खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन आवेदन फॉर्म khadya suraksha form : यहाँ हम जानेंगे कि खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या करें ? राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लोगों को कम कीमत में खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत ये योजना संचालित किया जाता है। अगर अभी तक इसमें आपका नाम नहीं जुड़ा है तब आप भी इसमें अपना नाम शामिल करवा सकते है। इस खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर जमा करना होता है।
खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उन सभी लोगों को मिलेगा जिन्होंने निर्धारित आवेदन के साथ इसमें अपना नाम जुड़वाया है। ज्यादातर लोग इस योजना का फायदा ले रहे है क्योंकि वे इस योजना में अपना नाम जुड़वा चुके है। लेकिन अधिकांश लोग अभी तक नहीं जानते है कि इसमें अपना नाम कैसे जोड़े ? तो चलिए यहाँ इसकी पूरी जानकारी आपको बताते है।
खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम कैसे जोड़े ?
खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जोड़ने के लिए आपको निर्धारित खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र को भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। इसके साथ ही आवश्यक सभी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। नीचे हमने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन फॉर्म का पीडीऍफ़ फाइल दे रहे है। इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
योजना का नाम | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) |
फॉर्म का नाम | खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र |
फॉर्म टाइप | पीडीऍफ़ |
वर्ष | 2021 |
ई मित्र / सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने / संशोधन हेतु फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र | यहाँ क्लिक करें |
सोर्स | food.raj.nic.in |
खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या करें ?
- सबसे पहले दिए गए लिंक से खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे प्रिंट कर लें।
- इसके बाद फॉर्म में आवेदक का नाम, परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भरें।
- राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें।
- अपीलार्थी का नाम एवं पूरा पता भरें।
- ध्यान से पढ़कर घोषणा पत्र में हस्ताक्षर करें।
- आवेदन पत्र पूरी तरह भरने के बाद इसमें सम्बंधित दस्तावेज अटैच करें।
- फॉर्म तैयार होने के बाद इसे खाद्य विभाग या सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
- आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ दिया जायेगा।
सारांश -:
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को बिना गलती किये ध्यान से भरें। फिर आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी लगा दें। इस तरह तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका नाम खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में जुड़ जायेगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची
राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें
राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए nfsa की वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। इसके बाद फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अटैच कर दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा कर दें। निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़ जायेगा।
खाद्य सुरक्षा आवेदन फॉर्म आपको ऑनलाइन पीडीएफ में मिल जायेगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। इसके अलावा नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में या राशन दुकान में जाकर भी फॉर्म प्राप्त कर सकते है। आप खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर भी फॉर्म ले सकते है।
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखना है तो इसके लिए nfsa.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, तहसील का नाम और ग्राम पंचायत का नाम चुनें। अब अपने गांव का नाम सेलेक्ट करके राशन कार्ड के प्रकार को चुनें। फिर खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम चेक कर सकते है।
खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। इसके लिए निर्धारित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन पत्र पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने की जानकारी भी यहाँ दिया गया है। अगर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने या खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी आ रही हो तब नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक राशन कार्ड धारक है और इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Khadya suraxsa me name judwane hetu
