गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2024

गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2024 garibi rekha rashan card kaise banaye : खाद्य विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले राशन कार्ड में गरीबी रेखा का राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि ये कार्ड ऐसे परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है। ये परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते है इसलिए इन्हे सबसे कम दाम में राशन उपलब्ध कराया जाता है। अगर आप पात्र है तो आप भी गरीबी रेखा राशन कार्ड बनवा सकते है। चलिए यहाँ हम इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से आपको बताते है।

खाद्य विभाग ने अलग – अलग राशन कार्ड के लिए अलग – अलग पात्रता निर्धारित किये है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी और आवेदन करने की प्रक्रिया मालूम नहीं होने के कारण राशन कार्ड बनवाने में परेशानी आती है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप और बहुत ही आसान भाषा में बता रहे है कि गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनाये ? इसकी पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इसे पूरा और ध्यान से पढ़िए।

garibi-rekha-ration-card-kaise-banaye

गरीबी रेखा राशन कार्ड ऐसे बनाये

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि सभी को गरीबी रेखा राशन कार्ड जारी नहीं किये जाते है। इसके लिए आपका नाम बीपीएल लिस्ट में होना जरुरी है। अगर आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक करना चाहते है तब यहाँ से चेक कर सकते है – बीपीएल सूची में नाम देखें अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तब नीचे बताये गए प्रक्रिया के अनुसार garibi rekha ration card बनवा सकते है –

  • सबसे पहले आपको गरीबी रेखा राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करना होगा। आप यहाँ से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
  • राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद इसे ध्यान से भरें। जैसे – आवेदक का नाम, पूरा पता, सदस्यों का विवरण आदि। राशन कार्ड भरने की प्रक्रिया विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़ें – राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद इसमें निर्धारित सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाना है। अनिवार्य दस्तावेज की लिस्ट नीचे बताया गया है।
  • फॉर्म पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद इसे खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा करें। आप खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित केंद्र जैसे – राशन दुकान में भी जमा सकते है।
  • अगर आप गरीबी रेखा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) में संपर्क करें।
  • आपके आवेदन फॉर्म एवं जमा किये गए दस्तावेज की जाँच के उपरांत आपको गरीबी रेखा राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।
  • आप अपने आवेदन का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़ें – राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

गरीबी रेखा राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको हमने पहले ही बताया है कि जो पात्र होंगे सिर्फ उन्ही का गरीबी रेखा राशन कार्ड बनेगा। इसके लिए आपको निर्धारित सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसमें आवेदक का तीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण एवं आयु का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। नीचे लिस्ट में हमने मान्य सभी दस्तावेज की जानकारी बताया है –

व्यक्तिगत पहचान के लिए मान्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • पैन कार्ड।
  • मार्कशीट।

पता प्रमाणित करने के लिए मान्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • मुखिया के नाम पर वर्तमान की बिजली बिल।
  • टेलीफोन बिल जो हाल ही में जारी किए गए हों।
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।

आयु प्रमाणित करने के लिए मान्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • जन्म प्रमाणपत्र।
  • पैन कार्ड।
  • 10 वीं की मार्कशीट।

गरीबी रेखा राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है ?

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को ये कार्ड जारी किये जाते है। ये कार्ड सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदान किया जाता है। गरीबी रेखा राशन कार्ड पर प्रतिमाह प्रति परिवार 10, 20 या 35 किलोग्राम राशन मिलता है। क्योंकि राशन की मात्रा एवं इसकी कीमत राज्य सरकारें तय करती है, इसलिए अलग – अलग राज्यों में प्रतिमाह राशन की मात्रा अलग – अलग हो सकती है।

सारांश –

गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म प्राप्त करें। ये आवेदन फॉर्म आपको खाद्य विभाग में या ऑनलाइन pdf में मिल जायेगा। इसके बाद फॉर्म को भरें और जरुरी सभी डॉक्यूमेंट अटैच कर दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका गरीबी रेखा राशन कार्ड बन जायेगा।

राशन कार्ड बनाने के नए नियम

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें 

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

गरीबी रेखा राशन कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

गरीबी रेखा कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

गरीबी रेखा कार्ड बनाने के लिए खाद्य विभाग में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन करने के लिए राशन कार्ड अप्लाई फॉर्म प्राप्त कीजिये। फिर फॉर्म में सभी डिटेल्स को भरें। अब गरीबी रेखा राशन कार्ड हेतु पात्रता की सभी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटैच करके आवेदन को खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका गरीबी रेखा राशन कार्ड बन जायेगा।

गरीबी रेखा कार्ड के फायदे क्या है ?

गरीबी रेखा कार्ड के फायदे बहुत है। अगर आपके पास गरीबी रेखा राशन कार्ड है तो आपको अन्य की अपेक्षा बहुत कम कीमत में राशन मिलेगा। योजना के तहत फ्री राशन गरीबी रेखा कार्ड पर ही दिया जाता है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे – आवास योजना, पेंशन योजना आदि का लाभ पहले मिलेगा।

गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म प्राप्त करने के लिए खाद्य विभाग कार्यालय में जाइये। वहां आपको प्रिंटेड फॉर्म मिल जायेगा। इसके अलावा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से भी गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म pdf में डाउनलोड कर सकते है। फिर प्रिंट करके आवेदन को भरकर जमा कर सकते है।

गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति बिना कोई परेशानी के गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवा सकेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनाये, इसकी जानकारी सभी गरीब परिवारों के लिए उपयोगी है। इसलिए अगर आप इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक के माध्यम से शेयर करेंगे, तब काफी लोगों को मदद मिल सकती है। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित नई नई एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले चाहिए, तो गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें