उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें uttarakhand ration card list kaise dekhe : उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। अगर आप नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या नई उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट चेक करना हो घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हो। यहाँ हमने इसी की पूरी जानकारी सरल तरीके से बताया है।
उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उपलब्ध है। जिससे कोई भी व्यक्ति निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करके लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को लिस्ट में अपना नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।
उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 fcs.uk.gov.in को ओपन करें
uttarakhand ration card list में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में fcs.uk.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक
स्टेप-2 Ration Card Details को चुनें
उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी देखने का अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमें ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Uttarakhand में नाम देखना है इसलिए यहाँ मेनू में Ration Card Details विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप-3 Captcha Code वेरीफाई करें
उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले कॅप्टचा कोड वेरीफाई करना होगा। इसके लिए स्क्रीन में दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद Verify बटन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-4 अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें
अब स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स ओपन होगा। यहाँ सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने DFSO का नाम और राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-5 DFSO का नाम सेलेक्ट करें
इसके बाद स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले DFSO का नाम दिखाई देगा। उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए DFSO को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-6 TFSO का नाम सेलेक्ट करें
DFSO का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी TFSO होंगे उसकी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ अपने TFSO का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-7 अपने FPS का नाम सेलेक्ट करें
TFSO का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत जितने भी सरकारी राशन दुकान यानि FPS शॉप होने उसकी लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ अपने FPS का नाम खोजें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-8 उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखें
जैसे ही आप अपने FPS का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड होल्डर का नाम एवं अन्य विवरण दिया रहेगा। इस राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो।
सारांश –
उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.uk.gov.in में जाना है। इसके बाद Ration Card Details विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने जिला का नाम, DFSO का नाम, TFSO का नाम और FPS का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप अपने FPS का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो।
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (नया तरीका)
राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें
सामान्य प्रश्न (FAQ)
उत्तराखंड राशन कार्ड में नाम देखने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.uk.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम चुनें। फिर अपना DFSO एवं TFSO सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करके उत्तराखंड राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते है।
उत्तराखंड राशन कार्ड की वेबसाइट है fcs.uk.gov.in इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करके राशन कार्ड सर्विसेज में जाइये। यहाँ आप नया राशन कार्ड लिस्ट में नाम, राशन कार्ड फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन आदि सर्विस का लाभ ले सकते है।
उत्तराखंड में नाम से राशन कार्ड खोजने के लिए fcs.uk.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम, DFSO एवं TFSO का नाम, राशन दुकान का नाम चुनें। इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। इस तरह नाम से राशन कार्ड खोज सकते है।
उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Uttarakhand में नाम चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछें।
उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें, इसकी जानकारी उत्तराखंड के सभी निवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई अपडेट सबसे पहले पाना पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Mera ration card online nahin Ho pa raha hai
क्या परेशानी आ रही है आपको ?
Dear sir/ madam mujhe apne ration card main mobile no link karna hai .pl process batayain.
सर, आप इसे पढ़िए – राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें
Navee. Rashin. Kirad. List
ration card डाउनलोड कैसे करेंगे??
सर आप इसे पढ़ें – नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Tara Singh
Rani Tomar
Geeta
Ajay Singh
Hamara rasan card BPL hai lakin online nahi huwa hai
Hema devi ke nam se rasan card hai hame rasan nahi mil raha hai
Uttrakhand
Dist pithoragarh
Block munakot
Graam tademiya (rawatgara)
BPL RASANCARD BANWANA
Rasan card apply
आप इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े (नया तरीका)
Ra San card me fhoto galat h krpiya bataye use kese thik kare
सर, खाद्य विभाग में जाकर फोटो अपडेट कराइये।
Hamra ration card ko online nhi kya kisi ne bhai 1 Sal hogya hai khate khate koi karwai ni hori khi bhai hearing samsara ka Hal nikale card name Satish Kumar and shushma dvi
सर ऐसा है तो आप सीधे खाद्य विभाग में शिकायत कीजिये।
Uttarakhand ration card
Mera ration card naya nahin banaya uske liye kaise karna padega kaise Banega
सर आप इसे पढ़ें – नया राशन कार्ड कैसे बनेगा