0 ग्राउंड जाचं कर सरकार जो हकिकत गरीब गेहूँ लेने पात्र है ऊनको देवे ओर वाहन जिसके नाम है वो भी फायदा उठा रहे हैं हकिकत गरीब को ईस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ईस पर सरकार का कोई ध्यान नही है
सर योजना का पूरा फॉर्म सेंड करना और कोनसे विभाग में जमा करना है |
सर, फॉर्म हमने यहाँ दे दिए है। इसे भरकर खाद्य विभाग में जमा करना है।
खाद्य सुरक्षा मैं नाम जुड़वाने के लिए क्या करना पड़े खाद्य सुरक्षा वाली साइट चालू करवाने का कष्ट करें जिससे कि गरीब परिवारों को गेहूं चावल मिल सके कोरोना चल रहा है सर जिससे कि गरीब बस आए लोगों तक खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि खाद्य सुरक्षा वाली साइट चालू करें आपकी बहुत कृपा होगी धन्यवाद
Sir mene E Mitra se 1 sal pehle Aveden kiya tha status me Vikas adhikari ke pas bata rha h kya kre
आप खाद्य विभाग में जाकर सम्बंधित अधिकारी से मिलिए। अपने पास रिसिप्ट भी रखें।
साहब मैने फॉर्म भरकर जमा करवाया है लेकिन मेरा नाम अभी तक खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़ा है कृपया करके मेरा नाम जुड़वाए
नाम रामनिवास कुमावत
पिता का नाम सीताराम
गांव सलारी, तहसील केकडी जिला अजमेर राजस्थान
पिछले एक साल से प्रयास कर रहा हु लेकिन सरकार ने नए आवेदन लेने बन्द कर दिए है, ना तो ईमित्र पर ना ही राशन डीलर कोई जवाब दे पा रहा है प्लीज् कोई हल बताये
सर, आप खाद्य विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा कीजिये। वहां आपके आवेदन जरूर स्वीकार किये जायेंगे।
साहब मैने फॉर्म भरकर जमा करवाया है लेकिन मेरा नाम अभी तक खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़ा है कृपया करके मेरा नाम जुड़वाए
नाम जगदीश
पिता का नाम लालाराम
जाती सुथार
गांव शोभाला दर्शन, तहसील चौहटन जिला बाडमेर राजस्थान 344702
सर, आवेदन देने के बाद आपको जो पावती मिला होगा उसे लेकर उसी कार्यालय में जाकर पता कीजिये। अगर वे सही जवाब ना दें तब RTI लगाइये। आपको लिखित में जवाब मिल जायेगा।
Wheat nhi mil rhe hai kya kare
सर, राशन दुकान से पूछिए कि क्यों नहीं मिल रहा है ? अगर वे जवाब ना दे तब खाद्य विभाग में जाकर इसके बारे में पता लगाइये।
सर आवेदन किए 2 साल हो गया अभी तक कुछ नहीं हुआ
सर, क्या आपने पता किया कि नहीं जुड़ा ? आप इसके लिए समबन्धित विभाग में RTI लगाइये। विभाग आपको लिखित में जवाब देगा कि अभी तक आपका नाम क्यों नहीं जुड़ा।
Jo incom Tex ped he wo bhi is yojna ka laabh le sakte he kya
नहीं सर।
Mujhe Khadya samagri Nahin mil rahi Katiya mera naam jodne ka kasht Karen
सर क्या आपने आवेदन जमा किया है ?
Sir I have already submitted form but not add to khadya surksha adhiniyam
Arvind kumar
Please add to my ration card number to this adhiniyam
Sir, You should complain to the higher officer.
Sir mujhe khadya Suraksha Yojana me naam judvana hai lekin nhi jud rha hai plzz help
सर विभाग के अधिकारी क्या बोलते है ? नहीं जुड़ने का क्या कारण बता रहे है ?
Copy Lambe Samay se Khadya Suraksha mein mera naam Nahin Jod Pa raha hai isliye mera naam Jod padhna hai
आप विभाग में पता कीजिये कि क्यों नहीं जुड़ पा रहा ? अगर कोई कार्यवाही ना हो तो सीधे जिला कलेक्टर से शिकायत कीजिये।
Khadya Suraksha mein Naam judwaa ne ke liye prathna Patra
Mera rastion abhi tek chalu nhi ho pya h
सर विभाग में जाकर पता करें कि क्यों चालु नहीं हुआ है ?
Sir i have already submited form but not add to khadhya surksha adhiniyam
उपभोक्ता का नाम: हगामी देवी शर्मा
plaese add to my rathion card number to this adhiniyam
Gauhani
Rashan kard me name judvane hetu
इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन पत्र
Hmarey ko khadey surkhsya ka labh nhi mel rha h kirpa karkey hmey y labh delaye
आप इसके लिए आवेदन सबमिट करिये।
Hamen ka Desh Raksha ka Labh Nahin Mil Pa raha hai kripya Karke aap Hamen Khadya Suraksha ka aap Jarur dilai Sunam Satpal son of jasram ward number 10 Tahsil sultangarh Jilla श्रीगंगानगर
खाद्य सुरक्षा मैं नाम जुड़वाने के लिए क्या करना पड़े खाद्य सुरक्षा वाली साइट चालू करवाने का कष्ट करें जिससे कि गरीब परिवारों को गेहूं चावल मिल सके कोरोना चल रहा है सर जिससे कि गरीब बस आए लोगों तक खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि खाद्य सुरक्षा वाली साइट चालू करें आपकी बहुत कृपा होगी धन्यवाद
सर, खाद्य सुरक्षा मैं नाम जुड़वाने क्या करना पड़ेगा इसी की जानकारी यहाँ बताया गया है।