बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करें 2023 band ration card kaise chalu karen : राशन कार्ड योजना का लाभ देने के लिए व्यापक स्तर पर राशन कार्ड जारी किया जाता है। लेकिन समय – समय पर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी होती है, जिससे फर्जी राशन कार्ड पर लगाम लगाया जा सकें। कई बार राशन कार्ड अपडेट करने के लिए दस्तावेज मंगाये जाते है। लेकिन बहुत लोग इसे जमा नहीं कर पाते इससे उनका राशन कार्ड बंद हो जाता है। अगर किसी वजह से आपका राशन कार्ड भी बंद हो गया तो राशन कार्ड चालू करने के लिए क्या करना पड़ेगा यहाँ इसी की जानकारी देंगे।
खाद्य विभाग (NFSA) द्वारा जारी राशन कार्ड केवल उन्ही हितग्राहियों को मिलना चाहिए जो पात्र है। लेकिन बहुत लोग फर्जी तरीके से राशन कार्ड प्राप्त कर लेते है। लेकिन जब वेरिफिकेशन किया जाता है, तब वे पकड़ में आ जाते है। ऐसे सभी राशन कार्ड को खाद्य विभाग बंद कर देता है। जिससे राशन दुकान से उन्हें राशन मिलना बंद हो जाता है। लेकिन अगर आपका राशन कार्ड गलती से बंद कर दिया गया है, तो आप आवेदन देकर उसे चालू करवा सकते है।
अगर आप पात्र है और इससे सम्बंधित आपके पास सभी दस्तावेज मौजूद है, तब आप अपने बंद हुए राशन कार्ड को फिर से चालु करवा सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता और परेशान हो जाते है। इसलिए यहाँ हमने स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बता रहे है कि बंद राशन कार्ड को कैसे चालू करें ?
बंद राशन कार्ड को कैसे चालू करें ?
- बंद राशन कार्ड को चालू करने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड को चालू करने के लिए एप्लीकेशन देना पड़ेगा।
- आप यहाँ से राशन कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ में प्राप्त कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
- एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसमें दिए गए जानकारी को ध्यान से भरें।
- आवेदन फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। जैसे – राशन कार्ड नंबर, आवेदक का नाम, आधार नंबर आदि।
- एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद निर्धारित सभी स्थान पर हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएं।
- फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, फोटोग्राफ, आदि की फोटोकॉपी अटैच करें।
- फॉर्म पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसे राशन दुकान या सम्बंधित खाद्य विभाग में जमा करें।
- आपके आवेदन की जाँच उपरांत सही पाए जाने पर आपका राशन कार्ड फिर से चालू हो जायेगा।
- इसके सम्बन्ध में आप अपने राशन दुकान में या ग्राम पंचायत या नगर पंचायत कार्यालय में भी पूछ सकते है।
राशन कार्ड क्यों बंद हो रहा है ?
ऐसा देखने में आया है कि बहुत लोगों का राशन कार्ड बंद हो जाता है। ऐसे में ये सवाल आता है कि आखिर ये राशन कार्ड क्यों बंद हो रहा है ? इसके कई कारण हो सकते है। चलिए नीचे पॉइंट में आपको राशन कार्ड के बंद होने का कुछ मुख्य कारण बताते है –
- कई लोग परिवार के सभी मेंबर का राशन कार्ड नंबर आपूर्ति विभाग को उपलब्ध नहीं कराते। ऐसे में अधूरे दस्तावेज की वजह से राशन कार्ड आटोमेटिक बंद हो जाता है।
- कई लोग अपात्र होने बावजूद फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लेते है। अगर ऐसे लोग जाँच में पकड़ आ जाते है, तब इनका राशन कार्ड बंद हो जाता है।
- कई लोगों के पास पक्का मकान, गाड़ी, सरकारी नौकरी होने के बाद भी राशन कार्ड प्राप्त कर लेते है। ऐसे व्यक्ति का कार्ड कभी भी बंद कर दिया जाता है।
- जब भी राशन कार्ड का नवीनीकरण किया प्रक्रिया होता है, कई लोग नवीनीकरण का फॉर्म नहीं भरते और ना ही दस्तावेज जमा करते है। ऐसे में राशन कार्ड बंद हो जाता है।
- कई लोग जिस राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है, फिर भी उस राशन कार्ड के लिए आवेदन करके राशन कार्ड प्राप्त कर लेते है। जैसे – जो लोग बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं होते भी बीपीएल राशन कार्ड बनवा लेते है। लेकिन जाँच में पता चलने के बाद फ़ौरन उनका राशन कार्ड बंद हो जाता है।
ध्यान दें कि अगर आपका राशन कार्ड किसी अधूरे दस्तावेज की कमी के वजह से बंद हुआ है, तब खाद्य विभाग में दस्तावेज जमा करने के उपरान्त राशन कार्ड चालू हो जायेगा। लेकिन अगर आप अपात्र है और फर्जी तरीके से राशन कार्ड प्राप्त किये थे, ऐसे में आपका राशन कार्ड चालु नहीं हो सकता।
सारांश –
बंद राशन कार्ड को चालू करने के लिए खाद्य विभाग को एप्लीकेशन लिखें। एप्लीकेशन में राशन कार्ड धारक की जानकारी और राशन कार्ड के लिए पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट अटैच होना चाहिए। फिर तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत और पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट को चेक करने के बाद आपका राशन कार्ड चालू हो जायेगा।
राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े
1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड बंद होने पर चालू करने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड बंद होने का कारण पता करें। जैसे – वेरिफिकेशन में डॉक्यूमेंट नहीं जमा करते तब बिना वेरिफिकेशन के राशन कार्ड बंद हो जाता है। ऐसे में सभी जरुरी डॉक्यूमेंट खाद्य विभाग में जमा करें। फिर आपका राशन कार्ड फिर से चालू हो जायेगा।
राशन कार्ड बंद हो जाये तब आप आवेदन देकर फिर से नया राशन कार्ड बनवा सकते है। लेकिन इसके लिए आप राशन कार्ड के लिए पात्रता रखते हो। क्योंकि अगर अपात्र होने के कारण आपका राशन कार्ड बंद हुआ होगा तब आपका नया राशन कार्ड नहीं बनेगा।
राशन कार्ड चालू करने के लिए एप्लीकेशन सादे कागज में लिख सकते है। इसके लिए प्रिंटेड फॉर्म का भी उपयोग कर सकते है। एप्लीकेशन में राशन कार्ड बंद होने की सूचना और राशन कार्ड धारक की सभी डिटेल्स लिखें। फिर पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट एप्लीकेशन के साथ अटैच करके जमा कर दें।
बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब किसी हितग्राही का राशन कार्ड बंद हो जाने पर उसे चालु करवा पायेगा। अगर राशन कार्ड करवाने में आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
बंद राशन कार्ड को चालू करने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इससे काफी लोगों को मदद मिलेगी। राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई अपडेट एवं उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
सर मेरा लासन काड्र कोरना मे बंद हो गया है में तहसीलदार मैं अर्जी लगाई है पर वहां बोलते हैं की नया कोटा आनेके बाद तुमारा राशनकार्ड किंग चालु करें गे पर नो महीने हो गए ये है
सर आप इसे पढ़ें – बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं
Mera ration card band Ho Gaya ise chalu karo
सर आप इसे पढ़ें – बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं
Card active hai pata nahi con sse vibag ki deri hai
Mera ration card band hai ese kese cahlu kre
सर आप इसे पढ़ें – बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं
Sir rashn card banay 8 mahine ho gaya rasan nahi mil raha rc n. chalu nahi Hua kya kare
मेरा राशन कार्ड बंद हो गया हैइसको कैसे चालू किया जाए
Mera ration card band ho gaya hai
Kripya Karen ki chalu ho jaayep
Mera ration card chalu nahin hai band Ho Gaya to kya karna padega
आप चालू करवाने के लिए आवेदन जमा करें।
Mera ration card chalu karo
Mera ration card band hai kripya Karke Mera ration chalu Karen ration card Bane Hue 2 Sal Ho Gaye
सर, क्या आपने खाद्य विभाग में आवेदन दिया है ?
Mera rashan card band ho gaya hai,kripaya batlayiye use phir se shuroo kaise karen.
सर, यहाँ हमने इसी की जानकारी दिए है, प्लीज आप पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Mera rasam card salu kare
sir mera rasan card q band ho gaya kaise malum parega . mujhe jaankari de
सर आप इसे पढ़ें – बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं
मेरी उम्र 49 मुझे गैहुं मिलते थे मगर बंद हुऐ 4साल हो गये जबकी मे मकान फ्रबिकेशन मे लोहे का काम करता हूं जो परिवार के लिऐ पुरा नही होता दो तीन वर्षो से तो नही है मजदुर डायरी नही है.गैंहुं कैसे चालु कराऐःपेन कार्ड है बिना टेक्स के रिटर्न भरता हुं
सर आप इसे पढ़ें – राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें