My Ration Card » सरकारी योजना » धान बेचने के लिए टोकन कैसे लें [टोकन तुंहर हाथ]

धान बेचने के लिए टोकन कैसे लें [टोकन तुंहर हाथ]

Rate this post

धान बेचने के लिए टोकन कैसे लें [टोकन तुंहर हाथ] : धान उपार्जन केंद्रों में अपना धान बेचने के लिए पहले किसानों को लाइन लगाकर टोकन प्राप्त करना होता था। इससे किसान भाइयों को काफी परेशानी होती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार CG Khadya विभाग ने टोकन तोहार एप्प (Token Tuhar Hath) उपलब्ध कराया है। अब किसान भाई घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा टोकन ले सकेंगे।

Token Tohar Hath App के द्वारा सभी किसानों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान है। इस पोस्ट में हमने किसान कोड के द्वारा पंजीयन कैसे करना है और धान बेचने के लिए टोकन कैसे लेना है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बहुत सरल तरीके से बताया है। आप यहाँ बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। ताकि टोकन तुंहर हाथ एप्प का इस्तेमाल करने में आपको कोई परेशानी नहीं आये। तो चलिए शुरू करते है।

dhan-bechne-ke-liye-token-token-tohar-hath

धान बेचने के लिए टोकन ऐसे मिलेगा [Token Tohar Hath]

  • धान बेचने का टोकन लेने ले लिए सबसे पहले “टोकन तुहार हाथ एप्प” डाउनलोड करें।
  • इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ डायरेक्ट लिंक हमने दे दिया है – Token Tuhar Hath
  • एप्प डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और “रजिस्टर” बटन को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब अपना किसान कोड जो समिति से जारी होता है, उसे भरें और जानकारी देखें विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए “ओटीपी प्राप्त करें” को चुनें।
  • अब ओटीपी मिलने के बाद बॉक्स में ओटीपी कोड भरें और चार अंकों मनचाहा का पिन भरें। जैसे – 1234
  • सभी डिटेल भरने के बाद “रजिस्टर” करें के विकल्प को चुनें।
  • अब “टोकन तोहार हाथ एप्प” में पंजीयन हो चुका है। अब आप टोकन ले सकते है।
  • धान बेचने का टोकन लेने के लिए “टोकन के लिए आवेदन” विकल्प को चुनें।
  • अब अपना मनचाहा दिनांक चुनें और उसके आगे आवेदन करें के बटन को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब कितना धान बेचना है उसका मात्रा भरकर “सुरक्षित करें” के बटन को चुनें।
  • अब टोकन के लिए कन्फर्म करने के लिए बोला जायेगा। यहाँ “हाँ” बटन को चुनें।
  • अब धान बेचने के लिए टोकन मिल जायेगा। इसे आप स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते है।

लिए गए टोकन की पावती डाउनलोड कैसे करें ?

टोकन तुंहर हाथ एप्प के द्वारा धान बेचने का टोकन लेने के बाद आप इसकी पावती डाउनलोड कर सकते है। क्योंकि उपार्जन केंद्र में इसे दिखाने के लिए बोला जा सकता है। चलिए हम पावती डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी जानते है –

  • सबसे पहले टोकन तुहर हाथ एप्प को ओपन कीजिये।
  • अब होमपेज पर “टोकन सम्बन्धी जानकारी” विकल्प को चुनें।
  • अब आपके द्वारा लिए गए टोकन की जानकारी दिखाई देगा। यहाँ “पावती देखें” विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके टोकन की पावती सम्बन्धी सभी जानकारी खुल जाएगी।
  • टोकन डाउनलोड करने के लिए यहाँ “डाउनलोड करें” बटन को चुनें।
  • इस तरह आप अपने मोबाइल में टोकन की पावती डाउनलोड कर सकते है।

इन सभी जिलों में ऑनलाइन टोकन की सुविधा मिलेगी

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिला
सक्तीसारंगढ़-बिलाईगढ़
मोहला-मानपुरगौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सारांश –

धान बेचने का टोकन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से टोकन तुंहर हाथ एप्प डाउनलोड करें। इसके बाद किसान कोड के द्वारा रजिस्ट्रेशन करें। फिर टोकन के लिए आवेदन करें विकल्प को चुनें। अब कोई भी दिनांक सेलेक्ट करके आवेदन करें। फिर कितना धान बेचना है उसकी मात्रा भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद आपका टोकन जनरेट हो जायेगा। आप टोकन की पावती डाउनलोड करके निर्धारित दिनांक को धान उपार्जन केंद्र में अपना धान बेच सकते है।

धान का समर्थन मूल्य 2022-23 छत्तीसगढ़

मोबाइल से किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें

किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट कैसे देखें

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

सामान्य प्रश्न (FAQ)

किसान टोकन तुंहर हाथ एप्प क्या है ?

किसान टोकन तुहर हाथ एप्प छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया एंड्राइड एप्प है। इसके द्वारा अब किसान अपना धान बेचने के लिए घर बैठे टोकन ले सकेंगे। इससे टोकन के लिए लम्बी लाइन में खड़े होने की समस्या से निजात मिलेगी।

टोकन तोहार हाथ एप्प में ओटीपी नहीं आ रहा क्या करें ?

अगर रजिस्ट्रेशन करने के लिए टोकन तोहार हाथ एप्प में ओटीपी नहीं आ रहा, तब ये सर्वर की समस्या हो सकती है। इसके ठीक होने के बाद ओटीपी कोड आने लगेगा। इसके साथ ही आप गलत मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाए होंगे ये कारण भी हो सकता है।

किसान कोड में मोबाइल नंबर गलत है क्या करें ?

अगर आपके किसान कोड डाटा में मोबाइल नंबर गलत रजिस्टर हुआ है तब टोकन तुहार हाथ एप्प में ओटीपी नहीं आने की समस्या आएगी। इसलिए अपने किसान अधिकारी के पास मिलकर अपना मोबाइल नंबर सही करवाईये। इसके बाद आप टोकन तोहार हाथ एप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे।

धान बेचने के लिए टोकन तुंहर हाथ एप्प के द्वारा टोकन कैसे लें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी किसान भाई बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने मोबाइल से टोकन प्राप्त कर पायेगा। अगर टोकन लेने में या टोकन तुंहर हाथ एप्प का इस्तेमाल करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

किसान एप्प के द्वारा टोकन लेने की जानकारी सभी छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

शेयर करें :
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें