राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ration card me mobile number kaise link kare : खाद्य विभाग के निर्देश अनुसार उपभोक्ता के राशन कार्ड में उनका मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी एवं खाद्यान्न वितरण की जानकारी मोबाइल नंबर पर अपडेट किया जाता है। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारी है, जिनके राशन कार्ड में उनका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है।
खाद्य विभाग ने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीका उपलब्ध कराया है। यानि आप घर बैठे ऑनलाइन भी अपने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम आसान तरीके से बता रहे है कि राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ? तो चलिए शुरू करते है।
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 राशन कार्ड की वेबसाइट खोलें
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले हमें खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में sfc.bihar.gov.in सर्च करें या हमने यहाँ डायरेक्ट लिंक भी दे रहे है। आप यहाँ क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप-2 Register Your Mobile ऑप्शन को चुनें
जैसे ही खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए, स्क्रीन पर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित कई सुविधाओं का विकल्प दिखाई देगा। अपना मोबाइल नंबर को लिंक करने के लिए यहाँ Services विकल्प को चुनें फिर Register Your Mobile विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप-3 जिला एवं ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें
अब स्क्रीन पर राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ सबसे पहले अपने जिला का नाम चुनें। इसके बाद अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। फिर जिस राशन दुकान से आपको राशन मिलता है उस राशन दुकान का नाम चुनें।
स्टेप-4 अपना मोबाइल नंबर भरें
इसके बाद फॉर्म के नीचे वाले भाग में उपभोक्ता का नाम यानि जिसके नाम पर राशन कार्ड है उसका नाम भरें। फिर जिस मोबाइल नंबर को राशन कार्ड से लिंक करना चाहते है उस नंबर को भरें। दोनों विवरण भरने के बाद नीचे Register बटन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-5 राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करें
जैसे ही ऑनलाइन फॉर्म में सभी विवरण भरकर सबमिट करेंगे, वो जानकारी खाद्य विभाग के पास चला जायेगा। इसके बाद आपके राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा। इसकी जानकारी स्क्रीन पर भी आपको दिखाई देगी। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।
सारांश –
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट sfc.bihar.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद register your mobile विकल्प को चुनें। अब अपने जिला का नाम और ब्लॉक का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना नाम और मोबाइल नंबर भरकर सबमिट कीजिये। इसके बाद आपके राशन कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा। आपके राज्य की वेबसाइट में ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा नहीं हो तब आप ऑफलाइन भी ये काम कर सकते है। इसके लिए मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म को भरें और नजदीकी राशन की दुकान या सम्बंधित विभाग में जमा करें।
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन कीजिये। इसके बाद राशन कार्ड अपडेट विकल्प को चुनें। फिर राशन कार्ड से सम्बंधित सभी डिटेल्स एवं नया मोबाइल नंबर भरकर सबमिट कीजिये। डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपके राशन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा। इसके अलावा आप राशन कार्ड अपडेट फॉर्म के द्वारा भी नंबर चेंज कर सकते है।
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना है कैसे जोड़ें ?
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन सुविधा के द्वारा आवेदन करना होगा। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए राशन कार्ड अपडेट फॉर्म प्राप्त कीजिये। फिर मोबाइल नंबर के साथ सभी डिटेल्स भरें। अब आवेदन को सम्बंधित विभाग में जमा कर दें। आपका आवेदन की जाँच उपरांत आपके राशन कार्ड में नया मोबाइल नंबर जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें ?
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर देखने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट खोलें। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को चुनें। फिर अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम चुनें। अब राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम खोजें और राशन कार्ड नंबर को सेलेक्ट कीजिये। फिर आपके राशन कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स स्क्रीन में खुल जायेगा। इसमें अपना मोबाइल नंबर देख सकते है।
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के अपने राशन कार्ड से मोबाइल नंबर को जोड़ पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
राशन कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम आपको राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !