My Ration Card » सरकारी योजना » लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड कैसे करें 2023

लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड कैसे करें 2023

4.4/5 - (31 votes)

लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड कैसे करें (Ladli behna yojana badhai patra download) इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र लाड़ली बहना को 1000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए आवेदन और आपत्तियां मंगाई गई है। जिन लाड़ली बहना को इस योजना का लाभ मिलना है उन्हें बधाई पत्र जारी किये जा रहे है। जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। ये प्रक्रिया बहुत सरल है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण अपना बधाई पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।

Ladli Behna Yojana Badhai Patra Download

योजना का नाममुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
राज्यमध्यप्रदेश (MP)
लाभार्थी 23 से 65 वर्ष की विवाहित महिला
लाभप्रतिमाह 1000 रूपये
पैसा कैसे मिलेगासीधे बैंक अकाउंट में
ऑफिसियल वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड कैसे करें ?

स्टेप-1 cmladlibahna.mp.gov.in में जाइये

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ladli behna yojana की वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में cmladlibahna.mp.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – cm ladli behna

स्टेप-2 आवेदन की स्थिति विकल्प को चुनें

लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग जानकारी देखने का ऑप्शन दिखाई देगा। हमें बधाई पत्र डाउनलोड करना है, इसलिए यहाँ मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

ladli-behna-yojana-badhai-patra-download

स्टेप-3 पंजीयन क्रमांक/ सदस्य क्रमांक एंटर करें

अब स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें सबस पहले अपना ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या सदस्य क्रमांक एंटर करना होगा। ये क्रमांक आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय मिला होगा। फिर कैप्चा कोड एंटर करके ओटीपी भेजें बटन को सेलेक्ट कीजिये।

ladli-behna-yojana-badhai-patra-download

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

अगले स्टेप में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें। फिर खोजें बटन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

ladli-behna-yojana-badhai-patra-download

स्टेप-5 View ऑप्शन को सेलेक्ट करें

जैसे ही आपका ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना हेतु आवेदन के बारे में जानकारी खुल जाएगी। यहाँ लाड़ली बहना का नाम, माता/पिता का नाम और अन्य जानकारी दिया रहेगा। बधाई पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ पावती वाले कॉलम में View ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप-6 बधाई पत्र डाउनलोड करें

जैसे ही View विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ आप Print बटन को सेलेक्ट करके पीडीएफ फाइल में बधाई पत्र डाउनलोड कर सकते है।

ladli-behna-yojana-badhai-patra-download
ध्यान दें : लाड़ली बहना योजना स्वीकृति पत्र आपको ऑफलाइन वितरित किया जायेगा। अभी तक इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान नहीं किया गया है। 

सारांश :

लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को ओपन करें। इसके बाद मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। अब अपना पंजीयन क्रमांक या सदस्य क्रमांक एंटर करके सबमिट करें। फिर ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये। इसके बाद View विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र खुल जायेगा। इसे पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट कैसे देखें 2023

लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें 2023

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट कैसे देखें

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म कैसे भरें?

01. आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे।
02. कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी।
03. आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा।
04. आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में क्या लाभ मिलेंगे ?

01. प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।
02. किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

लाडली बहना योजना के लिए क्या पात्रता है?

01. मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
02. विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
03. आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

लाड़ली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके यहाँ बताया गया है। अब कोई भी लाड़ली बहना बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बधाई पत्र डाउनलोड कर पायेगा। अगर बधाई पत्र डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी आये या योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Ladli behna yojana badhai patra download करने की जानकारी सभी लाड़ली बहना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजनाओं से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप सबसे पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें