राशन कार्ड में आधार कैसे लिंक करें 2024

राशन कार्ड में आधार कैसे लिंक करें ration card me aadhar link kaise kare : नए नियमों के अनुसार राशन कार्ड में आधार लिंक होना आवश्यक है। क्योंकि सरकार वास्तविक लाभार्थी को ही इस योजना का लाभ देना चाहती है। अब देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की भी शुरुआत हो चुकी है। इसलिए अगर अभी तक आपने राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं कराया है तो जल्दी करवा लें।

सभी राज्यों के खाद्य विभाग ने आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया निर्धारित किया है। किसी भी राशन कार्ड धारकों को इसके लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए नजदीकी राशन की दुकान में आधार लिंकिंग की सुविधा प्रदान किया है। लेकिन अधिकांश लोगों की इसके बारे में नहीं मालुम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बता रहे है कि राशन कार्ड में आधार कैसे लिंक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

ration-card-me-aadhar-link

राशन कार्ड में आधार सीडिंग कैसे करें ?

  • राशन कार्ड में आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटोकॉपी करवा लें।
  • अब अपने राशन कार्ड की पहले पेज की भी फोटोकॉपी करवाएं।
  • अगर आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं होगा, तब बैंक पासबुक की भी एक फोटोकॉपी करवा लें।
  • राशन कार्ड में जिनका भी नाम परिवार के मुखिया के रूप में होगा, उसका पासपोर्ट साइज की फोटो भी रख लें।
  • इसके बाद आधार और राशन कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक एवं पासपोर्ट फोटो को लेकर अपने पीडीएस यानि राशन की दुकान में जाएँ।
  • वेरिफिकेशन के लिए राशन दुकान में आपसे फिंगरप्रिंट से अपनी आईडी सत्यापित करने के लिए कहा जा सकता है।
  • सभी दस्तावेज जमा करने के उपरान्त आपके राशन कार्ड में आधार लिंक हो जायेगा।
  • राशन कार्ड में आधार लिंक होने की सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त हो जायेगा।
  • राशन कार्ड में आधार सीडिंग की प्रक्रिया बिलकुल फ्री है। इसमें आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता।

राशन कार्ड में आधार सीडिंग की स्थिति चेक कैसे करें ?

राशन कार्ड में आधार सीडिंग की स्थिति आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त होती है। अगर आपको मैसेज द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त नहीं होती तब आप अपने राशन दुकान की डीलर से संपर्क करें। वहां सभी राशन कार्ड धारकों का आधार सीडिंग की स्थिति का विवरण उपलब्ध है। आप अपने राशन कार्ड नंबर उन्हें देकर आधार लिंकिंग का स्टेटस चेक कर सकते है।

ध्यान दें कि नए नियमों के मुताबिक सभी राशन कार्ड में आधार कार्ड का लिंक होना आवश्यक है। अब वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू हो चुकी है। जिससे अब देश के किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है। इसलिए जल्दी ही आप अपने राशन कार्ड में आधार लिंक करवा लें। जिससे आप योजना का लाभ से वंचित ना रहे।

सारांश –

राशन कार्ड में आधार लिंक या आधार सीडिंग करने के लिए सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर राशन दुकान में जाइये। वहां बायोमेट्रिक डिटेल्स वेरीफाई करके आपके राशन कार्ड में आधार सीडिंग किया जायेगा। अगर आपके राज्य में शिविर लगाकर आधार लिंक करवाया जा रहा है, तब आप शिविर में जाकर भी आधार सीडिंग करवा सकते है। ग्राहक सेवा केंद्र से भी राशन कार्ड में आधार सीडिंग किया जा सकता है। इसकी जानकारी आपको आपके राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट पर मिल जायेगा।

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें

नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

राशन कार्ड में आधार कैसे लिंक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के राशन कार्ड में आधार सीडिंग करवा पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड में आधार लिंक करने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – www.myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें