My Ration Card » सरकारी योजना » सहारा रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

सहारा रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

4.2/5 - (103 votes)

सहारा रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताएँगे। दोस्तों, आप ये जानते ही होंगे कि Sahara India में हमारे जैसा बहुत लोगों पैसा फंसा है। आज भी हम इसी इंतजार में है कि सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा ? तो आपको बता दें कि सरकार ने एक केंद्रीय पंजीयक – सहारा रिफंड पोर्टल बनाया है। जहाँ सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद उन्हें उनका पैसा वापस मिलने लगेगा।

सहारा इंडिया रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निर्धारित डॉक्यूमेंट और विवरण होने चाहिए। इसके साथ ही ऑनलाइन अप्लाई करने की सही प्रक्रिया भी आपको जानने की जरुरत है। तो दोस्तों, आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। यहाँ हमने स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि सहारा इंडिया रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।

Sahara India Refund Apply Online 2023

योजना का नामसहारा इंडिया रिफंड (Sahara India Refund)
पोर्टल का नामसहारा रिफंड पोर्टल
विभाग का नामसहकारिता मंत्रालय
लाभार्थी सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले
लाभसहारा इंडिया का पैसा वापस मिलेगा
Sahara India Refund Apply Online Linkmocrefund.crcs.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 1800-103-6891

सहारा रिफंड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

  • आधार कार्ड।
  • सदस्यता संख्या।
  • जमा खाता संख्या।
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (अनिवार्य)
  • आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट।
  • जमा प्रमाण पत्र / पासबुक।
  • पैन कार्ड (यदि दावा राशि 50000 रूपये या इससे अधिक है।)

सहारा इंडिया रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?

स्टेप-1 mocrefund.crcs.gov.in में जाइये

सहारा रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में mocrefund.crcs.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे रिफंड अप्लाई लिंक पर जा सकेंगे – mocrefund.crcs.gov.in

स्टेप-2 जमाकर्ता पंजीकरण विकल्प को चुनें

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको जमाकर्ता पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा। सहारा का पैसा वापस पाने के लिए हमें इसी विकल्प को सेलेक्ट करना है।

sahara-india-refund-apply

स्टेप-3 आधार और मोबाइल नंबर एंटर करें

अब सबसे पहले निर्धारित बॉक्स पर अपने आधार नंबर का अंतिम 4 अंक भरें। फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल को एंटर कीजिये। दोनों डिटेल भरने के बाद ओटीपी प्राप्त करें के विकल्प को चुनें।

sahara-india-refund-apply

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे यहाँ निर्धारित बॉक्स में भरें और ओटीपी सत्यापित करें के बटन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

sahara-india-refund-apply

स्टेप-5 यूआईडीएआई घोषणा सहमत करें

ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद आप सहारा रिफंड पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे। रिफंड के लिए आवेदन करने से पहले आपको यूआईडीएआई घोषणा अच्छे से पढ़ना है। फिर नीचे नियम और शर्तें वाले बॉक्स में चेक मार्क लगा दें। इसके बाद मैं सहमत हूँ विकल्प को चुनें।

sahara-india-refund-apply

स्टेप-6 व्यक्तिगत विवरण वेरीफाई करें

अगले स्टेप में आपके आधार कार्ड से ऑटोमैटिक विवरण प्राप्त हो जायेगा। जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, आधार से लिंक बैंक का नाम। यहाँ अगर आपके आधार कार्ड से एक से ज्यादा बैंक लिंक है तो मनचाहे बैंक का नाम सेलेक्ट करें जिसमें आप सहारा रिफंड प्राप्त करना चाहते है। आप चाहे तो ईमेल आईडी भी दे सकते है। डिटेल्स चेक और वेरीफाई करने के बाद अगला बटन को सेलेक्ट करें।

sahara-india-refund-apply

स्टेप-7 दावा विवरण एंटर करें

अब आपको सहारा इंडिया रिफंड के लिए दावा विवरण भरना है। ये बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है इसलिए इसे ध्यान से भरें। यहाँ सदस्यता संख्या, खाता संख्या, रसीद संख्या, प्रमाण पत्र / पासबुक नंबर और खाता खोलने की तिथि भरना है। इसके बाद आपने कितना पैसा सहारा इंडिया में जमा किया है उसे भरें। अब आपने जितना भी पैसा जमा किया है, उसका जमा प्रमाण पत्र अपलोड करना है। सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद दावा जोड़ें बटन को सेलेक्ट कीजिये।

sahara-india-refund-apply

स्टेप-8 सहारा रिफंड फॉर्म डाउनलोड करें

अगले स्टेप में आपके द्वारा प्रदान किया गया जानकारी के साथ एक प्रपत्र जनरेट हो जायेगा। इसे आप फॉर्म डाउनलोड करें बटन के द्वारा डाउनलोड करके प्रिंट कर लें। अब निर्धारित बॉक्स में अपना पासपोर्ट साइज का फोटो चिपका दें। फिर निर्धारित स्थान पर अपना साइन / हस्ताक्षर करें।

sahara-india-refund-apply

स्टेप-9 दस्तावेज अपलोड करें

सहारा रिफंड फॉर्म में फोटो चिपकाने और हस्ताक्षर करने के बाद फॉर्म को स्कैन करके पीडीएफ फाइल बना लें। अब इसे Choose File बटन के द्वारा सेलेक्ट कीजिये और दस्तावेज अपलोड कर दें। दस्तावेज अपलोड करने से पहले सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लें। उसके बाद ही इसे अपलोड करें।

sahara-india-refund-apply

स्टेप-10 सहारा रिफंड के लिए आवेदन करें

जैसे ही आपका दस्तावेज अपलोड हो जायेगा, पावती और रसीद स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आपका दावा आवेदन संख्या दिया रहेगा। इसे ध्यान से नोट करके रखें, क्योंकि रिफंड का पैसा चेक करने में इसकी जरुरत पड़ेगी। इस तरह आप बहुत आसानी से ऑनलाइन सहारा इंडिया रिफंड 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।

sahara-india-refund-apply

सहारा रिफंड हेतु ऑनलाइन आवेदन का वीडियो देखें

ऊपर हमने आपको सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन करने की स्टेप by स्टेप जानकारी दिया है। अगर आपको आवेदन करने की प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से देखना है, तो यहाँ मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेशन द्वारा जारी ऑफिसियल वीडियो देख सकते है –

सहारा इंडिया का पैसा कैसे निकाले ऑनलाइन 2023

सहारा इंडिया रिफंड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2023

सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन करने के बाद 30 दिनों के भीतर समिति अपनी जाँच सिफारिश भेजेगा। इसके बाद निर्णय यानि सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा इसकी सुचना आपको SMS के माध्यम से दिया जायेगा। इस प्रक्रिया में 45 दिनों का समय लगेगा।

क्या आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है ?

हाँ, सहारा इंडिया रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरुरी है। बिना मोबाइल नंबर लिंक के आप सहारा का पैसा वापस पाने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप सबसे पहले अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराइये।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे होगा ?

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आपको नजदीकी आधार सेण्टर जाना होगा। वहां निर्धारित फॉर्म भरें और अपना बायोमेट्रिक डिटेल्स दें। फिर 3 से 7 दिनों के बाद आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा। इसके बाद आप सहारा रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है।

सहारा रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति जो सहारा इंडिया में पैसा जमा किया है, वो अपना पैसा वापस पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेगा। अगर आवेदन करने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

सहारा इंडिया रिफंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी सभी सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वालों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम सहारा इंडिया की ताजा खबर पोस्ट करते रहेंगे। अगर आप सहारा रिफंड से सम्बंधित नई अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके इस वेबसाइट में आ सकते है। धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें