राशन कार्ड का यूनिट कैसे चेक करें ration card unit check : राशन कार्ड में अनाज यूनिट के अनुसार मिलता है। जैसे – कम यूनिट में कम राशन एवं ज्यादा यूनिट में ज्यादा। लेकिन क्या आप जानते है कि आपके राशन कार्ड में कितने लोगों का नाम जुड़ा है ? शायद बहुत लोग इसके बारे में नहीं जानते है। अगर आप एक राशन कार्ड धारक है, तब आपको यूनिट संख्या को जरूर चेक करना चाहिए। ताकि परिवार के किसी सदस्य का नाम छूट जाने पर उसे भी राशन कार्ड में जुड़वा सकें। यहाँ हम यूनिट देखने की पूरी जानकरी बताएँगे।
खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। आप आप घर बैठे अपने राशन कार्ड में यूनिट की जानकारी भी ले सकते हो। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को इसके बारे में मालूम नहीं होता, जिसके कारण इस सरकारी योजना का पूरी तरह से लाभ नहीं ले पाते है। अगर आपको ज्यादा राशन चाहिए तब सबसे पहले अपने कार्ड में यूनिट चेक करना चाहिए। ताकि किसी का नाम छूट जाने पर उसे शामिल करवा सकें। चलिए हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताते है कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर से राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करें ?
राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करें ?
स्टेप-1 nfsa.gov.in को ओपन करें
राशन कार्ड का यूनिट चेक करने के लिए सबसे पहले हमें एनएफएसए (NFSA) की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। आपकी सुविधा के लिए हमने इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेब पोर्टल में जा सकेंगे – nfsa.gov.in
स्टेप-2 Ration Card विकल्प को सेलेक्ट करें
जैसे ही खाद्य सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाये, स्क्रीन पर आपको अलग – अलग सर्विस का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ हमने Ration Card को सेलेक्ट करना है। इसके बाद नीचे Ration Card Details On State Portals ऑप्शन में जाना है।
स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें
अब स्क्रीन पर आपको सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट करें। जैसे – उत्तर प्रदेश। अगर आप बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात या अन्य किसी भी राज्य से है तो उसका नाम चुनें।
स्टेप-4 अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें
जैसे ही आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करेंगे, आपके राज्य का स्टेट पोर्टल खुल जायेगा। यहाँ आपको सभी जिलों का नाम दिखाई देगा। आपको अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है।
स्टेप-5 अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें
अब स्क्रीन पर ग्रामीण एवं शहरी का ऑप्शन आएगा। आप जिस क्षेत्र से है उस क्षेत्र के ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें। जैसे – कोई शहरी क्षेत्र में निवास करते है तब शहरी ब्लॉक एवं कोई ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है तब ग्रामीण ब्लॉक का नाम चुनें।
स्टेप-6 राशन के प्रकार को चुनें
अगले स्टेप में राशन दुकान का नाम एवं राशन कार्ड का प्रकार आएगा। यानि पात्र गृहस्थी, अंत्योदय। आपका राशन कार्ड जिस प्रकार का उसे सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-7 डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को चुनें
राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या मिलेगा। यूनिट चेक करने के लिए आपको इसी संख्या को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-7 राशन कार्ड यूनिट चेक करें
जैसे ही डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या को चुनेंगे, आपके राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी खुल जाएगी। इसमें राशन कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का का नाम आदि विवरण मिलेगा। इसके साथ सदस्यों की कुल संख्या भी दिखाई देगा। यही आपके राशन कार्ड का यूनिट है। नीचे सदस्यों का पूर्ण विवरण भी चेक कर सकते है।
इस तरह बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड का यूनिट चेक कर सकते है। यहाँ हमने एक राज्य उत्तर प्रदेश का बताया है। ठीक इसी तरह अन्य राज्यों के निवासी भी बहुत आसानी से यूनिट संख्या पता कर सकेंगे।
सारांश –
राशन कार्ड यूनिट चेक करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड विकल्प को चुनें। अब अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें अपना नाम खोजें और नाम के सामने राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करें। अब राशन कार्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी। यहाँ आप अपने राशन कार्ड यूनिट लिस्ट चेक कर सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कितना मिलता है कैसे चेक करें ?
राशन कितना मिलता है ये चेक करने के लिए सबसे पहले nfsa की वेबसाइट खोलें। अब अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। अब आपके गांव को चुनें, जिससे राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें अपना नाम खोजें और नाम के सामने राशन कार्ड नंबर को चुनें। अब आपके राशन कार्ड की डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ आप देख सकते है कि आपको कितना राशन मिलता है।
राशन कार्ड में नए यूनिट कैसे जोड़े ?
राशन कार्ड में नए यूनिट जोड़ने के लिए सबसे पहले यूनिट जोड़ने वाला आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। ये फॉर्म आपको खाद्य विभाग में या ऑनलाइन मिल जायेगा। इसके बाद फॉर्म को भरें और नए सदस्य का डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ लगा दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच के उपरांत आपके राशन कार्ड में नए यूनिट जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड से यूनिट कैसे हटाए ?
राशन कार्ड से यूनिट हटाने के लिए खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। इसके बाद जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाना चाहते है, उसका डॉक्यूमेंट और नाम हटाने का कारण लिखें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा करें। आपके आवेदन की जांच के बाद राशन कार्ड से यूनिट हट जायेगा यानि आपके राशन कार्ड में यूनिट कम हो जायेंगे।
राशन कार्ड का यूनिट कैसे चेक करें, इसकी जानकरी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक ये पता कर पायेगा कि उन्हें कितने सदस्यों का राशन मिलता है। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से समबन्धित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करें, इसकी जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए अगर आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करते है तब काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप राशन कार्ड के बारे में नई – नई जानकरी एवं लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !
Mere pita ji ke rasan kard me 2 unit rasan nhi mila
Sir Miri marriege ho chuki hai mera rashan card se naam nahi kat raha hai isiliye dusra ban nahi Raha hai mujhe rashan card chaliye
क्या आपने पुराने राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए आवेदन किया है ?
Sar humko nag nahin milta aur meri man pasand bhi kharid nahin sakti kyunki Mera pita expire ho raha hai
क्यों नहीं मिलता, क्या आपने कारण पता किया है ?
Sar mujhe anaaj mil raha hai aur main anaaj khareed bhi nahin Sakta
राशन कार्ड की यूनिट चढ़ावानी थी
सर आप इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े
Rasen card ki unit kase pta kre
सर आप इसे पढ़ें – राशन कार्ड का यूनिट कैसे चेक करें
सर मेरा राशनकार्ड का अनाज बराबर नहीं दे ता है राशन वाला वह कैसे करें
सर, आप शिकायत कीजिये।
Meri wife ka abhi talk rasan card me name nhi h
सर आप इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े
Kitne ko saman mil raha hai
मेरा नाम रिना मरांडी है मेरा पति का नाम मारकुस हांसदा है हम राशनकार्ड बनाने के लिए ओललाएन करवाऐ और अभी तक कोई काड नही बना है कृपया आप हमें मदद की जीऐ
Mara rasan kard chalu nhi ha ma apna rasan kard chalu kar bana chahta hu
सर, आप इसे पढ़ें – बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं