ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से shramik card ka paisa check kaise karen : असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले अधिकांश लोगों ने श्रम कार्ड बना लिया है। अब सरकार सभी श्रमिक कार्ड धारकों को लाभ देना भी शुरू कर दिया है। इसके तहत श्रमिक कार्ड में 500 से 1000 रूपये भेजा जा चुका है। लेकिन अधिकांश श्रम कार्ड धारकों को नहीं पता कि अपने ई श्रमिक कार्ड का पैसे चेक करते है।
ई श्रमिक कार्ड बनाते समय जिस बैंक अकाउंट को आपने दिया था, उसी में श्रम कार्ड के पैसे जमा होंगे। बहुत से लोगों को 500 या 1000 रूपये मिल भी चुके है। आपके श्रम कार्ड में ये पैसा आया है या नहीं इसे बहुत आसानी से चेक कर सकते है। चलिए हम आपको श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने का 2 आसान तरीका बताते है। जिससे आप अपने मोबाइल से अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से ?
स्टेप-1 pfms.nic.in को ओपन कीजिये
ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम यानि PFMS की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pfms.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे पीएफएमएस की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक
स्टेप-2 Know Your Payment को चुनें
PFMS की वेबसाइट की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग रिपोर्ट चेक करने का विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करना है, इसलिए यहाँ Know Your Payment विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-3 अपना बैंक डिटेल्स एंटर करें
अगले स्टेप में Payment by Account Number का पेज ओपन होगा। यहाँ सबसे पहले अपना बैंक का नाम चुनें, जिसमें आपका अकाउंट है। इसके बाद अकाउंट नंबर एंटर करें, जो ई श्रम कार्ड से लिंक है। फिर कन्फर्म अकाउंट नंबर में फिर से अकाउंट नंबर एंटर कीजिये। फिर स्क्रीन में दिए गए कोड को भरकर Send OTP On Registered Mobile Number बटन को चुनें।
स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये
अब आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट करके वेरीफाई कर दें।
स्टेप-5 ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करें
जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित डिटेल्स खुल जाएगी। इसमें आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।
इस तरह आप बहुत आसानी से pfms की वेबसाइट पर जाकर ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है। इसके आलावा आप उमंग एप्प के जरिये भी बहुत आसानी से ई श्रम कार्ड का पैसा देख सकते है। चलिए इसकी पूरी प्रक्रिया भी आपको बताते है।
उमंग एप्प से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?
- ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से UMANG App इनस्टॉल कर लेना है।
- अब उमंग एप्प में आपको रजिस्टर करना है।
- अगर पहले से आप रजिस्टर्ड है तब लॉगिन कर लेना है।
- उमंग एप्प में लॉगिन होने के बाद सर्च बॉक्स में pfms टाइप करके सर्च करना है।
- अब सर्विस लिस्ट में Know Your Payment PFMS विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद अपना अकाउंट नंबर, बैंक का नाम एवं मोबाइल नंबर भरकर सबमिट कर देना है।
- अब मोबाइल स्क्रीन पर भरण पोषण भत्ते का payment status दिखाई देगा।
- इस तरह आप उमंग एप्प के द्वारा ई श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।
सारांश -:
ई श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल से चेक करने के लिए PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद स्क्रीन में Know Your Payment विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपना बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट कीजिये। इसके बाद ओटीपी कोड वेरीफाई करके श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है। इसके साथ ही उमंग एप्प के द्वारा भी श्रमिक कार्ड पैसा देख सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
ई श्रम कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में पहली किस्त आने की शुरुआत हो चुकी है। अभी किसी श्रम कार्ड धारक को 500 रुपए की पहली किस्त प्राप्त हुई है तो किसी को 1000 रुपए की। जानकारी के अनुसार श्रमिक कार्ड धारक को 4 महीने लगातार 500 रुपए हर महीने सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
श्रमिक कार्ड में 1000 रूपये आने शुरू हो चुके है। आपके श्रमिक कार्ड में 1000 रूपये प्राप्त हुए या नहीं इसका स्टेटस ऑनलाइन PFMS की वेबसाइट या उमंग एप्प के माध्यम से चेक कर सकते है।
श्रमिक कार्ड पर आपको कुल 2000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। यह पैसे आपके खाते मे 500 – 500 रुपए के रूप मे नहीं बल्कि 1000 – 1000 रुपए की दो किस्तों के रूप मे भेजे जाएंगे। कोरोना महामारी के समय सरकार द्वारा 1000 – 1000 रुपए की पहली किस्त सभी श्रमिक कार्ड धारको के खाते मे भेजी गई थी।
सरकार द्वारा निर्धारित समय पर श्रमिक कार्ड में पैसा भेज रही है। इसका पैसा कभी भी आपके बैंक अकाउंट में जमा हो सकती है। इसे जानने के लिए PFMS की वेबसाइट या उमंग एप्प का उपयोग करें।
ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से, इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी यहाँ बताया है। अब कोई भी श्रम कार्ड धारक बहुत आसानी से अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर पायेगा। अगर आपको अपना पेमेंट चेक करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Hamare is shram card per rupaye kyon nahin a
Hamare isram card per rupaye kyon nahin a rahe hain
हमारे श्रम कार्ड पर रुपए नहीं आ रहे हैं
Psa ab nhi a rha
Ajay Rajbhar Mera Paisa isharm card mein ek bar bhi nahin aaya main nivedan kar raha hun ki jald se jald Mera Paisa aaya is number mein
Mere Esham kad me pysha nhi aaya hai
Chetram pendram
Mera account galat batata hai
पैसे जमा नहीं हुआ
ई श्रम कार्ड मेरे अभी तक खाते में पैसे नहीं आए योजना का लाभ नहीं मिल पाया मुझे श्रीमन से गुजारिश है मैं चाहता हूं मुझे भी श्रम कार्ड का लाभ मिले धन्यवाद
मुझको पैसों की बहुत जरूरत है
अभी तक मेरे खाते मे कोई पैसे क्यू नही आये
अभी तक कोई पैसा नही आया हमारे एकाउंट मे ऐसा क्यू
Mera eshramic paise nahi aaye hai
श्रमिक कार्ड के पैसे रोल नंबर से कैसे देखें
esharam card Paisa nahin aaya
ई श्रीमिक कार्ड का पैसा
चेक कर ना है
Gaon birauli post bilawali Tahsil khiraval Jila
हमारा पैसा अभी तक नहीं आया
हमारा श्रम कार्ड पता कर
Mera esharam kard ka pese nahi aya abhi tak keval ek baar hi aya tha bus
E shram card pause check Marne j
E shram card ke paise check karne h
ishram card main pissa nahi a raha hain kiya karu
कितने, आयेगा
नहीं आया है
Shram kard paise nahi aa raha hai
ईश्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर
Muje cab nahi Mila
Pay sa chek karna hay
Hamen Nahin mile rupaye shramik card ke
ई श्रमिक काई बानो का
Hamara Paisa Abhi Tak Nahin Aaya Hamare account mein
मुकबधिर होय
Shram card ka paisa Abhi Tak nahin aaya
E smeka kade kas chka kare
My esram kard ka dhark hu mujhe ak bar bhi Paisa nahe mela hai