनायें एवं शिकायतें विकल्प में जाकर अपनी शिकायत या सुझाव भेज सकते है।

ration-card-list-rajasthan-shikayat

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2022 चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से इस आर्टिकल में बताया गया है। आप आसानी से शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान निकाल सकते है। दोस्तों, अगर राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक करने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रही हो या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछे। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

राजस्थान की अन्नपूर्णा, अंत्योदय, बीपीएल (BPL) राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने की जानकारी हमारे सभी राजस्थान वासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को नीचे शेयर बटन के द्वारा उन्हें शेयर करना ना भूलें। ताकि वे भी नई लिस्ट चेक कर सकें। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाना चाहते है, तो गूगल पर myrationcard.in टाइप करके सर्च करें। आप इस साइट पर पहुँच जायेंगे।

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

30 thoughts on “राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023”

  1. झुंझुनू खाद्य विभाग सर सर हमारे ग्राम पंचायत बुडानिया में गेहूं क्यों नहीं बट रही काफी दिन से गेहूं पड़ी है बट नहीं रही पहले सर महिने के पहले हफ्ते में पढ़ती थी अब लोग डाउन में नहीं बट रही

    प्रतिक्रिया
  2. श्री मान
    रश्द विभाग
    बीकानेर
    विषये -क्या कमठाना करने वाला ही मजदूर होता ह
    आप से निवेदन ह की कमठाना करने वाला व्यक्ति ही मजदूर नही होता हे जबकि सभी गेर सरकारी नोकरी करने वाला व्यक्ति भी मज़दूर की लाइन मे होता हे
    सब की मजूदर डायरी नही होती हे अतः आप से निवेदन हे की अन्य लोगो को भी राशन की जरूरत पढ़ रही हे
    आप से निवेदन हे की सूचना पर गोर करे

    आम नागरिक

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें