उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें uttarakhand ration card download : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तराखंड ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ऑनलाइन डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। अगर आपको राशन कार्ड नहीं मिला है, तो आप इस डिजिटल राशन कार्ड से भी राशन प्राप्त कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की सही प्रक्रिया नहीं मालूम है। इसलिए यहाँ हम इसकी सम्पूर्ण जानकारी बता रहे है।
Ration Card Download Uttarakhand Online
जानकारी | उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड (uk ration card download) |
माध्यम | ऑनलाइन (online) |
राज्य | उत्तराखण्ड (Uttarakhand) |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग |
लाभ | ई राशन कार्ड डाउनलोड करना |
आधिकारिक वेबसाइट | fcs.uk.gov.in |
राशन कार्ड उत्तराखंड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 fcs.uk.gov.in वेबसाइट ओपन करें
Uttarakhand Ration Card Download करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में fcs.uk.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक
स्टेप-2 Ration Card Details को चुनें
राशन कार्ड की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ Ration Card Details विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-3 कॅप्टचा कोड वेरीफाई कीजिये
अब स्क्रीन पर आपसे कॅप्टचा वेरिफिकेशन के लिए कहा जायेगा। यहाँ स्क्रीन में जैसा कोड दिया गया है, उसे निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद Verify बटन को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-4 जिला एवं DFSO सेलेक्ट करें
अब सबसे पहले अपने जिला का नाम चुनें। इसके बाद जिस DFSO में आपका एरिया आता है, उसे सेलेक्ट करें। फिर राशन कार्ड का प्रकार चुनें। सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद View Report विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-5 DFSO का नाम सेलेक्ट करें
अब आपके DFSO का नाम स्क्रीन में दिखाई देगा। आगे की प्रक्रिया में जाने के लिए इसे ही सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-6 सप्लाई ऑफिस सेलेक्ट कीजिये
अपना DFSO सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी सप्लाई ऑफिस आते है उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपना supply office सेलेक्ट करें।
स्टेप-7 अपना राशन दुकान का नाम चुनें
सप्लाई ऑफिस सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी राशन की दुकान आते है, उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ आपको जिस राशन दुकान से राशन मिलता है, उसका नाम सेलेक्ट करना है।
स्टेप-8 उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड करें
राशन दुकान सेलेक्ट करने के बाद उस राशन दुकान में जितने भी राशन कार्ड होल्डर होंगे, उसकी लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद ऊपर सेव बटन को सेलेक्ट करके PDF ऑप्शन को चुनें। इसके बाद राशन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
सारांश –
राशन कार्ड उत्तराखंड डाउनलोड करने के लिए fcs.uk.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद सर्विस लिस्ट में ration card details को चुनें। फिर अपने जिला का नाम, DFSO का नाम और राशन कार्ड का प्रकार चुनें। इसके बाद अपना सप्लाई ऑफिस एवं राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिये। अब ऊपर में दिए गए सेव मेनू में PDF विकल्प को सेलेक्ट करके डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
उत्तराखंड का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तराखंड का राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए fcs.uk.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम और DFSO का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने राशन की दुकान का नाम चुनें। इसके बाद सेव मेनू में पीडीएफ विकल्प को सेलेक्ट करके अपना डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
उत्तराखंड राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है ?
उत्तराखंड राशन कार्ड की वेबसाइट fcs.uk.gov.in है। इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन कीजिये और ration card details ऑप्शन में जाइये। यहाँ आपको राशन कार्ड से सम्बंधित सभी सर्विसेज मिल जायेंगे।
क्या डिजिटल राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकते है ?
अगर आपका राशन कार्ड गुम गया है या ख़राब हो गया है, तब डिजिटल राशन कार्ड के द्वारा राशन प्राप्त कर सकते है। लेकिन आप जल्दी से डुप्लीकेट राशन कार्ड भी जरूर बनवा लें। इसके लिए सभी डॉक्यूमेंट लेकर खाद्य विभाग में जाना होगा।
उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक ऑनलाइन डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
राशन कार्ड उत्तराखंड डाउनलोड करने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें सोशल मीडिया में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !