My Ration Card » राशन कार्ड » राशन कार्ड रिन्यू कैसे करें ऑनलाइन 2023

राशन कार्ड रिन्यू कैसे करें ऑनलाइन 2023

राशन कार्ड रिन्यू कैसे करें ऑनलाइन 2023 ration card renew : खाद्य विभाग द्वारा 5 वर्ष में राशन कार्ड renewal यानि नवीनीकरण किया जाता है। ये अलग – अलग राज्य के अनुसार अलग हो सकता है। इस प्रक्रिया में सभी राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड रिन्यू करवाना होता है। अगर कोई हितग्राही अपने राशन कार्ड को renew नहीं करवाता तब उसका राशन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाता है। फिर उसे राशन मिलना बंद हो जाता है।

खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद निर्धारित समयावधि में अपना राशन कार्ड Renew जरूर करवाना चाहिए। राशन कार्ड रिन्यू करवाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। लेकिन अधिकांश हितग्राहियों को इसकी पूरी जानकारी नहीं होने के कारण थोड़ा परेशानी उठाते है। इसलिए यहाँ हम राशन कार्ड रिन्यू कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है।

renew-ration-card

राशन कार्ड रिन्यू कैसे करें ऑनलाइन ?

  • राशन कार्ड रिन्यू करने के लिए सबसे पहले रिन्यूअल फॉर्म प्राप्त करना होगा। ये आवेदन फॉर्म आपको राशन दुकान (FPS) या खाद्य विभाग के कार्यालय से मिल जायेगा।
  • Ration Card Renewal form आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। यहाँ दिए गए लिंक से पीडीएफ फॉर्म का नमूना प्राप्त कर सकते है – लिंक
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसे ध्यान से भरें। जैसे – आवेदक का नाम, राशन कार्ड नंबर, सदस्यों का आधार नंबर आदि।
  • फॉर्म में जानकारी भरते समय कोई भी गलती ना करें। नहीं तो आपका आवेदन अस्वीकार हो जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के उपरांत सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं।
  • फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। मान्य दस्तवेजों की सूची हमने नीचे दे दिया है।
  • अब पूर्ण रूप से तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को राशन की दुकान या सम्बंधित विभाग में जमा कर दें।
  • राशन कार्ड रिन्यू करने हेतु प्राप्त हुए सभी आवेदन फॉर्म की छानबीन समिति द्वारा जाँच किया जायेगा।
  • आवेदन की जाँच में सही पाए जाने पर आपका राशन कार्ड रिन्यू हो जायेगा।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड रिन्यू करने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है।

राशन कार्ड रिन्यू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड रिन्यू करने के लिए आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। बिना पूर्ण दस्तावेज की आपका राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं पायेगा। सभी मान्य दस्तावेज की लिस्ट नीचे देख सकते है –

  • राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन फॉर्म।
  • मौजूदा वैध राशन कार्ड।
  • पता प्रमाण पत्र (पानी/बिजली/टेलीफोन बिल)
  • बैंक खाता पास बुक।
  • अगर किराए पर रहते है तो (किराया रसीद)
  • सरेंडर सर्टिफिकेट (एक शहर/ग्राम पंचायत से दूसरे में ट्रांसफर होने की स्थिति में)
  • पिछले निवास का राशन कार्ड (एक नगर/ग्राम पंचायत से दूसरे में स्थानांतरित होने की स्थिति में)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर या ईमेल पते (यदि उपलब्ध हो) को प्रारूप में भरा जा सकता है।
  • ग्राम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र (यदि आय में परिवर्तन किया गया है तो आवश्यक है)
  • जन्म प्रमाण पत्र (नए बच्चों को जोड़ने के लिए)
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (सदस्यों का विलोपन)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (केवल पता परिवर्तन के लिए)
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।

सारांश -:

राशन कार्ड रिन्यू करने के लिए राशन दुकान/खाद्य विभाग या ऑनलाइन माध्यम से रिन्यूअल फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को बिना गलती किये ध्यान से भरें। फिर फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगा दें। अब पूर्ण रूप से तैयार आवेदन फॉर्म को अपने राशन दुकान/खाद्य विभाग में जमा कर दें। आवेदकों द्वारा प्राप्त सभी आवेदन की जाँच उपरांत राशन कार्ड रिन्यू हो जायेगा। इसकी जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से मिल जायेगा।

राशन कार्ड किसका किसका आया है देखें

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें ऑनलाइन

अपने गांव के राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें

राशन कार्ड किसका किसका आया है देखें

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें घर बैठे

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

राशन का नवीनीकरण कैसे होगा ?

राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए निर्धारित फॉर्म एवं डॉक्यूमेंट को खाद्य विभाग में जमा करना होगा। समय – समय पर खाद्य विभाग नवीनीकरण का कार्य करती रहती है।

राशन कार्ड रिन्यू नहीं करने पर क्या होगा ?

राशन कार्ड का वेरिफिकेशन के लिए रिन्यू प्रक्रिया करवाया जाता है। ताकि अपात्र लोगों का राशन कार्ड लिस्ट से हटाया जा सकें। अगर आप अपना राशन कार्ड को रिन्यू नहीं करेंगे, तब आपका राशन कार्ड डीएक्टिवेट हो जायेगा। जिसके बाद आपको राशन दुकान से राशन मिलना बंद हो जायेगा।

राशन कार्ड रिन्यू करने के लिए कितना पैसा लगेगा ?

राशन कार्ड रिन्यू करने के लिए विभाग द्वारा कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है। ये बिलकुल फ्री प्रक्रिया है। हाँ फॉर्म और डॉक्यूमेंट की कॉपी करवाने के कुछ पैसे लगेंगे।

राशन कार्ड रिन्यू कैसे करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपना राशन कार्ड नवीनीकरण करवा पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड रिन्यूअल करने की जानकारी सभी हितग्राहियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myrationcard.in धन्यवाद !

शेयर करें :
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

75 thoughts on “राशन कार्ड रिन्यू कैसे करें ऑनलाइन 2023”

  1. सर हमारा राशनकार्ड बैन हो गया है। हमें राशन नहीं मिल रहा है। हमने पिछले महीने फ्री राशन लिया था। प्लीज़ हमारी मदद करें। फरीदाबाद (हरियाणा) में रहते हैं, और यही काम करते हैं। इसलिए पिछले कुछ महीने राशन नहीं ले पाए।
    सर प्लीज हमारी मदद करें।

    प्रतिक्रिया
  2. मेरा नाम राम कैलाश है मैं जोधपुर जिले से हूं मेरा राशन कार्ड बने हुए काफी साल हो गए है लेकिन वह भी खाद्य विभाग से नहीं जुड़ा है तो यहां डीलर को पूछा तो वह बोल रहा है अभी राजस्थान सरकार ने खाध्य विभाग की पूरी साइड बंद करके रखी है तो इसे आपका राशन कार्ड खाद्य विभाग से नहीं जोड़ पाएंगे इसलिए आपको राशन नहीं मिलेगा जब साइड चालू होगी तो बाद में आपको राशन मिलेगा कि यह सही है या झूठ

    प्रतिक्रिया
  3. Mera abhi tak ration card Nahin banaa hai 10 Sal Ho Gaye Mujhe ration Nahin mil raha hai mujhe form bhar ke dekh liya Mein Khadya Vibhag mein bhi jakar dekh liya hai aur mera ration card Abhi Tak Nahin Bane kya raha Haryana Kaithal rajound ka Rahane wala hun naam hai Sandeep Rana rajound aaj se 10 sal pahle mere ko apna Roshan card Renu Karva Lena chahie tha tabhi Mujhe a ration Nahin mil raha hai thanks

    प्रतिक्रिया
  4. नमस्कार मेरा कार्ड अपने ग्राम का है , जो ८-१०साल पुराना है आज वर्तमान में रोजगार हेतु शहर में हूं आज शहर का वोटर बन चुका हूं मुझे उसी ग्राम के कार्ड द्वारा राशन मिल रहा है क्या मुझे कार्ड में एड्रेस प्रूफ चेंज करने की आवश्यकता है। ्

    प्रतिक्रिया
  5. Mai shamsher singh dhuri gram panchayat haranmudi pali korba cg ka nivasi hu jo ki mere aarthik samasya ke karan mai apna ration-card banwana chaahta hu. Mere sadi ko aaj 5 saal ho gaye. 1 chaar saal ka beta aur 3 saal ki beti auor meri bibi pooja dhuri ek pariwar me rahte hai aaye din samasya ka samna karna padta hai kripya ration-card banwane me meri madad kare.

    प्रतिक्रिया
  6. Mai shamsher singh dhuri gram panchayat haranmudi pali korba ch ka nivasi hu jo ki mere aarthik samasya ke karan mai apna ration-card banwana chaahta hu. Mere sadi ko aaj 5 saal ho gaye. 1 chaar saal ka beta aur 3 saal ki beti auor meri bibi pooja dhuri ek pariwar me rahte hai aaye din samasya ka samna karna padta hai kripya ration-card banwane me meri madad kare.

    प्रतिक्रिया
  7. हमे पिछले 5सालो से खाद सामग्री राशन डीलर नही दे रहा है। राशन कार्ड को अमान्य घोषित कर दिया। कृपया इस पोस्ट पर अपना ध्यान केंद्रित करें

    प्रतिक्रिया
  8. इस देश में राज्य सरकार कोई भी योजना बनाए लेकिन अधिकांश जनता इसका लाभ नहीं उठा पाती जैसे राशन कार्ड में बिहार की स्तिथि बहुत खराब हैं जनता को केंद्र सरकार जो भी चीज भेजती हैं वे जनता को नहीं मिल पाती मेरे साथ भी यही हुआ में आपको बताना चाहता हूं मैं क्रोना के चलते राशन नहीं उठा पाया जिसके कारण मेरा राशन कार्ड बंद हो गया अभी तक में ब्लॅाक में पागल तरह ठोकर खा रहा हूं मेरा राशन कार्ड रिन्यू नहीं हो पाया है बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग वेबसाइट पर राशन कार्ड रिन्यू कराने का ऑप्शन नहीं है

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें