राशन कार्ड में नाम देखना है कैसे देखें 2024

राशन कार्ड में नाम देखना है कैसे देखें ration card me naam kaise dekhe : राशन दुकान से कम कीमत में राशन केवल उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनका नाम राशन कार्ड में है। लेकिन अभी तक बहुत लोगों को राशन कार्ड में नाम देखना नहीं आता। अगर आप देखना चाहते है कि किसका किसका नाम राशन कार्ड में है तो बहुत आसानी से घर बैठे चेक कर सकते है।

राशन कार्ड में नाम देखना है तो इसके लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद नाम देखने की निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। लेकिन अधिकांश लोगों को इसी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि राशन कार्ड में नाम देखना है कैसे देखें ऑनलाइन ? तो चलिए शुरू करते है।

राशन कार्ड में नाम देखना है ऐसे देखें ऑनलाइन

स्टेप-1 nfsa.gov.in वेबसाइट में जाइये

नई राशन कार्ड में नाम देखने के लिए सबसे पहले हमें एनएफएसए की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को सेलेक्ट करें। इसके द्वारा आप सीधे एनएफएसए की वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Ration Cards को सेलेक्ट करें

एनएफएसए की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड में नाम देखना है इसलिए यहां मेनू में Ration Cards विकल्प को चुनें। इसके बाद Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट करें।

ration-card-me-naam-dekhe

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको भारत के सभी राज्यों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आप जिस राज्य से है, उस राज्य का नाम खोजें। आपके राज्य का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

ration-card-me-naam-dekhe

स्टेप-4 अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें

अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको अपने जिले का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

ration-card-me-naam-dekhe

स्टेप-5 अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट स्क्रीन में दिखाई देगा। इसमें आपको अपने ब्लॉक का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

ration-card-me-naam-dekhe

स्टेप-6 अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट स्क्रीन में आएगा। राशन कार्ड में नाम देखने के लिए अपने पंचायत का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

ration-card-me-naam-dekhe

स्टेप-7 राशन कार्ड के प्रकार सेलेक्ट करें

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस पंचायत में संचालित राशन दुकानदार का नाम एवं राशन कार्ड का प्रकार दिखाई देगा। आपको जिस राशन कार्ड में नाम देखना हो उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

ration-card-me-naam-dekhe

स्टेप-8 राशन कार्ड में नाम देखें

अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत जिस राशन कार्ड को सेलेक्ट करेंगे, उसकी पूरी लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड आईडी, राशन कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम दिखाई देगा। यहाँ आप राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते हो।

ration-card-me-naam-dekhe

राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन देखने का राज्यवार लिंक

यहाँ हमने एक राज्य का राशन कार्ड में नाम देखना है कैसे देखें इसकी जानकारी प्रदान किया है। ठीक इसी तरह अन्य सभी राज्यों के निवासी भी राशन कार्ड में नाम चेक कर सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं राशन कार्ड में नाम देखने का लिंक दिया है। आप अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक को चुनें –

राज्य का नामराशन कार्ड लिस्ट
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

राशन कार्ड में नाम देखना है कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा राशन कार्ड में नाम चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड में नाम चेक करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रदान किया जाता है। अगर आप इससे सम्बंधित नई नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें