राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े ration card me naye member ka naam kaise jode : घर में नए मेंबर आ जाने के बाद राशन कार्ड में सभी नए मेंबर का नाम जुड़वाना पड़ता है। क्योंकि बिना राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़े उनका राशन नहीं मिलेगा। अगर आपको भी अपने राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़वाना है तो यहाँ हम बहुत सरल तरीका बता रहे है। जिसके बाद आप बिना किसी परेशानी के राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ पाएंगे।
खाद्य विभाग ने राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ने की सुविधा प्रदान किया है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को इसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। जिसके कारण वे नए मेंबर का नाम नहीं जोड़ पाते और उनका राशन नहीं मिल पाता। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन ? तो चलिए शुरू करते है।
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन ?
- राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले यहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये – लिंक
- नए मेंबर का नाम जोड़ने वाला आवेदन फॉर्म आपको नजदीकी CSC सेंटर या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी मिल जायेगा।
- अब आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर आदि विवरण ध्यान से भरें।
- फिर नए मेंबर का नाम जोड़ने के लिए उस मेंबर का पूरा नाम, माता का नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जन्म तिथि एवं अन्य सभी विवरण ध्यान से भरें।
- जितने भी नए मेंबर जोड़ना चाहते है, उन सभी मेंबर्स का नाम एवं पूरा विवरण आवेदन फॉर्म में भरें।
- अब फॉर्म में पूछी गई अन्य जानकारी जैसे – पता, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि विवरण भी भरें।
- आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं।
- मेंबर का नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। दस्तावेज की लिस्ट नीचे चेक करें।
- अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय / नजदीकी कियोस्क में जमा कर दें।
- राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करें।
- आपका आवेदन जमा होने पश्चात्छा नबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा।
- समिति द्वारा जाँच उपरांत आवेदन सही पाए जाने पर राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ जायेगा।
- राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ने के बाद अगले माह से सभी नए मेंबर का राशन भी आपको मिलने लगेगा।
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। नीचे हमने इन सभी दस्तावेजों की लिस्ट दे रहे है। आप इसे ध्यान से चेक करें –
- आवेदक/मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगेगा।
- निवास प्रमाण पत्र हेतु बिजली/पानी बिल, वोटर पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी।
- नवविवाहिता का नाम राशन कार्ड में जोड़ने हेतु पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने एवं शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी लगेगा।
- बच्चे का नाम जुड़वाने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति जमा करना है।
- स्व – प्रमाणित शपथ पत्र।
- अन्य आवश्यक दस्तावेज।
सारांश -:
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। फिर आवेदन में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। इसके बाद जितने भी नए मेंबर राशन कार्ड में जोड़ने है, उसका विवरण भरें। फॉर्म को पूरा भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी अटैच करें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय / नजदीकी कियोस्क में जमा करें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत निर्धारित समय में नए मेंबर का नाम आपके राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड में सदस्य बढ़ाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद जिन सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है उसका नाम और आधार कार्ड की डिटेल्स भरें। फिर आवेदन फॉर्म और डॉक्यूमेंट को खाद्य विभाग में जमा कर दें। निर्धारित प्रक्रिया के बाद राशन कार्ड में सदस्य बढ़ जायेंगे।
राशन कार्ड में परिवार के सभी मेंबर का नाम जोड़ा जा सकता है। क्योंकि एक परिवार का सिर्फ एक ही राशन कार्ड बन सकता है। इसलिए परिवार में जितने भी मेंबर हो उसे एक ही राशन कार्ड में शामिल करवाया जा सकता है।
राशन कार्ड में बच्चों का नाम चढ़ाने के लिए सबसे पहले उनका आधार कार्ड बनवा लें। इसके बाद नाम जोड़ने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरकर, डॉक्यूमेंट के साथ खाद्य विभाग में जमा कर दें। निर्धारित समय में बच्चों का नाम राशन कार्ड में चढ़ जायेगा।
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के अपने राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी एवं लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –myrationcard.in धन्यवाद !
रासन कार्ड एपीएल से बीपीएल बनाना
Mere ration card me Mera naam nhi hai
सर आप इसे पढ़ें – राशन कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा
मेरा राशन कार्ड अभी तक बना नहीं कब बनेगा
Meera card nahi banna hai
मरी मेसेस का नाम नही मरी बेटी का नाम बी नही है रासन काड
सर आप उनका नाम भी जुड़वा सकते है।
Humare do ration Card hai lekin hamen ek hi ration card banana hai iske liye hamen क्या-क्या document chahie kya nahin chahie yah jankari bataen… Hamare ek ration card mein gehun kuchh bhi nahin milta iske liye ham donon ration card ko ek hi banana chahte Hain iske liye hamen kya document chahie ration card ke members ko dusre ration card ke members mein jodna chahte Hain
पहले आप एक राशन कार्ड से नाम कटवाएं। फिर दूसरे राशन कार्ड में जुड़वां लें।
Apna ration check kaise kare
सर आप इसे पढ़ें – नई राशन कार्ड में अपना नाम कैसे पता करें
Hmare bibi Ka naam jorna he
LADO kumari sunny kumar karna kumar
सिंगल महिला का राशन कार्ड बनवाना है
14मई 2022 अभी चालू ही या नही
मेरे पत्नी को नाम जोड़ना और लड़का का नाम जोड़ना है लेकिन जो नहीं रहा है डीलर ₹3000 मांग रहा है
सर आप शिकायत कीजिये।
राशन कार्ड मे नया नाम कैसे जोडा जाता है
Ration card mein member Ka Naam To Hai Lekin ration Nahin milati iska upay bataiye kya karna hoga
Name jodna
राशनकार्ड में नाम दर्ज कराना है
Sir mera ration card par name jodna hai
Mera rasan kaad nahe bana hai kotedaar bhi nahi ban vate hai mera nema ragne mishra hai
Name chaday baccho ka
garib janta ka bhala jaise bhi ho karte rahe yahi ham sabhi ka kalyan ka marg hi