खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन 2024

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन आवेदन फॉर्म khadya suraksha form : यहाँ हम जानेंगे कि खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या करें ? राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लोगों को कम कीमत में खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत ये योजना संचालित किया जाता है। अगर अभी तक इसमें आपका नाम नहीं जुड़ा है तब आप भी इसमें अपना नाम शामिल करवा सकते है। इस खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर जमा करना होता है।

खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उन सभी लोगों को मिलेगा जिन्होंने निर्धारित आवेदन के साथ इसमें अपना नाम जुड़वाया है। ज्यादातर लोग इस योजना का फायदा ले रहे है क्योंकि वे इस योजना में अपना नाम जुड़वा चुके है। लेकिन अधिकांश लोग अभी तक नहीं जानते है कि इसमें अपना नाम कैसे जोड़े ? तो चलिए यहाँ इसकी पूरी जानकारी आपको बताते है।

इसे पढ़ें – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रता सूची

khadya suraksha me naam kaise jode

खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम कैसे जोड़े ?

खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जोड़ने के लिए आपको निर्धारित खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन पत्र को भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। इसके साथ ही आवश्यक सभी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। नीचे हमने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन फॉर्म का पीडीऍफ़ फाइल दे रहे है। इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

योजना का नामराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए)
फॉर्म का नामखाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र
फॉर्म टाइपपीडीऍफ़
वर्ष2021
ई मित्र / सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने / संशोधन हेतु फॉर्मयहाँ क्लिक करें
खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्रयहाँ क्लिक करें
सोर्सfood.raj.nic.in

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या करें ?

  • सबसे पहले दिए गए लिंक से खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे प्रिंट कर लें।
  • इसके बाद फॉर्म में आवेदक का नाम, परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भरें।
  • राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें।
  • अपीलार्थी का नाम एवं पूरा पता भरें।
  • ध्यान से पढ़कर घोषणा पत्र में हस्ताक्षर करें।
  • आवेदन पत्र पूरी तरह भरने के बाद इसमें सम्बंधित दस्तावेज अटैच करें।
  • फॉर्म तैयार होने के बाद इसे खाद्य विभाग या सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ दिया जायेगा।

सारांश -:

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को बिना गलती किये ध्यान से भरें। फिर आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी लगा दें। इस तरह तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका नाम खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में जुड़ जायेगा।

इसे पढ़ें – नया राशन कार्ड कैसे बनेगा (2 तरीका)

खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े ?

राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए nfsa की वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। इसके बाद फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अटैच कर दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा कर दें। निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़ जायेगा।

खाद्य सुरक्षा आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

खाद्य सुरक्षा आवेदन फॉर्म आपको ऑनलाइन पीडीएफ में मिल जायेगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। इसके अलावा नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में या राशन दुकान में जाकर भी फॉर्म प्राप्त कर सकते है। आप खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर भी फॉर्म ले सकते है।

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखना है कैसे देखें ?

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम देखना है तो इसके लिए nfsa.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। फिर अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, तहसील का नाम और ग्राम पंचायत का नाम चुनें। अब अपने गांव का नाम सेलेक्ट करके राशन कार्ड के प्रकार को चुनें। फिर खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम चेक कर सकते है।

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। इसके लिए निर्धारित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन पत्र पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने की जानकारी भी यहाँ दिया गया है। अगर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने या खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी आ रही हो तब नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक राशन कार्ड धारक है और इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें