Ration card haryana online apply 2024 : हरयाणा नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। राशन कार्ड हर राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं और भारतीय नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं जो बुनियादी वस्तुओं की खरीद नहीं कर सकते। राशन कार्ड के साथ, एक परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत रियायती दरों पर अनाज का लाभ उठा सकता है। हरियाणा सरकार के अधीन खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग एक परिवार में सदस्यों की आय और संख्या के आधार पर विभिन्न राशन कार्ड जारी करता है। आप पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक भी कर सकते है।
राशन कार्ड देश के सभी नागरिकों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है। लेकिन गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसकी मदद से गरीब व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के लिए कम कीमत पर राशन खरीद सकता है। इसके अलावा, राशन कार्ड कई जगहों पर भी उपयोगी होते हैं- जैसे कि गैस का नया कनेक्शन लेना या बैंक से खाता खुलवाना। राशन कार्ड भी एक एड्रेस प्रूफ है। चलिए अब हम आपको बताते है कि haryana new ration card के लिए online apply कैसे करते है ?
Haryana Ration Card के कितने प्रकार होते है ?
- APL (गरीबी रेखा से ऊपर)
- CBPL (गरीबी रेखा से नीचे का केंद्र)
- AAY (अंत्योदय अन्न योजना)
- OPH (अन्य प्राथमिकता घरेलू)
ऊपर के Points में हमने आपको Haryana Ration Card के प्रकार बता दिए है, चलिए अब आपको हम बताते है कि इसके लिए कौन से Documents की आवश्यकता होती है।
Haryana Ration Card के लिए आवश्यक Documents क्या है ?
राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको नीचे दिए गए दस्तावेज जमा करने होंगे –
- हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर
- आधार कार्ड
- गैस कनेक्शन
- पिछले बिजली बिल की कॉपी
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
Ration Card Haryana Online Apply 2024 कैसे करे ?
यदि आप एक आवेदक है तो सबसे पहले आपको Food Civil Supplies & Consumer Affairs Departments Government of Haryana की Official Website पर जाना होगा ।
आप चाहे तो https://epos.haryanafood.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है। जैसे ही आप link पर क्लिक करोगे आपके सामने इस website का होमपेज खुल जाएगा। आप नीचे की Image देख सकते है।
जैसे ही आप Homepage पर आ जाते है तो फिर उसके बाद आपको online ration card का ऑप्शन दिखाई देगा। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको उस पर क्लिक करना है। आप नीचे की image देख सकते है।
Online Ration Card ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने Saral Haryana Portal का होम पेज खुल जायेगा। इस पोर्टल पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा आपको इस लॉगिन फॉर्म में नीचे Registration Here का Option दिखाई देगा। आप नीचे की image देख सकते है।
आपको Registration here पर क्लिक करना होगा। उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर आगे का पेज खुल जायेगा जिस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा । आप नीचे की image देख सकते है।
अब आपको इस पेज पर पूरी जानकारी भर देना है। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद सरल हरयाणा पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करने के बाद आपको ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प को सेलेक्ट करें और पूरी जानकारी के साथ अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
Ration card haryana online apply 2024 कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा कर सकता है। अगर आवेदन करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
हरियाणा राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी हमारे सभी हरयाणा वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक एवं व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। लेटेस्ट अपडेट और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए गूगल पर myraioncard.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !
सर,मेरा नाम रेशमा देवी है। मैं फरीदाबाद में डबुआ कॉलोनी में c195 के मकान में रहती हूं। श्री मान जी, मेरा राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है आप से गुजारिश है कि आप मेरा राशन कार्ड बनवा दीजिए। आप की अति किरप्या होगी।
मेम, क्या आपने आवेदन जमा कर दिया है ?