epds.bihar.gov.in 2024 New List

epds.bihar.gov.in 2024 New List : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट epds bihar पर नई राशन कार्ड लिस्ट उपलब्ध है। कोई भी हितग्राही घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन सूची में अपना नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को लिस्ट देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम इसकी पूरी जानकरी प्रदान कर रहे है।

पीडीएस राशन कार्ड के तहत BPL, APL, AAY एवं annapurna राशन कार्ड प्रदान किये जाते है। राशन कार्ड के अलग – अलग प्रकार के अनुसार इसका लाभ भी अलग – अलग होता है। किन लोगों को कौन सा राशन कार्ड मिला है और आपका नाम राशन कार्ड में है या नहीं ये epds bihar gov in वेबसाइट पर देख सकते है। चलिए यहाँ हम इसकी पूरी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

epds bihar gov in Ration Card

Scheme Nameration card scheme / National Food Security Act
Department Nameखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
State NameBihar
Official Websitehttp://epds.bihar.gov.in
Contact Emaildirfood.cg@gov.in
टोल फ्री नंबर1967, 1800-3456-194

epds.bihar.gov.in 2024 New List

स्टेप-1 epds.bihar.gov.in को ओपन करें

epds bihar राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और epds.bihar.gov.in टाइप करके सर्च करें। आप यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी वेबसाइट पर जा सकते है – लिंक

स्टेप-2 RCMS Report विकल्प को चुनें

पीडीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद मेनू सेक्शन में आपको RCMS Report का विकल्प मिलेगा। नई राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

epds-bihar

स्टेप-3 अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में बिहार के सभी जिलों का नाम आएगा। यहाँ लिस्ट में अपने जिला का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

epds-bihar

स्टेप-4 ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड चुनें

अब स्क्रीन पर rural और urban राशन कार्ड का दो विकल्प आएगा। यहाँ अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural राशन कार्ड को चुनें। अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो यहाँ Urban को सेलेक्ट कीजिये।

epds-bihar

स्टेप-5 अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा। यहाँ अपने ब्लॉक का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

epds-bihar

स्टेप-6 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट आएगा। इसमें से आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

epds-bihar

स्टेप-7 अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें

ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी आश्रित ग्राम की लिस्ट आएगा। इसमें आपको अपने गांव का नाम खोजना है और उसे सेलेक्ट करना है।

epds-bihar

स्टेप-8 epds bihar Ration Card List

जैसे ही आप अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी नई राशन कार्ड हितग्राहियों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहाँ राशन कार्ड नंबर, उपभोक्ता का नाम, पिता/पति का नाम एवं अन्य विवरण दिया रहेगा। यहाँ आप epds bihar ration card new list चेक कर सकते है।

epds-bihar

District Wise epds bihar Ration Card List

Araria (अररिया)Kishanganj (किशनगंज)
Arwal (अरवल)Madhubani (मधुबनी)
Aurangabad (औरंगाबाद)Monghyr (मुंगेर)
Banka (बाँका)Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
Begusarai (बेगूसराय)Nawada (नवादा)
Bhagalpur (भागलपुर)Patna (पटना)
Bhojpur (भोजपुर)Purnea (पूर्णिया)
Buxar (बक्सर)Rohtas (रोहतास)
Darbhanga (दरभंगा)Saharsa (सहरसा)
East Champaran (पूर्वी चम्पारण)Samastipur (समस्तीपुर)
Gaya (गया)Saran (सारन)
Gopalganj (गोपालगंज)Shiekhpura (शेखपुरा)
Jamui (जमुई)Sheohar (शिवहर)
Jehanabad (जहानाबाद)Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Kaimur (कैमूर)Siwan (सीवान)
Katihar (कटिहार)Vaishali (वैशाली)
Khagaria (खगड़िया)West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)

EPDS Bihar से सम्बंधित प्रश्न

EPDS Bihar राशन कार्ड नई सूची कैसे देखें ?

बिहार राशन कार्ड नई लिस्ट चेक करने के लिए epds.bihar.gov.in वेबसाइट में जाना है। इसके बाद RCMS Report को सेलेक्ट करके अपने जिला का नाम चुनना है। फिर अपने ब्लॉक, ग्राम पंचायत और राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करके EPDS Bihar राशन कार्ड नई सूची चेक कर सकते हो।

पीडीएस बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़ें ?

पीडीएस बिहार राशन कार्ड में अपना जोड़ने के लिए सबसे पहले निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर और सभी जरुरी दस्तावेज लगाकर कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन की जाँच उपरांत पात्र पाए जाने पर आपका नाम पीडीएस बिहार की राशन कार्ड में शामिल हो जायेगा।

पीडीएस बिहार में नाम जुड़वाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

1. आधार कार्ड
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. आय प्रमाण पत्र
4. पैन कार्ड
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. वोटर आईडी कार्ड

EPDS Status Check कैसे करें ?

epds status check करने के लिए epds.bihar.gov.in को ओपन करें। इसके बाद awedan Status विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना जिला, अनुमंडल और RTPS संख्या एंटर करके सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद epds status स्क्रीन में दिखाई देगा।

epds bihar की राशन कार्ड की लिस्ट में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम नई epds bihar राशन कार्ड सूची में नहीं है, तब आपको निर्धारित फॉर्म को भरकर एवं निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ खाद्य विभाग में जमा कराना होगा। उसके बाद आपकी पात्रता के अनुसार आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में आ जायेगा।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े

epds.bihar.gov.in 2024 New List चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब बिहार के कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के घर बैठे पीडीएस राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

epds bihar की नई सूची में अपना नाम चेक करने की जानकरी सभी बिहार के निवासियों लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप राशन कार्ड की नई – नई अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें