राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े ration card me unit kaise jode : राशन कार्ड में जितने सदस्य का नाम जुड़ा रहता है, उतने ही प्रति यूनिट के अनुसार राशन दुकान से राशन मिलता है। अगर परिवार में नए सदस्य आ गए है जैसे – बच्चे या नवविवाहिता तो उसका भी राशन प्राप्त करने के लिए उनका नाम राशन कार्ड में जुड़वाना होगा। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं मालूम कि राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़ते है ?
खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से नाम हटाने या नया यूनिट जुड़वाने की सुविधा प्रदान किया है। जिससे सभी लाभार्थी को उनके वास्तविक यूनिट के अनुसार राशन प्रदान किया जा सकें। राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए आपको निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने नया यूनिट जोड़ने की पूरी प्रक्रिया को आसान तरीके से बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।
राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़े ऑनलाइन ?
- राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए सबसे पहले यहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये – यहाँ क्लिक करें
- यूनिट जोड़ने वाला आवेदन फॉर्म आपको नजदीकी CSC सेंटर या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी मिल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसे ध्यान से भरें। जैसे – आवेदक का नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर आदि।
- अब जिस नया यूनिट को आपको जोड़ना है, उसका पूरा नाम, माता का नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जन्म तिथि एवं अन्य सभी विवरण ध्यान से भरें।
- जितने भी नए सदस्य यानि नया यूनिट अपने राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हो उन सभी का नाम एवं पूरा विवरण आवेदन फॉर्म में भरें।
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गई अन्य जानकारी को जैसे – पता, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि विवरण भी भरें।
- आवेदन फॉर्म अच्छे से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना ना भूलें।
- अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय / कियोस्क में जमा कर दें।
- छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जाँच किया जायेगा। जाँच उपरांत सही पाए जाने पर राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ दिया जायेगा।
- नया यूनिट जुड़ने के बाद अगले महीने से उनका राशन भी आपको मिलने लगेगा।
- राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन ग्राहक सेवा केंद्र से कर सकते है।
राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ – साथ कुछ दस्तावेज भी जमा करने होते है। क्योंकि इसके बिना आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा और यूनिट नहीं जुड़ पायेगा। इसलिए नीचे दिए गए मान्य दस्तावेज भी जरूर लगाएं –
- आवेदक/मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- निवास प्रमाण पत्र हेतु बिजली/पानी बिल, वोटर पहचान पत्र आदि की फोटोकॉपी।
- नवविवाहिता का नाम राशन कार्ड में जोड़ने हेतु पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने एवं शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी।
- बच्चे का नाम जुड़वाने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
- स्व – प्रमाणित शपथ पत्र।
- अन्य आवश्यक दस्तावेज।
सारांश –
राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने के लिए सबसे पहले यूनिट जोड़ने वाला आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। इसके बाद जिस सदस्य का नाम जोड़ना है उसकी पूरी डिटेल्स फॉर्म में भरें। अब सम्बंधित डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें। इसके बाद तैयार किये गए फॉर्म को राशन दुकान या खाद्य विभाग में सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। निर्धारित जाँच प्रक्रिया के बाद आपके राशन कार्ड में नया यूनिट जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड किसके नाम पर है कैसे देखें
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने के लिए सबसे पहले यूनिट जोड़ने वाला आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में नए सदस्य का नाम और पूरा विवरण भरें। अब फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट अटैच करें। फिर इसे खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत राशन कार्ड में यूनिट जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करके बच्चे का नाम और अन्य डिटेल्स भरें। अब बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर दें। फिर इसे खाद्य विभाग में जमा कीजिये। आपके आवेदन की जाँच के बाद बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने का फॉर्म आपको राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में मिल जायेगा। इसके अलावा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में भी फॉर्म उपलब्ध होता है। आप ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके इसे प्रिंट कर सकते है।
राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक अपने घर के नए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल करवा पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी शेयर करते है। अगर आप सबसे पहले जानकारी पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –myrationcard.in धन्यवाद !
Mera yahoo samsara hai ki hum apana bibi aur bacha ka rasan card mai add karana hai online add kese karenge
सर, आप ग्राहक सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Tumhare ghar mein 8 unit hai unmen se teen janon ka naam chadha hua hai kitni bar chhudwa liya chadh Nahin raha hai aur sadasyon ka naam online kitni bar chadh VA liya 5saal ho gay chadh nhi rha or hame rasan nhi mil rha ha. Or UP sa bhi Naam kat gaya ha
मेम ऐसे में आप उच्च अधिकारी को शिकायत कीजिये।
1यूनिट 2साल से कट गया है कई बार जोड़ा पर जुड़ा नहीं
सर, क्या आपने कारण पता किया कि क्यों नहीं जुड़ रहा है ?
Ration card me Sabina paween Ka naan jodna he
Unit phh carda me u p me kitne din me jud jata hay
हम घर मे6 सदस्य है और उन में से 1 का नाम है बाकी का नाम नहीं है ब्लौक का चक्कर लगा लगा कर थक गए लेकीन राशन कीसी का नहीं मिला
सर, अगर अधिकारी कर्मचारी आपको परेशान कर रहे है तो सीधे जिला कलेक्टर से शिकायत कीजिये।
Unit badhana hai
Mera name ration card se kat gaya hai mai apana ne judvana chahata hu
सर आप इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नाम कट गया है क्या करें
Mujhe nya rashan card banana hai
सर आप इसे पढ़ें – न्यू राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
Mere ration band kar diye hai bol rahe ki gaav me aapka ration hai isliye
हमारी दो यूनिट कटी हुई है १२ महिने हो गये है हमने दो तीन बार नाम चढवा लिया है लेकिन कुछ नही हुआ
हमारी दो यूनिट कटी हुई है १२ महिने हो गये है हमने दो तीन बार नाम चढवा लिया है लेकिन कुछ नही हुआ
हम घर में 9 सदस्य हैं और उन में से 3 का नाम है बाकी किसी का नाम नहीं है ओन लाइन भी करा दिया था लेकिन राशन किसी का भी नही मिला