लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम चेक कैसे करें (ladli behna yojana list name check) इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताएँगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पहला किश्त 1000 रूपये सभी के बैंक खाते में भेज दिए गए है। लेकिन ये पैसा सिर्फ उनके खाते में जायेगा जिनका नाम लाड़ली बहना योजना लिस्ट में शामिल होगा। इसलिए अगर आप आवेदन कर चुके है, तब सबसे पहले लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कीजिये।
लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। कोई भी आवेदिका घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा ही लिस्ट चेक कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए सही ऑनलाइन प्रकिया का पता होना बहुत जरुरी है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ? तो चलिए शुरू करते है।
लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 cmladlibahna.mp.gov.in में जाइये
लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ladli behna yojana की वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में cmladlibahna.mp.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – cm ladli behna
स्टेप-2 अंतिम सूची विकल्प को चुनें
लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग जानकारी देखने का ऑप्शन दिखाई देगा। हमें लाड़ली बहना लिस्ट में नाम चेक करना है, इसलिए यहाँ मेनू में अंतिम सूची विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-3 मोबाइल नंबर एंटर कीजिये
अब स्क्रीन पर एक बॉक्स खुलेगा। इसमें सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। फिर कैप्चा कोड एंटर कीजिये। इसके बाद ओटीपी प्राप्त करें बटन को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद ओटीपी सत्यापित करें और आगे बढ़ें विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में यहाँ हमने बताया है।
स्टेप-5 जिला, ग्राम पंचायत एवं ग्राम चुनें
ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम सर्च करने का विकल्प खुलेगा। यहाँ सबसे पहले अपने जिले का नाम चुनें। फिर स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत एवं ग्राम/वार्ड सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अनंतिम सूची देखें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-6 लाड़ली बहना योजना लिस्ट चेक करें
जैसे ही डिटेल्स सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ आवेदन क्रमांक, आवेदिका का नाम, मुखिया का नाम, उम्र आदि जानकारी दिखाई देगा। यहाँ आप लाड़ली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
सारांश :
लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद मेनू में अंतिम सूची विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिये और ओटीपी कोड वेरीफाई करें। इसके बाद अपना जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और ग्राम सेलेक्ट करके सर्च करें। फिर लाड़ली बहना योजना लिस्ट स्क्रीन में खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट कैसे देखें 2023
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें 2023
लाड़ली बहना योजना लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
लाडली बहना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट को ओपन करें। फिर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिये। इसके बाद अपना जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत एवं ग्राम का नाम चुनें। इसके बाद लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम देख सकते है।
लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट में जाइये। फिर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति विकल्प को चुनें। अब अपना पंजीयन नंबर एंटर करके ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये। जैसे ही ओटीपी वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक कर सकते है।
लाडली बहना योजना प्रमाण पत्र ऑनलाइन cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए वेबसाइट में जाकर आवेदन की स्थिति विकल्प को चुनें। फिर पंजीयन नंबर एंटर करके सबमिट करें। इसके बाद ओटीपी कोड वेरीफाई होने बाद आवेदन का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी लाड़ली बहना बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लिस्ट में नाम देख सकते है। अगर लाड़ली बहना योजना लिस्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखने की जानकारी सभी लाड़ली बहनों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजना से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !