बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें : जिसके पास राशन कार्ड है, उन्हें काफी कम दाम में राशन दुकान से राशन मिल जाता है। इसके अलावा राशन कार्ड धारक को और भी कई फायदें मिलते है। जैसे – फ्री राशन। इन सभी सुविधाओं का लाभ तभी मिलेगा जब आपका नाम राशन कार्ड में हो। अगर आपने नई राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या आप जानना चाहते है कि आपका नाम राशन कार्ड सूची में है या नहीं तो बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार ने ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है, कि बिहार की राशन कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

स्टेप-1 ई पीडीएस बिहार वेब पोर्टल में जाइये

बिहार की राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में epds.bihar.gov.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिंक भी दे रहे है। इसके द्वारा सीधे ई पीडीएस वेब पोर्टल पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 RCMS Report विकल्प को चुनें

जैसे ही खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए, स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना है, इसलिए यहाँ RCMS Report विकल्प को सेलेक्ट करेंगे। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

bihar-ration-card-naam-dekhe

स्टेप-3 अपने जिला का नाम चुनें

राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है। यहाँ लिस्ट में अपने जिला का नाम चुनें और Show बटन को सेलेक्ट कीजिये।

bihar-ration-card-naam-dekhe

स्टेप-4 ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड चुनें

अगले स्टेप में आपको ग्रामीण (Rural) एवं शहरी (Urban) का विकल्प मिलेगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो यहाँ Rural को सेलेक्ट करें। अगर आप शहरी क्षेत्र से है तब Urban चुनें।

bihar-ration-card-naam-dekhe

स्टेप-5 अपने ब्लॉक का नाम चुनें

अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है।

bihar-ration-card-naam-dekhe

स्टेप-6 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट आएगा। इसमें आपको अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।

bihar-ration-card-naam-dekhe

स्टेप-7 अपने गाँव का नाम चुनें

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी आश्रित गांव की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपने गांव का नाम सेलेक्ट करना है।

bihar-ration-card-naam-dekhe

स्टेप-8 राशन कार्ड में अपना नाम देखें

जैसे ही अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, उस गांव की राशन कार्ड सूची खुल जाएगी। यहाँ राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड धारक का नाम दिया रहेगा। इस राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो।

bihar-ration-card-naam-dekhe

सारांश -:

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले epds.bihar.gov.in वेब पोर्टल में जाना है और RCMS Report ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है। फिर ग्रामीण या शहरी राशन कार्ड चुनना है। इसी तरह ब्लॉक का नाम, पंचायत का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करते जाना है। जैसे ही गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड सूची खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते है।

राशन कार्ड बनाने के नए नियम

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें 

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब बिहार के कोई भी निवासी घर बैठे ऑनलाइन अपना नाम चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

बिहार राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने की जानकारी सभी बिहार के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। अगर आप राशन कार्ड के बारे नई – नई एवं लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

1 thought on “बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें