उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2024

ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई up : यहाँ हम जानेंगे कि उत्तर प्रदेश Ration Card Online Apply कैसे करें ? रसद विभाग ने राशन कार्ड अप्लाई करने की सुविधा प्रदान किया है। आप ऑफलाइन या ऑनलाइन यूपी नई राशन अप्लाई कर सकते है। उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है और अभी तक आपको राशन कार्ड नहीं मिला है या पुराना कार्ड ख़राब हो गया है, तब इसके लिए निर्धारित फॉर्म को भरकर आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग में जमा करना होगा।

UP नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ? इसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेंगे एवं आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट जहाँ राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है –

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट edistrict.up.gov.in पर भी उपलब्ध है। जहाँ आप घर बैठे आवदेन कर सकते है। लेकिन इसका लॉगिन लेने के लिए आपको चार्ज लगेंगे।

UP नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए सबसे अच्छा माध्यम है CSC (Common Service Centre) सेंटर। चलिए आपको बताते है कि csc सेंटर से राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले यहाँ से राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें – राशन कार्ड फॉर्म यूपी
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग अलग राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद इसे साफ़ साफ बिना काट छाँट किये भरें।
  • बताये गए सभी निर्धारित डॉक्यूमेंट का प्रिंट / कॉपी अपने पास रखें।
  • इसके बाद नजदीकी CSC सेंटर में जाकर सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवा दें।
  • इस लिंक से आप अपने नजदीकी CSC सेंटर का पता लगा सकते है – locator.csccloud.in
  • CSC सेंटर में पूछे जाने वाले सभी जानकारी सही सही उपलब्ध कराएं।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरण एक बार चेक जरूर करें।
  • आवेदन सबमिट होने के बाद रिसीप्ट कॉपी अपने पास रखें।

इस तरह CSC सेंटर के द्वारा अप्लाई कर सकते है। जिसके बाद निर्धारित समय में राशन कार्ड आपको मिल जायेगा। राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश कैसे करे ये आप समझ गए होंगे। चलिए अब ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे इसके बारे में जानते है।

यूपी राशन हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले यहाँ से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें – Ration Card Form Uttar Pradesh
  • ध्यान दें कि ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड के लिए अलग – अलग आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • इसे फॉर्म को प्रिंट कर लें या किसी शॉप से भी प्रिंट आउट निकलवा सकते है।
  • अब फॉर्म को ध्यान से साफ सुथरा भर लें।
  • फॉर्म भरते समय गलती ना करें। ऐसा करने से आपका आवेदन अमान्य हो सकता है।
  • आवेदन फॉर्म के साथ निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट अटैच करें।
  • अब भरे हुए आवेदन फॉर्म और डॉक्यूमेंट को तहसील ऑफिस या अधिकृत अधिकारी के पास जमा करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद रिसीप्ट जरूर मांग लें।
  • रिसीप्ट को अपने पास सुरक्षित रखें।

इस तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन यूपी राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने के बाद सबमिट किये गए आवेदन एवं डॉक्यूमेंट का खाद्य विभाग द्वारा चेक और वेरिफिकेशन किया जायेगा। इसके पश्चात् आपको राशन कार्ड जारी किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के कितने प्रकार होते है ?

उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब परिवारों एवं पात्रता के अनुसार अलग अलग राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। कार्ड के प्रकार के अनुसार मिलने वाले अनाज का मूल्य भी अलग अलग होता है। उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के प्रकार कुछ इस प्रकार है –

  • NFSA राशन कार्ड।
  • पात्र गृहस्थी राशन कार्ड।
  • अन्त्योदय राशन कार्ड।

राशन कार्ड यूपी अप्लाई करने के लिए पात्रता (Eligibility)

नई राशन कार्ड केवल पात्र लोगों को ही जारी किया जाएगा। इसलिए आप आवेदन करने से पहले नीचे बताये गए पात्रता के सभी मापदंडो को भलीभांति पढ़ लें। उसके बाद ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई करें।

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल/स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक को बीपीएल परिवार से होना चाहिए।
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र राशन कार्ड के लिए ये मापदंड अलग अलग हो सकता है।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास निर्धारित डॉक्यूमेंट उपलब्ध होना चाहिए।

यूपी राशन कार्ड आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड ग्रामीण या शहरी के लिए अप्लाई करना चाहते है तब आपके पास निर्धारित सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होना जरुरी है। तभी आपका राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किया जायेगा –

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो (वर्तमान में खींची है)
  • मोबाइल नंबर।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक।
  • बिजली बिल।
  • गैस कनेक्शन बिल।

ये सभी निर्धारित डॉक्यूमेंट है जिसकी कॉपी राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के साथ माँगा जाता है। चलिए अब आपको ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राशन कार्ड उत्तर प्रदेश अप्लाई कैसे करें ? इसके बारे में बताते है।

Ration Card Complaint Online UP

राशन कार्ड से सम्बंधित आपकी कोई समस्या या शिकायत हो तब आप ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते है। जैसे आवेदन देने के बाद आपका राशन कार्ड नहीं बन रहा हो या किसी अधिकारी द्वारा आपको परेशान किया जा रहा हो तब ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।

ऑनलाइन शिकायत की सुविधा आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर उपलब्ध है। चलिए आपको बताते है कि राशन कार्ड हेतु शिकायत कैसे करें ?

Register Complaint

सबसे पहले यहाँ से – शिकायत दर्ज करें | Register Complaint विकल्प पर क्लिक करके वेब पोर्टल को ओपन करें। इसके बाद अपना जिला, नाम, पता, मोबाइल एवं अन्य सभी जानकारी भरें। इसके बाद शिकायत का विवरण भरकर सबमिट कर दें।

Ration-Card-Complaint-Online-UP

शिकायत दर्ज के बाद स्क्रीन पर आपको कंप्लेंट नंबर मिलेगा। इसे सुरक्षित अपने पास रख लें। क्योंकि शिकायत का स्टेटस चेक करने के लिए इसकी जरुरत पड़ेगी।

Check Status of Complaint

शिकायत दर्ज करने के बाद विभाग इसे चेक करके आवश्यक कार्यवाही करेगी। अपने शिकायत का स्टेटस भी आप चेक कर सकते है। इसके लिए यहाँ से – शिकायत की वर्तमान स्थिति देखें | View Current Status of Complaint ऑप्शन के द्वारा वेब पोर्टल को ओपन करें।

जैसे ही वेब पोर्टल ओपन हो जाए, शिकायत संख्या भरें। ये संख्या आपको शिकायत दर्ज करने के उपरान्त मिला हो। शिकायत संख्या दर्ज करने के बाद प्रदर्शित करे के विकल्प को सेलेक्ट करें।

Ration-Card-Complaint-status-Online-UP

इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन UP Ration Card Complaint Online दर्ज कर सकते है। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150 एवं 1967 पर कॉल करके भी अपनी समस्या खाद्य विभाग की बता सकते है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 राशन कार्ड आवेदन करने के लिए फॉर्म कहाँ मिलेगा ?

नई राशन कार्ड फॉर्म आपको खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है। या आपको CSC सेंटर पर राशन कार्ड फॉर्म मिल जायेगा।

प्रश्न 02 क्या शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए फॉर्म अलग-अलग होगा ?

हाँ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासी राशन कार्ड के लिए अलग अलग आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। विभाग की साइट पर दोनों फॉर्म उपलब्ध उपलब्ध है।

प्रश्न 03 यूपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर नई राशन कार्ड सूची उपलब्ध है। आप ऑनलाइन घर बैठे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हो।

प्रश्न 04 राशन कार्ड ख़राब या गुम हो जाने पर डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनवाये ?

आपके पास पहले से ही राशन कार्ड है और वो ख़राब हो जाए या कही गुम हो जाये तब इसमें लिए भी निर्धारित फॉर्म को भरकर सबमिट करना है। फॉर्म के साथ निर्धारित डॉक्यूमेंट एवं पुराने राशन कार्ड की कॉपी भी अवश्य जमा करें।

Ration Card List UP – राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश

NFSA Ration Card Status Check UP | एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची में खोजें उत्तर प्रदेश

Ration Card Form Download PDF Uttar Pradesh | राशन कार्ड फॉर्म यूपी

सारांश – :

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। अब आप बहुत आसानी से यूपी नई राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा कर पाएंगे। राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन UP की जानकारी हमारे सभी यूपी वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें व्हाट्सप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। Thank You !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

6 thoughts on “उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2024”

  1. राशनकार्ड से यूनिट कटने मे कितना समय लगता है

    Reply
    • सर, अगर आपका आवेदन सही एवं पूर्ण है तब 30 दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरा हो जाता है।

      Reply
  2. Mai up ka rahne wala hai. Hamara ration card cut gaya hai. Hume karona kaal se hi ration nahi mil raha hai. Vill kundrauli sadikpur. Post office dabha. Tahshil bilgram hardoi humne online aavedan kiya but side band hai. Famly 4unit hai. Ration nhi mil rha hai. Pls ration milna chahie.

    Reply
    • सर, आप सम्बंधित दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म जमा करिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें