राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ration card me sadasya ka naam kaise jode : राशन कार्ड धारकों को केवल उन्हीं सदस्यों का राशन प्रदान किया जाता है जिनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा हो। लेकिन कई ऐसे राशन कार्ड धारक है जिनके घर में नए सदस्य आ गए है, किन्तु उनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा ही नहीं। इससे अन्य राशन कार्ड धारकों की तुलना में उन्हें कम राशन मिलता है।
खाद्य विभाग ने नए राशन कार्ड बनवाने की सुविधा के साथ – साथ नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने की भी सुविधा प्रदान किया है। अगर आपके घर में शादी के बाद कोई नया सदस्य आया है या घर में छोटे बच्चे का जन्म हुआ है तो उनका नाम भी राशन कार्ड में जुड़वा सकते है। इससे उनका राशन भी आपको मिलने लगेगा। तो चलिए यहाँ हम आपको आसान तरीके से बताते है कि राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
- राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। ये फॉर्म आपको किसी ग्राहक सेवा केंद्र में भी मिल जायेगा।
- राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। आवेदन फॉर्म का नमूना यहाँ दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
- फॉर्म मिल जाने के बाद इसे ध्यान से भरना है। जैसे – मुखिया का नाम, राशन कार्ड नंबर, मुखिया के पति/पिता का नाम आदि।
- मुखिया का पूरा पता जैसे – मोहल्ला या वार्ड का नाम, ग्राम पंचायत, तहसील और जिला का नाम ध्यान से भरें।
- आवेदन फॉर्म में आपका राशन दुकान का नाम एवं आईडी भी पूछा जायेगा। इसे भी ध्यान से भरना है।
- अब राशन कार्ड में जिस नए सदस्य का नाम जुड़वाना है, उसका नाम, मुखिया से संबंध एवं आधार नंबर भरें।
- आवेदन फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं।
- इसके बाद जरुरी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट भी लगाना है। मान्य डॉक्यूमेंट की लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
- इस तरह तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दें। आवेदन जमा करने के उपरान्त आवेदन की पावती जरूर लें।
- खाद्य विभाग द्वारा आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। आवेदन सही पाए जाने के बाद नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।
- राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़े जाने के बाद उसका राशन भी आपको अगले माह से मिलने लगेगा।
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
- आवेदक/मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- निवास प्रमाण पत्र हेतु बिजली/पानी बिल, वोटर पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी।
- नवविवाहिता का नाम राशन कार्ड में जोड़ने हेतु पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने एवं शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी।
- बच्चे का नाम जुड़वाने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
- आधार कार्ड।
- स्व – प्रमाणित शपथ पत्र।
- अन्य आवश्यक दस्तावेज।
सारांश -:
यहाँ हमने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने की ऑफलाइन यानि फॉर्म भरकर जमा करने का तरीका बताया है। लेकिन आप ऑनलाइन भी नए सदस्य का नाम जुड़वा सकते है। राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम ऑनलाइन जुड़वाने के लिए आवेदन फॉर्म एवं बताये गए सभी डॉक्यूमेंट को लेकर ग्राहक सेवा केंद्र या ग्राहक मित्र के पास जाएं। वहां आपसे कुछ शुल्क लेकर आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जायेगा।
नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें
बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के अपने राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़वा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Ration card me hamare mata ka name aur mere bachcho ka name jodawana hai lekin ration card me name hi nhi jud rha hai mai kya kru
सर, क्यों नहीं जुड़ रहा है ? खाद्य विभाग में क्या बोल रहे है ?
हम नया राशन कार्ड कैसे बना सकतें हैं
सर आप इसे पढ़ें – नया राशन कार्ड कैसे बनेगा
मुझे लोन साईऐ ईलिय किया करना होगा
Rationcard me hamare mataji ka name nhi hai
Ration card me hamare mukhiya ka name nhi hai
Rashan card se naam kt gya h usko jodna h
Naya Ration-card b Banane ke liye
राशन कार्ड बनाने है आप राशन कार्ड बनाया हमारे राशन कार्ड नही है कहीं परिवार नही
राशन कार्ड बनाने है आप राशन कार्ड बनायै
सर आप इसे पढ़ें – नया राशन कार्ड कैसे बनेगा
Naya Ration-card b Banane ke liye
सर आप इसे पढ़ें – नया राशन कार्ड कैसे बनेगा
Virendra Kumar
Radha Devi
Are sab Kumar
Bacche ka naam ration card mein Janam praman Patra se jod sakta hai
Mera ration card Nahin ban raha hai मैं बहुत परेशान हो गया हूं
क्यों नहीं बन रहा है सर ? खाद्य विभाग में जाकर पता किये ?
Mera rasan card kho gya hai
To mai kya kruu
सर आप इसे पढ़ें – डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें