WBPDS Application Status Check Online : वेस्ट बंगाल की राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। Ration Card List West Bengal में नाम नहीं पर अप्लाई किये होंगे। वेस्ट बंगाल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन नंबर मिलता है। जिसके द्वारा हम इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। और पता कर सकते है कि राशन कार्ड बना कि नहीं। या कब तक मिलेगा।
DEPT. OF FOOD AND SUPPLIES, GOVT. OF WEST BENGAL ने आधिकारिक वेब पोर्टल पर WBPDS Application Status check करने की सुविधा प्रदान किया है। लेकिन बहुत लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पाते। इस आर्टिकल में WBPDS Ration Card Status Check करने की पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया गया है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे स्टेटस चेक करने में आपको कोई परेशानी ना आये।
WBPDS Application Status Check Online कैसे करें ?
स्टेप-1 Food Department की वेबसाइट ओपन करें
WBPDS Application Status check करने के लिए DEPT. OF FOOD AND SUPPLIES, GOVT. OF WEST BENGAL की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए ये लिंक का उपयोग करें – Check Application Status
स्टेप-2 Form Type Select करें
वेस्ट बंगाल फ़ूड डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेब पोर्टल खुल जाने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने हेतु फॉर्म ओपन होगा। यहाँ सबसे पहले फॉर्म का टाइप सेलेक्ट करना है।
स्टेप-3 Application Number एंटर करें
फॉर्म टाइप सेलेक्ट करने के बाद राशन कार्ड एप्लीकेशन नंबर का अंतिम 8 अंक भरना है। एप्लीकेशन नंबर आवेदन करते के बाद आपको मिला होगा। इसके बाद Search ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-4 WBPDS Application Status Check करें
या आप सीधे 16 डिजिट का राशन कार्ड एप्लीकेशन नंबर एंटर करें। इसके बाद Search ऑप्शन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर WBPDS Application Status Show हो जायेगा।
इस तरह आप ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है। ध्यान रखें कि इसके लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर होना आवश्यक है। तभी आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर पाएंगे।
पश्चिम बंगाल के जिलों की लिस्ट जहाँ का राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है –
Alipurduar (अलीपुरद्रार) | Jhargram (झाड़ग्राम) |
Bankura (बाँकुड़ा) | Kolkata (कोलकाता) |
Paschim Bardhaman (पश्चिमी वर्धमान) | Kalimpong (कलिम्पोग) |
Purba Bardhaman () | Malda (मालदह) |
Birbhum (बीरभूम) | Paschim Medinipur (पश्चिम मेदिनीपुर) |
Cooch Behar (कूचबिहार) | Purba Medinipur (पूर्व मेदिनीपुर) |
Darjeeling (दार्जिलिंग) | Murshidabad (मुर्शिदाबाद) |
Uttar Dinajpur (उत्तर दिनाजपुर) | Nadia (नादिया) |
Dakshin Dinajpur (दक्षिण दिनाजपुर) | Uttar 24 Pargana (उत्तर 24 परगना) |
Hooghly (हुगली) | Dakshin 24 Pargana (दक्षिण 24 परगना) |
Howrah (हावङा) | Purulia (पुरूलिया) |
Jalpaiguri (जलपाईगुङी) | – |
Ration Card Status Check Online West Bengal
Digital ration card wbpds application status check करने के लिए DEPT. OF FOOD AND SUPPLIES, GOVT. OF WEST BENGAL की ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन करना है।
इसके बाद acknowledgement number या application number के द्वारा सभी तरह के एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकेंगे। इसके लिए बस आपको Form Type ऑप्शन में आपके द्वारा जमा किये गए फॉर्म को सेलेक्ट करना है।
इसके अलावा नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम सर्च कर भी सकते है। जिससे आप जान सकते है कि आपके आवेदन करने बाद आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में आ गया है या नहीं। चलिए इसके बारे में भी जानते है।
www.wbpds.gov.in New Ration Card Search
राशन कार्ड सर्च करने के लिए वेस्ट बंगाल फ़ूड डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करना है। वेब पोर्टल में जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करें – wbpds.wb.gov.in
जैसे ही वेब पोर्टल ओपन हो जाए मेनू में E-CITIZEN का ऑप्शन मिलेगा। इसी ऑप्शन के नीचे Search Your Digital Ration Card Details का विकल्प मिलेगा। राशन कार्ड सर्च करने के लिए इसी ऑप्शन को चुनें।
इसके बाद नाम या राशन कार्ड नंबर से सर्च कर सकते हो। इसके लिए अपना जिला, ब्लॉक। ग्राम पंचायत/वार्ड सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने नाम को सर्च करें। जैसे – RAMGOPAL नाम है तब RAM लिखकर सर्च करें।
इस तरह ऑनलाइन www.wbpds.gov.in वेब पोर्टल पर New Ration Card Search कर सकते है। अगर राशन कार्ड से सम्बंधित आपकी कोई समस्या या शिकायत हो तब आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज भी कर सकते है।
WBPDS Ration Card Complaint Online
राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए wbpds.wb.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें। फिर Grievance ऑप्शन में Lodge Your Complaint ऑप्शन को चुनें।
अब राशन कार्ड से सम्बंधित समस्या या शिकायत हेतु एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहाँ अपनी समस्या से सम्बंधित सभी डिटेल ध्यान से भरें। साथ ही समस्या या शिकायत से समबन्धित डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें।
सामान्य प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 01 राशन कार्ड लिस्ट वेस्ट बंगाल ऑनलाइन चेक कैसे करना है ?
राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए WBPDS की आधिकारिक वेबसाइट wbpds.gov.in पर जाना है। इसके बाद NFSA Reports ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला, ब्लॉक/तहसील एवं FPS सेलेक्ट करके पूरी लिस्ट चेक कर सकते है।
प्रश्न 02 WBPDS राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करते है ?
राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की सुविधा wbpds की ऑफिसियल वेब पोर्टल में उपलब्ध है। आप राशन कार्ड एप्लीकेशन नंबर के द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकेंगे।
प्रश्न 03 वेस्ट बंगाल राशन कार्ड सर्च कैसे कर सकते है ?
अगर आपको अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में सर्च करना है तब आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करना है। फिर Search Your Digital Ration Card Details ऑप्शन के द्वारा राशन कार्ड सर्च कर सकते है।
प्रश्न 04 राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत कैसे कर सकते है ?
अगर राशन कार्ड से सम्बंधित आपकी किसी भी प्रकार की शिकायत हो तब ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हो। इसके लिए wbpds की वेब पोर्टल ओपन करके Lodge Your Complaint ऑप्शन को चुनें।
इसे पढ़ें – Ration Card List West Bengal | डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट वेस्ट बंगाल
सारांश –
WBPDS check application status Online कैसे करना है इसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आप घर बैठे WBPDS Application Status ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। फ्रेंड्स, WBPDS Ration Card Status Check Online में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
WBPDS Application Status चेक करने की जानकारी हमारे सभी वेस्ट बंगाल के निवासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए आप इस आर्टिकल को उन्हें शेयर जरूर करें। जिससे वे भी राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकें। Thank You !
Hamane rasan apane gdar se bagal liya rasan card me Naam cat gaya